साहित्य आजतक 2019 में रविवार को कथाकार, नाटककार और अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक असगर वजाहत ने सत्र- 'गरजत- बरसतः असगर वजाहत' में शिरकत की. इस सत्र का संचालन आजतक डिजिटल के एग्जिक्यूटिव एडिटर पाणिनि आनंद ने किया. सेशन में लेखक असगर वजाहत ने अपनी कई कहानियां सुनाईं और देश में संवाद की जरूरत पर जोर दिया. असहर वजाहत कहते हैं कि आज गांधी और गोडसे के मानने वालों के बीच भी संवाद होने की जरूरत है. साथ ही लोगों के बीच संवाद के लिए समाज का संवेदनशील होना जरूरी है, और समाज को साहित्य, कलाएं और शिक्षा ही संवेदनशील बनाते हैं. असगर वजाहत से बातचीत का पूरा सत्र देखने लिए वीडियो देखें.