scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व DCP नीरज कुमार ने बताया, उनकी किताब ‘खाकी फाइल्स’ में क्‍या है खास

पूर्व DCP नीरज कुमार ने बताया, उनकी किताब ‘खाकी फाइल्स’ में क्‍या है खास

साहित्य आजतक के सत्र ‘खाकी फाइल्स’ में पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर और लेखक नीरज कुमार ने अपनी नई किताब ‘खाकी फाइल्स’ के बारे में जानकारी दी. इस किताब में 9 केस स्टडीज लिखीं हैं. इससे पहले नीरज कुमार ने ‘डी ऑफ दाऊद’ किताब लिखी, जिसमें उन्होंने 11 केस स्टडीज के बारे में कहानियां लिखी थीं. पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने इन दोनों किताबों को लिखने के अनुभवों को आजकत साहित्य के मंच पर साझा किया. बता दें कि साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ साहित्य आजतक 2019 में साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति का जलसा 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चलेगा. साहित्य आजतक कार्यक्रम का आयोजन इस बार भी दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में किया गया है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement