17.4: तस्कीन अहमद को नवीन-उल-हक़, आउट!! प्ले डाउन!! ये लीजिए जिस विकेट की तलाश थी अफगानी टीम को वो नवीन ने यहाँ ओअर दिला दी है!! तस्कीन अहम 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर निची रही और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| अफगानिस्तान जीत से अब बस 1 विकेट दूर है| 105/9 बांग्लादेश|
17.3: लिटन दास को नवीन-उल-हक़, एक रन और लेकर लिटन ने अपनी टीम को लक्ष्य के करीब कर दिया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 9 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है|
17.2: तस्कीन अहमद को नवीन-उल-हक़, एक और सिंगल!! तस्कीन अहमद यहाँ पर समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला| स्ट्राइक अब लिटन दास के पास होगी| 10 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है|
17.1: लिटन दास को नवीन-उल-हक़, सिंगल!! लिटन दास ने अब स्ट्राइक तस्कीन को दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर एक रन लिया| 11 गेंदों पर अब 11 रनों की दरकार है|
16.6: तस्कीन अहमद को गुलबदीन नैब, प्ले एंड मिस!! कैच की अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं हुए| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| अब 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| हार्ड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलने गएर और बीट हुए थे| कीपर के दस्तानों में गई थी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
16.5: तस्कीन अहमद को गुलबदीन नैब, टैप एंड रन का प्रयास लेकिन असफल हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 13 गेंद 12 रन की दरकार है|
16.4: लिटन दास को गुलबदीन नैब, सिंगल लेकर लक्ष्य के और नज़दीक गए हैं बल्लेबाज़| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
16.3: तस्कीन अहमद को गुलबदीन नैब, पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
16.2: लिटन दास को गुलबदीन नैब, सिंगल से इस बार काम चलाया है| इस बार सामने की तरफ आड़े बल्ले से पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
16.1: तस्कीन अहमद को गुलबदीन नैब, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
15.6: लिटन दास को नूर अहमद, नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ लिटन दास| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प्स को किस कर रही थी| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे डिफेंड करने गए थे और बीट हुए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| अंत में बल्लेबाज़ सुरक्षित पाए गए हैं|
15.5: लिटन दास को नूर अहमद, इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
15.4: लिटन दास को नूर अहमद, टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
15.3: लिटन दास को नूर अहमद, इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया| कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ है|
15.2: लिटन दास को नूर अहमद, चौका! इसी के साथ 50 रन लिटन दास का पूरा हो गया है यहाँ पर| अपनी टीम के लिए वन मैन आर्मी बने हुए हैं| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| मुकाबले पर पकड़ बना ली है बल्लेबाज़ ने अब|
15.1: लिटन दास को नूर अहमद, ओह!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| लो रही थी गेंद लेकिन सही समय पर बल्ले पर लग गई है|
19.6: राशिद खान को तंजीम हसन शाकिब, छक्का!! राशिद खान ने अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को इस शानदार गेंदबाजी वाली विकेट पर 115 रनों के एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया है!! अब आएगा इस रन चेज़ में मज़ा| जी हाँ आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर अपने अनोखे अंदाज़ में पॉवर के साथ फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
19.5: राशिद खान को तंजीम हसन शाकिब, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| ऐसे में बल्लेबाज़ ने रन लेना सही नहीं समझा|
19.4: करीम जनत को तंजीम हसन शाकिब, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर 1 रन निकाला| तेज़ बारिश के बीच मुकाबला जारी है और अम्पायर जल्द से जल्द इस पारी को समाप्त करवाना चाह रहे|
19.3: राशिद खान को तंजीम हसन शाकिब, सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर नो मेंस लैंड में गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| इस बीच बारिश भी तेज़ हो गई है|
19.2: राशिद खान को तंजीम हसन शाकिब, छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
19.1: करीम जनत को तंजीम हसन शाकिब, सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन तेज़ी से ले लिया|
18.6: राशिद खान को मुस्तफिजुर रहमान, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|
18.5: राशिद खान को मुस्तफिजुर रहमान, अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|
18.4: राशिद खान को मुस्तफिजुर रहमान, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.3: राशिद खान को मुस्तफिजुर रहमान, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2: करीम जनत को मुस्तफिजुर रहमान, लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
18.1: करीम जनत को मुस्तफिजुर रहमान, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.6: राशिद खान को तस्कीन अहमद, छक्का!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! राशिद खान ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.5: राशिद खान को तस्कीन अहमद, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.4: मोहम्मद नबी को तस्कीन अहमद, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट अफगानिस्तान की टीम ने गंवा दिया है यहाँ पर!! तस्कीन अहमद के हाथ लगी पहली विकेट!! मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर को लगकर सीधा मिड ऑफ की ओर हवा में गई| ऐसे में फील्डर नजमुल हुसैन शान्तो ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 93/5 अफगानिस्तान|
17.3: मोहम्मद नबी को तस्कीन अहमद, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
17.2: मोहम्मद नबी को तस्कीन अहमद, शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
17.1: मोहम्मद नबी को तस्कीन अहमद, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.5: मुस्तफिजुर रहमान को नवीन-उल-हक़, आउट!! एलबीडब्ल्यू!! नवीन-उल-हक़ यु ब्यूटी!! अफगानिस्तान विजयी| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है| ग्रुप-1 से अब भारत के साथ अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है| ख़ुशी के आंसू हर तरफ बहते हुए दिखिया दे रहे हैं| जी हाँ 8 रनों से यहाँ पर जीत गई है राशिद खान की सेना| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटने लगे| ऐसे में पूरी अफगानिस्तान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|