पिछले दिनों प्रकाशित हुई इस किताब को भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ’ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत और पकिस्तानी खुफिया एजेंसी 'आईएसई’ के पूर्व प्रमुख ले. जनरल (सेवानेवृत) असद दुर्रानी ने वरिष्ठ पत्रकार आदित्य सिन्हा के साथ में मिलकर लिखा है. किताब का नाम है-द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूजन ऑफ पीस. किताब में कश्मीर, हाफिज सईद, 26/11 मुंबई हमला, कुलभूषण जाधव, सर्जिकल स्ट्राइक, ओसामा बिन लादेन को लेकर समझौता, भारत-पाकिस्तान संबंधों में अमेरिका और रूस की भूमिका और भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण वार्ता के आतंकवाद से खंडित होने को लेकर दुर्रानी और एस दुलत ने अपना-अपना पक्ष और आकलन सामने रखा है. किताब 'हापर कॉलिंस’ से प्रकाशित हुई है और इसकी कीमत 799 रूपया है. किताबों की बातें के इस ऐपिसोड में हम आपको इसी किताब के बारे में बता रहे हैं. देखिए वीडियो.