साहित्य आजतक 2019 के मंच पर बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती अनुपम खेर दर्शकों से रूबरू हुए. सेशन 'जिंदगी ने जो अन्जाने ही सिखाया मुझे' में अनुपम खेर ने अपनी शुरुआती जिंदगी बयान की. बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में तीन साल से बॉम्बे में रह रहा था मगर काम नहीं मिल रहा था. मैं रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोता था और दोस्तों के यहां खाता था. शूटिंग के 10 दिन पहले फिल्म से निकाल दिया गया था. बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित साहित्य आजतक का महाकुंभ 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चलेगा. वीडियो देखें.