साहित्य आजतक के मंच पर लेखक, प्रकाशक और पत्रकार एस. आनंद ने बताया कि ये किताब (गांजा-महुआ क्रॉनिकल्स) वेंकट रमन सिंह श्याम की कहानी पर है. ये गोंड कलाकार हैं. इनके परिवार में गोंड संस्कृति को आगे बढ़ाया गया. इस किताब में वेंकट के जीवन की हर कहानी है. एक बार मेरे ऑफिस में वेंकट आए और कहा कि आप जीवनी लिखते हैं. बाबा साहेब आंबेडकर की जीवनी लिखते हैं. मेरी भी लिखिए.