45.1: हशमतुल्लाह शाहिदी को दुशमंथा चमीरा, एक रन!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
44.6: हशमतुल्लाह शाहिदी को कसुन राजिता, सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया| अफगानिस्तान अब जीत से बस 2 रन दूर है|
44.5: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कसुन राजिता, एक बार फिर से पुल शॉट लगाकर ओमरज़ाई ने एक रन हासिल किया|
44.4: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कसुन राजिता, चौका!!! ओमरज़ाई के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 4 रन चाहिए|
44.3: हशमतुल्लाह शाहिदी को कसुन राजिता, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
44.2: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कसुन राजिता, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
44.1: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कसुन राजिता, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं अ सका|
43.6: हशमतुल्लाह शाहिदी को दुशमंथा चमीरा, डॉट गेंद इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 10 रनों की दरकार है|
43.5: हशमतुल्लाह शाहिदी को दुशमंथा चमीरा, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
43.4: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को दुशमंथा चमीरा, सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
43.3: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को दुशमंथा चमीरा, चौका! इसी के साथ 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई| अब जीत से महज़ 11 रन दूर अफगानिस्तान| छोटी लेंथ की गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
43.2: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को दुशमंथा चमीरा, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|
43.1: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को दुशमंथा चमीरा, चौका!!! इस बार बाहरी किनारा लगा और बाउंड्री मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
49.4: दिलशान मदुशंका को नवीन-उल-हक़, आउट!! रन आउट!! साथ में वाइड का एक रन भी आया| इसी के साथ 241 रनों पर श्रीलंका की पारी का हुआ अंत| अफगानिस्तान के सामने अब 242 रनों का लक्ष्य रखा गया है| लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर की तरफ गई| बाई का रन भागना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन कीपर ने उसपर डायरेक्ट हिट लगाया और रजिता क्रीज़ से काफी बाहर रह गए|
49.3: दिलशान मदुशंका को नवीन-उल-हक़, रन आउट का मौका लेकिन चूक गए नवीन| अगर ये थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह जाते| गेंदबाज़ खुद से काफी निराश दिखे| जड़ की गेंद को सामने की तेरफ खेलकर रन भागे थे| बोलर ने उसे रोका और थ्रो कर दिया जो विकटों से नहीं लगा|
49.2: कसुन राजिता को नवीन-उल-हक़, बढ़िया यॉर्कर एक बार फिर से डाली| बल्लेबाज़ ने उसपर खोदकर लेग साइड की तरफ मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
49.1: कसुन राजिता को नवीन-उल-हक़, बेहतरीन यॉर्कर गेंद| प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
48.6: दिलशान मदुशंका को फजलहक फारूकी, डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल और सस्ते ओवर की समाप्ति| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन का मौका नहीं बन पाया|
48.5: दिलशान मदुशंका को फजलहक फारूकी, एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन का मौका नहीं बन सका|
48.4: दिलशान मदुशंका को फजलहक फारूकी, डॉट बॉल!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| रन का मौका नहीं बन पाया|
48.3: एंजेलो मैथ्यूज को फजलहक फारूकी, आउट!! कैच आउट!!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड फजलहक फारूकी| 23 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज भी अब पवेलियन लौट गए| फजलहक फारूकी को मिली उनकी चौथी सफलता| मिडिल स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर तो आई लेकिन जितनी दूरी चाहिए थी वो नहीं मिल पाई| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ठीक आगे नबी ने एक शानदार जज कैच पकड़ा| 239/9 श्रीलंका|
48.2: कसुन राजिता को फजलहक फारूकी, पैड्स पर डाली गई फुल गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
48.1: कसुन राजिता को फजलहक फारूकी, प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
47.6: एंजेलो मैथ्यूज को नवीन-उल-हक़, चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने का इलाका खाली था और उसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ ने हीव शॉट लगाया और गैप से चार रन बटोर लिया| 238/8 श्रीलंका|
47.5: कसुन राजिता को नवीन-उल-हक़, विकेट लाइन पर डाली गई स्लोवर बॉल!! बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल कर लिया| सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
47.4: कसुन राजिता को नवीन-उल-हक़, इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
47.3: कसुन राजिता को नवीन-उल-हक़, दुग्गी!! डीप पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये लेकिन दो रन लेने से नहीं रोक पाए|
47.2: एंजेलो मैथ्यूज को नवीन-उल-हक़, इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
47.1: एंजेलो मैथ्यूज को नवीन-उल-हक़, डॉट गेंद!! ओ फुल टॉस बॉल को पुश तो किया मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन गैप में नहीं मार सके|
45.2: अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को दुशमंथा चमीरा, कैच ड्राप और सिंगल मिल गया!! इसी के साथ अफगानिस्तान ने श्रीलंका की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा कर लिया| इसी दौरान अफगानिस्तान की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|