19.3: अक्षर पटेल को ड्वेन ब्रावो, आउट!! कैच आउट!!! एक अहम मौके पर अक्षर अपना विकेट ग्नाव्कर पवेलियन लौट गए| अब 3 गेंदों पर 2 रनों की दरकार| एक थ्रिलिंग फाइनल ओवर होता हुआ| मोईन अली का एक और शानदार कैच शॉर्ट कवर्स पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को ड्राइव किया लेकिन सीधा हवा में मार बैठे फील्डर की ओर| मोईन ने वहां पर मौका नहीं गंवाया और पकड़ा दबाव में बड़ा कैच|
19.2: अक्षर पटेल को ड्वेन ब्रावो, स्विंग एंड मिस!! अब 4 गेंदों पर 2 रनों की दरकार| बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए बापू पटेल|
19.2: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, ओह!!! वाइड के साथ बाई में एक रन आता हुआ| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, कीपर से काफी दूर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के पास गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| यानी इस गेंद पर 2 अतरिक्त रन मिल गया| अब 5 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
19.1: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| दिल्ली को जीत के लिए 5 गेंदों पर 4 रन चाहिए|
18.6: शिमरन हेटमायर को जोश हेज़लवुड, ऊपर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए|
18.5: शिमरन हेटमायर को जोश हेज़लवुड, शॉटपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाकर खेला, फील्डर वहां मौजूद नहीं, 2 रन हो गया| दिल्ली को जीत के लिए 7 गेंदों पर 7 रन चाहिए|
18.4: शिमरन हेटमायर को जोश हेज़लवुड, छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| दिल्ली को जीत के लिए 8 गेंदों पर 9 रन चाहिए|
18.3: शिमरन हेटमायर को जोश हेज़लवुड, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए, बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे बदन को जा लगी|
18.2: अक्षर पटेल को जोश हेज़लवुड, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 10 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
18.1: अक्षर पटेल को जोश हेज़लवुड, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, फील्डर वहां मौजूद लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे| लेकिन अक्षर ने माना किया| फील्डर ने गेंद को थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकाल गई| रन नहीं मिला|
17.6: अक्षर पटेल को ड्वेन ब्रावो, फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया| दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.5: अक्षर पटेल को ड्वेन ब्रावो, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, ये गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया था| लेकिन लेग स्टम्प के बाहर पिच हो गई इसलिए बच गए|
17.4: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, सिंगल!! धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.3: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, चौका!!! ओह!!! कैच ड्रॉप यहाँ पर कितना भारी पर सकता है वो देखना होगा| फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया और गेंद हाथ से निकलकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|
17.3: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, वाइड! एक और वाइड!! बल्लेबाज़ से दूर रखने की कोशिश और वाइड डाल बैठे|
17.2: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, चौका!!! शानदार स्ट्रेट शॉट खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.1: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.1: शिमरन हेटमायर को ड्वेन ब्रावो, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.6: अंबाति रायुडू को आवेश खान, रन आउट का मौका लेकिन चूक गए गेंदबाज़| सिंगल मिला और इसी के साथ चेन्नई की पारी 136 रनों पर समाप्त हो गई| कमाल का आखिरी ओवर रहा ये| कवर्स की तरफ मारकर रन भागे| फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए गेंदबाज़ की तरफ रन आउट करने के लिए थ्रो किया लेकिन आवेश उसे लपक ही नहीं पाए और अंत में एक रन मिल गया| 136/5 चेन्नई|
19.5: अंबाति रायुडू को आवेश खान, बढ़िया गेंदबाजी आवेश द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्वीप करना चाहते थे लेकिन जड़ में डाली गई गेंद को सामने की खेला| गेंदबाज़ ने उसे पकड़ा, बल्लेबाज़ की तरफ थ्रो किया| कोई रन नहीं|
19.4: रवींद्र जडेजा को आवेश खान, छोटी गेंद!! फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया और सिंगल ही हासिल हुआ|
19.3: अंबाति रायुडू को आवेश खान, ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
19.2: रवींद्र जडेजा को आवेश खान, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| बदन से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
19.1: एमएस धोनी को आवेश खान, आउट!! कैच आउट!! आवेश ने दूसरी बार धोनी को बनाया अपना शिकार| एक बेहतरीन लो कैच विकेट कीपर पन्त द्वारा आगे की तरफ डाईव लगाकर लपका गया| लगातार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ धोनी को परेशान कर रहे थे और इस बार विकेट ही लेली| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से धोनी उसे खीचकर पुल मारने गए थे लेकिन उछाल से चकमा खा गए| बल्ला माही ने जोर से चलाया लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ पन्त ने एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| 132/5 चेन्नई|
18.6: अंबाति रायुडू को एनरिक नोकिया, चौका! इसी के साथ रायुडू का अर्धशतक भी पूरा हुआ| सही समय पर अपनी टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेलते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बहर तेज़ गति से डाली गई गेंद को स्लाइस किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से और एक चौका बटोरा| 132/4 चेन्नई|
18.5: अंबाति रायुडू को एनरिक नोकिया, मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को उठाकर मारा| हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| अय्यर थे वहां पर, दो रनों पर रोक दिया|
18.4: एमएस धोनी को एनरिक नोकिया, तेज़ गति से धोनी के लिए डाली गई गेंद| पुल किया मिड ऑन की तरफ जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
18.3: अंबाति रायुडू को एनरिक नोकिया, फ्रेंच कट!! लेग साइड पर गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|
18.2: अंबाति रायुडू को एनरिक नोकिया, सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन शॉट वो भी कवर के ऊपर से, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ रायुडू, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
18.1: अंबाति रायुडू को एनरिक नोकिया, मिड ऑफ़ ऊपर रखते हुए जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे खोद नहीं पाए, डॉट बॉल, कोई रन नहीं|
17.6: अंबाति रायुडू को आवेश खान, सिंगल के साथ 14 रनों का एक बड़ा ओवर हुआ समाप्त| अब यहाँ से चेन्नई को मोमेंटम मिलता हुआ जिसकी उन्हें तलाश थी|
17.5: अंबाति रायुडू को आवेश खान, बाहरी किनारा!! कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका मिल गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खीचकर लेग साइड पर मारा लेकिन एक ही रन मिल पाया| 118/4 चेन्नई|
17.4: अंबाति रायुडू को आवेश खान, छक्का! जिसका काफी देर से इंतज़ार हो रहा था वो सिक्स अब रायुडू के बल्ले से आता हुआ| जड़ में डालने का मन बनाया था, लो फुल टॉस गिर गई, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेज दिया छह रनों के लिए|
17.4: अंबाति रायुडू को आवेश खान, वाइड! बाउंसर!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट के लिए गए लेकिन फिर से बीट हुए| आज इनके बल्ले पर आई ही नहीं है गेंद|
17.3: अंबाति रायुडू को आवेश खान, कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.2: अंबाति रायुडू को आवेश खान, चौका! मिस्फील्ड हुई गब्बर ने मिड विकेट बाउंड्री पर!! सीधा गेंद उनकी ओर ई थी जिसे मिसजज कर बैठे और गेंद उनके हाथों से टकराने के बाद सीमा रेखा की तरफ चली गई| दोबारा पकड़ने का मौका ही नहीं बन पाया उनके पास| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया था|
17.1: अंबाति रायुडू को आवेश खान, स्विंग एंड मिस!! कवर्स के ऊपर से मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|
19.4: कगिसो रबाडा को ड्वेन ब्रावो, चौका!!! इसी के साथ दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया और पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान हासिल किया| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को रबाडा ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा की पार गई चार रनों के लिए|