ओडिशा की पहचान भगवान जगन्नाथ और रथयात्रा से जुड़ी हुई है. भगवान जगन्नाथ पर गहन अध्ययन कर चुके लेखक असित मोहंती, ओडिशा सरकार व केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके और चार दशकों से जगन्नाथ पर अध्ययनरत सुभाष पाणि और साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित लेखिका पारमिता शतपथी ने भगवान जगन्नाथ से जुड़ीं तमाम दिलचस्प परंपराओं के बारे में बात की. देखें वीडियो.