साहित्य आज तक कार्यक्रम में प्रेम को पर्दे पर उतारने के महारथी निर्देशक आनंद एल राय ने शिरकत की. रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके आनंद एल राय ने 'आज का रांझणा' सेशन के दौरान नेहा बाथम से तमाम मुद्दों पर बातचीत की. कॉमर्शियल सिनेमा पर बातचीत के दौरान आनंद ने पूछा गया कि वह अच्छा बिजनेस करने वाली और कमाई करने वाली मसाला फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं.