19.6: संजू सैमसन को आवेश खान, सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली ने राजस्थान को 33 रन से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने कब्ज़े में कर लिया| यॉर्कर लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|
19.5: संजू सैमसन को आवेश खान, छक्का!! काफी देर से आये संजू इस बाउंड्री से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला दिल्ली की टीम को यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में, मिला सिक्स|
19.4: तबरेज़ शम्सी को आवेश खान, आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 2 गेंदों पर 41 रन चाहिए|
19.3: संजू सैमसन को आवेश खान, लॉन्ग ऑन की ओर आगे डाली गई गेंद को खेला, एक रन मिल सका| राजस्थान को जीत के लिए अब 3 गेंदों पर 42 रन चाहिए|
19.2: संजू सैमसन को आवेश खान, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 4 गेंदों पर 43 रन चाहिए|
19.1: संजू सैमसन को आवेश खान, फुल टॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर 2 रन लिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 5 गेंदों पर 43 रन चाहिए|
18.6: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|राजस्थान को जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 45 रन चाहिए|
18.5: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के पास गई|
18.5: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.4: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, ऑफ साइड की ओर गेंद को उड़ाकर खेला, हवा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक टप्पा खाकर हाथ में आई बॉल, 2 रन मिल गया|
18.3: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, कोई रन नहीं, अपर कट शॉट खेला गया लेकिन रन नही हुआ|
18.3: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, वाइड! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
18.2: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, चौका!!! संजू के बल्ले से निकला एक और बाउंड्री| राजस्थान को जीत के लिए अब 10 गेंदों पर 50 रन चाहिए| जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| थर्ड मैन की ओर गई बॉल मिला चार रन|
18.1: संजू सैमसन को कगिसो रबाडा, यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन नहीं लिया|
17.6: संजू सैमसन को एनरिक नॉर्खिया, यॉर्कर लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया| राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 54 रन चाहिए|
17.5: तबरेज़ शम्सी को एनरिक नॉर्खिया, एक रन के साथ राजस्थान का 100 रन पूरा हुआ| ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
17.4: तबरेज़ शम्सी को एनरिक नॉर्खिया, कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
17.3: तबरेज़ शम्सी को एनरिक नॉर्खिया, कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में बॉल को खेला| रन नहीं आया|
17.2: राहुल तेवतिया को एनरिक नॉर्खिया,आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगा| राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नॉर्खिया के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद बल्ले और बॉल का अच्छा संपर्क नहीं हुआ| गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गई, 99/6 राजस्थान|
17.1: राहुल तेवतिया को एनरिक नॉर्खिया, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
19.6: रविचंद्रन अश्विन को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, दो रन!!! इसी के साथ हुई दिल्ली की पारी 154 रन पर समाप्त| अब राजस्थान के सामने 155 रनों का रखा गया लक्ष्य| फुल टॉस डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
19.5: रविचंद्रन अश्विन को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रन आउट बका मौका लेकिन चूक गए फ़िज़!! अगर रूककर गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर सटाते तो बल्लेबाज़ आउट होत जाते| विकेट से न लगी और मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से ओवर थ्रो का एक अतिरिक्त रन आया| रिवर्स स्वीप मारने गए थे बल्लेबाज़ इस गेंद पर और बीट हुए थे| संजू के पास गई थी गेंद जहाँ से उन्होंने फ़िज़ की तरफ थ्रो कर दिया था|
19.4: रविचंद्रन अश्विन को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, मिस फील्ड शम्सी द्वारा, एक की जगह शॉर्ट स्क्वायर लेग से दो रन दे बैठे|
19.3: ललित यादव को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एक और सिंगल!! बड़े हिट की ज़रुरत लेकिन नहीं मिलता हुआ| लॉन्ग ऑफ़ पर खेला, एक ही रन मिला|
19.2: रविचंद्रन अश्विन को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, इस बार कोण बनाकर बाहर की तरफ निकाली गेंद| अश्विन ने पुल लगाना चाहा लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैरों से लगी और ऑफ़ साइड पर गई गेंद| एक ही रन का मौका बन पाया|
19.1: ललित यादव को मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एक और धीमी गति की गेंद| मिड विकेट की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, सिंगल ही मिलेगा|
18.6: रविचंद्रन अश्विन को चेतन सकरिया, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ को रूम बनाते देखा तो ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल दी गेंद| बीट हुए अश्विन| कोई रन नहीं| 145/6 दिल्ली|
18.5: ललित यादव को चेतन सकरिया, पुल किया स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को जहाँ से एक रन आया|
18.4: रविचंद्रन अश्विन को चेतन सकरिया, धीमी गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप करते हुए एक रन भाग लिया| एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचते हुए दिल्ली| यहाँ से 160 रनों पर होगी नज़रें|
18.3: ललित यादव को चेतन सकरिया, सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला और रन बटोरा|
18.2: अक्षर पटेल को चेतन सकरिया, आउट!! कैच आउट!! सक्रिय ने आखिरकार पटेल को अपना निशाना बना ही लिया| 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में मारा लेकिन ताक़त इस शॉट में बिलकुल भी नहीं थी जिसकी वजह से सीधा फील्डर के हाथों में गई गेंद| एक आसान सा कैच वहां पर मिलर द्वारा पकड़ा गया| 143/6 दिल्ली|
18.2: अक्षर पटेल को चेतन सकरिया, वाइड!! बड़े शॉट की वजह से लाइन से भटके सकरिया| ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा
18.1: अक्षर पटेल को चेतन सकरिया, झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा|
17.6: ललित यादव को कार्तिक त्यागी, चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ| तेज़ गेंदबाज़ को स्वीप करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में गैप हासिल किया| मिस्फील्ड भी हुई फील्डर द्वारा नतीजा चौके के रूप में आया| 135/5 दिल्ली|
17.5: ललित यादव को कार्तिक त्यागी, कैच की छोटी सी अपील| न ही अम्पायर सहमत न कोई दूसरे खिलाड़ी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को स्वीप मारने गए और पूरी तरह से बीट हुए|
17.4: अक्षर पटेल को कार्तिक त्यागी, एक और बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| सिंगल से ही काम चलाया|
17.4: अक्षर पटेल को कार्तिक त्यागी, वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
17.4: अक्षर पटेल को कार्तिक त्यागी, वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
17.3: ललित यादव को कार्तिक त्यागी, लो फुल टॉस!! लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.2: अक्षर पटेल को कार्तिक त्यागी, पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
17.1: अक्षर पटेल को कार्तिक त्यागी, पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| गैप से दो रन हासिल किये|