यह किताब एक कहानी संग्रह है. किताब में छ: कहानियां हैं. हर कहानी अपने-आप में खास है, अलग है और बेहद दिलचस्प तरीके से लिखी गई है. किताब की पहली कहानी का नाम है, नगरवधुएं अखबार नहीं पढ़तीं. दूसरी कहानी का नाम है, दंगा भेजियो मेरे मौला और तिसरी कहानी में बिरहा गाने वाले एक लोक कलाकार का जिक्र है. तो देखिए वीडियो और जानिए इस खास किताब के बारे में.