12.6: लोकेश राहुल को शार्दूल ठाकुर, छक्का!!! इसी के साथ केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 42 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए अपने इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न को समाप्त किया| करार शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ के लगाया| शॉटपिच बॉल को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
12.5: लोकेश राहुल को शार्दूल ठाकुर, चौका!!! मिसफील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| पंजाब अब जीत से 2 रन दूर|
12.4: मोइसेस हेनरिक्स को शार्दूल ठाकुर, सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.3: मोइसेस हेनरिक्स को शार्दूल ठाकुर, आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|
12.2: मोइसेस हेनरिक्स को शार्दूल ठाकुर, कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
12.1: एडेन मार्करम को शार्दूल ठाकुर, आउट!!! कैच आउट!!! एडेन मार्करम 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ऑफ साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से धोनी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 126/4 पंजाब|
11.6: एडेन मार्करम को ड्वेन ब्रावो, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| पंजाब को जीत के लिए 48 गेंदों पर 9 रन चाहिए| लेकिन अगर अपने रन रेट को बेहतर बना है तो राहुल की सेना को अगले 3 गेंदों पर ही 9 रन बनाने होंगे|
11.5: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.5: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.4: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
11.3: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर राहुल के बल्ले से देखने को मिला| ओवरपिच गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
11.3: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.2: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, छक्का!!! राहुल की ज़बरदस्त शॉट यहाँ पर देखने को मिला| पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
11.1: लोकेश राहुल को ड्वेन ब्रावो, धीमी गति की डाली हुई शॉट बॉल पर राहुल ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला, 2 रन मिला|
10.6: लोकेश राहुल को दीपक चाहर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 54 गेंदों 29 रनों की दरकार है| और अगर पंजाब को अभी भी प्ले ऑफ्स में एक आउट साइड चांस के रूप में बने रहना है तो उन्हें ये 29 रन अगली 9 गेंदों पर लगाना होगा|
10.6: लोकेश राहुल को दीपक चाहर, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.5: एडेन मार्करम को दीपक चाहर, सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
10.4: एडेन मार्करम को दीपक चाहर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, 2 रन मिला|
10.3: लोकेश राहुल को दीपक चाहर, 1 रन, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
10.2: लोकेश राहुल को दीपक चाहर, गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 91 मीटर लम्बा, 100 रन भी पूरे हुए| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
10.2: लोकेश राहुल को दीपक चाहर, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.1: एडेन मार्करम को दीपक चाहर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
19.6: ड्वेन ब्रावो को मोहम्मद शमी, डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 16 रन इस ओवर से आये| इस गेंद पर पुल लगाने का प्रयास था लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| कीपर तक गई गेंद जहाँ से कोई रन नहीं हुआ| 134 रनों पर चेन्नई की पारी का अंत हुआ| पंजाब के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5: ड्वेन ब्रावो को मोहम्मद शमी, चौका! यॉर्कर को फुल टॉस में तब्दील किया| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| कोई फील्डर नहीं था डीप में इस वजह से गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
19.5: ड्वेन ब्रावो को मोहम्मद शमी, वाइड! बल्लेबाज़ रूम दे रहे थे शमी ने बाहर डाल दी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
19.4: रवींद्र जडेजा को मोहम्मद शमी, गति से जड़ में डाली गई गेंद जिसे जडेजा ने मिड विकेट की तरफ हीव किया, एक ही रन मिल पाया|
19.3: फाफ डु प्लेसिस को मोहम्मद शमी, आउट!!! कैच आउट!!! फाफ डु प्लेसिस 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाफ एक और बाउंड्री में तब्दील करना चाहते थे| बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| कीपर केएल राहुल ने खुद ही भागकर गेंद को कैच पकड़ा, 128/6 चेन्नई|
19.2: फाफ डु प्लेसिस को मोहम्मद शमी, छक्का! एक और धीमी गेंद एक और बड़ा हिट!! बतौर ओपनर आये थे और अब फिनिशर का काम करते हुए फाफ!! इस बार धीमी गति से डाली गई छोटी बॉल को सामने की तरफ उठाकर मारा और बॉल जाकर सीधा रोप्स पर गिरी जिसकी वजह से उसे छह रन दिए गए|
19.1: फाफ डु प्लेसिस को मोहम्मद शमी, चौका!!! फाफ़ के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की आर पुल किया, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.6: फाफ डु प्लेसिस को अर्शदीप सिंह, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ बॉल को मारा और रन हासिल किया| 118/5 चेन्नई|
18.5: फाफ डु प्लेसिस को अर्शदीप सिंह, छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
18.4: रवींद्र जडेजा को अर्शदीप सिंह, नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल ने जडेजा को बचा लिया!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को किस करते हुए निकल रही थी इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई|
18.3: फाफ डु प्लेसिस को अर्शदीप सिंह, यॉर्कर आउट साइड ऑफ़!! कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
18.2: फाफ डु प्लेसिस को अर्शदीप सिंह, धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया|
18.1: रवींद्र जडेजा को अर्शदीप सिंह, फुलर लेंथ बॉल को जडेजा ने कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
17.6: फाफ डु प्लेसिस को क्रिस जॉर्डन, एक और बाउंड्री!! चेन्नई ने अब अपनी गाड़ी पांचवें गियर में डाल दी है| लो फुल टॉस बॉल को सामने की तरफ मारा| सीधा निकली और गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| 108/5 चेन्नई|
17.5: फाफ डु प्लेसिस को क्रिस जॉर्डन, चौका!!! करारा पुल शॉट, धीमी गति से पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
17.4: रवींद्र जडेजा को क्रिस जॉर्डन, एक और सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.3: फाफ डु प्लेसिस को क्रिस जॉर्डन, सिंगल के साथ फाफ का पचास पूरा| 21 उनका इस लीग में और इस सीज़न का पांचवां!! कमाल की बल्लेबाज़ी अपनी टीम के लिए कर रहे हैं| इस बार गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ पर पुश क्या और सिंगल के लिए भाग खड़े हुए|
17.2: रवींद्र जडेजा को क्रिस जॉर्डन, धीमी गति की छोटी गेंद जिसे लेग साइड पर पुल किया| एक ही रन मिल पायेगा|
17.1: फाफ डु प्लेसिस को क्रिस जॉर्डन, छोटी गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|