scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक 2019: मुस्लिम-इसाईयों के पूर्वज‍ भी हिंदू: RSS प्रचारक आंबेकर

साहित्य आजतक 2019: मुस्लिम-इसाईयों के पूर्वज‍ भी हिंदू: RSS प्रचारक आंबेकर

डिया टुडे साहित्य आजतक के दूसरे दिन शनिवार को 'भारत, भविष्य और संघ' विषयक सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक सुनील आंबेकर ने शिरकत की.  इस दौरान उन्होंने आंबेकर ने हिंदू राष्ट्र की अवधारणा से लेकर हिंदू राष्ट्र और आरक्षण तक, खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम और इसाई भी यहीं के हैं. इतिहास में सभी का योगदान है. उन्होंने कहा कि इन सबके पूर्वज हिंदू थे.

Advertisement
Advertisement