19.6: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अफगानिस्तान की पारी हुई समाप्त!! भारत ने आसानी से अफगानिस्तान टीम को 47 रनों से शिकस्त दे दी है!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट!! नूर अहमद 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का निचला भाग लेकर गेंद कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर रोहित शर्मा ने आसान सा कैच पकड़ा| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.6: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
19.6: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.5: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, एक और बार बल्लेबाज़ गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके और पूरी तरह से बीट हो गए| बॉल गई सीधा कीपर के हाथों में जहाँ से रन नहीं मिल सका|
19.4: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, छक्का!! नूर अहमद के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
19.3: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
19.2: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| जोर से बल्ला घुमाया और चकमा खा गए|
19.1: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
18.6: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल थाई पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर लेग बाई के रूप में एक रन लिया|
18.5: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.4: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, एक और डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
18.3: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
18.2: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.1: नूर अहमद को जसप्रीत बुमराह, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.6: फजलहक फारूकी को अर्शदीप सिंह, चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हैट्रिक पर थे अर्शदीप लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर के बाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
17.5: नवीन-उल-हक़ को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अर्शदीप सिंह| दो गेंद दो विकेट| अब हैट्रिक पर हैं अर्शदीप| नवीन-उल-हक़ आये और पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| गोल्डन डक नवीन के खाते में दर्ज हुआ| शॉर्ट बॉल बाउंसर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से उसे घसीटा और पुल शॉट लगाने गए| उछाल को परख नहीं पाए और बल्ले के उपरी भाग को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हवा में गई गेंद जिसे कीपर पन्त ने कॉल करते हुए लपक लिया| 121/9 अफगानिस्तान|
17.4: राशिद खान को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! इस बार अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर हवा में गई गेंद| इसी बीच फील्डर रवींद्र जडेजा ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 121/8 अफगानिस्तान|
17.4: राशिद खान को अर्शदीप सिंह, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.2: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.1: नूर अहमद को अर्शदीप सिंह, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
19.6: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, आउट!! रन आउट!!! आखिरी गेंद पर रन आउट हुए अक्षर| 181 रनों पर भारत की पारी हुई समाप्त यानी अब अफगानिस्तान के सामने इस धीमी विकेट पर 182 रनों का लक्ष्य होगा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| अक्षर ने उसपर बल्ला घुमाया और बीट हुए| कीपर के पास गई गेंद जिसके बाद बल्लेबाज़ बाई का रन भागे| इस बीच कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज का थ्रो गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ के पास आया और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स उड़ाते हुए अक्षर को रन आउट कर दिया|
19.6: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
19.5: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, चौका!!! चीकी शॉट!! अक्षर ने चतुराई दिखाई है यहाँ पर| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
19.4: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, दुग्गी!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| इस बार सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और दो रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया है|
19.3: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, चौका!!! सोची समझी गेंद वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर| अक्षर ने ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| बहुमूल्य अक्षर भारत के बल्ले से आती हुई|
19.2: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, एक और वाइड यॉर्कर!! इस बार लो फुल टॉस बनाया और कवर्स की दिशा में शॉट खेला| फील्डर जबतक गेंद पर आते तब तक बल्लेबाजों ने दो रन हासिल कर लिया है|
19.1: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, एक और बार वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे शफल करते हुए शॉट खेलना चाहा लेकिन बल्ले के नीचे से गई इस वजह से वाइड नहीं दी गई|
19.1: अक्षर पटेल को नवीन-उल-हक़, वाइड! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
18.6: अर्शदीप सिंह को फजलहक फारूकी, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
18.5: अर्शदीप सिंह को फजलहक फारूकी, दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|
18.4: रवींद्र जडेजा को फजलहक फारूकी, आउट!! कैच आउट!! कॉट गुलबदीन नैब बोल्ड फजलहक फारूकी| एक और विकेट का पतन हुआ| जड्डू की 7 रनों की छोटी सी पारी का हुआ अंत| फजलहक फारूकी के नाम तीसरी सफलता दर्ज हुई| स्लोवर बाउंसर ने कर दिया कमाल| उछाल के नीचे आकर उसे ऑफ़ साइड पर शॉट लगाने गए| नीचे रखने की सोच थी इस वजह से सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे| अगर ऊपर से मारने का इरादा करते हुए निकल जाती गेंद| ड्रेसिंग रूम में विराट और रोहित दोनों जड्डू के इस शॉट से निराश दिखे हैं| 165/7 भारत|
18.3: रवींद्र जडेजा को फजलहक फारूकी, चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| स्क्वायर लेग और मिड विकेट के बीच से बराबर गैप ढूंडा और फील्डर को चकमा देते हुए निकल गई गेंद|
18.2: रवींद्र जडेजा को फजलहक फारूकी, इस बार आगे आकर शॉट खेलने गए लेकिन जड़ में डाली गई गेंद की वजह से शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं हुआ|
18.1: रवींद्र जडेजा को फजलहक फारूकी, दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| बढ़िया रनिंग जड्डू और अक्षर के बीच|
17.6: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, आउट!! कैच आउट!! हार्दिक पंड्या 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! नवीन-उल-हक़ के हाथ लगी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 159/6 भारत|
17.5: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए हार्दिक| मिसिंग लेग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया है| एंगल से अंदर की तरफ आती गेंद को लेग साइड पर फिर से हीव शॉट लगाने गए| इस बार गति से चकमा खाए हार्दिक| बल्ले को मिस करने के बाद पैड्स को जाकर लगी थी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को मिस कर रही थी गेंद|
17.4: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, छक्का!! हार्दिक ऑन फायर!! 98 मीटर लम्बा सिक्स!! शॉट नहीं ये रॉकेट है छह से भरा बल्लेबाज़ हार्दिक का पॉकेट है| इस बार मिडिल स्टम्प पर डाली गई स्लोवर गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए मैक्सिमम हासिल किया|
17.4: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, वाइड!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बल्लेबाज़ से काफी दूर थी जिसकी वजह से इसे वाइड करार दिया गया|
17.3: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, डॉट बॉल!! इस बार हार्दिक ने स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हो सका|
17.2: रवींद्र जडेजा को नवीन-उल-हक़, पहली ही गेंद पर सिंगल के साथ जड्डू ने खोला अपना खाता|इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खींचकर स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
17.1: हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक़, सिंगल से इस बार काम चलाया है| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|