साहित्य आजतक 2019 के एक सत्र ‘शब्दों के शोर’ में कवि-पत्रकार प्रताप सोमवंशी, कवि-पत्रकार संजय कुंदन, कवि-पत्रकार निधीश त्यागी और कवि आलोक यादव ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत प्रताप सोमवंशी के शेर और कविताओं से हुई. सोमवंशी ने कहा कि शब्दों का शोर ही कविताएं बनाता है. साथ ही चारों कवियों ने अपनी कविताएं और रचना दर्शकों के सामने प्रस्तुत की. वीडियो देखें.