दिल्ली में साहित्य आजतक के दूसरे दिन गायक, अभिनेता और नेता मनोज तिवारी के भोजपुरी गीतकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. मनोज तिवारी ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि 21 साल से हम वनवास झेल रहे हैं. हम यानी भारतीय जनता पार्टी. दिल्ली में बीजेपी को आने नहीं दिया गया. अब देख लीजिए...दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. बसों की संख्या कम हो गई है. दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है. बच्चे ड्रग्स ले रहे हैं. मैं अभी 6 दिन पहले एक झुग्गी बस्ती में रुका था. मैंने उस मां से पूछा कि ये इलाका किसका क्षेत्र है...तो पता चला कि ये दिल्ली के डिप्टी सीएम का क्षेत्र है. वीडियो देखें.