40.2: रीस टॉपले को राशिद खान, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
40.1: मार्क वुड को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
39.6: रीस टॉपले को फजलहक फारूकी, चौका! तीसरा चौका लगातार रीस के बल्ले से आता हुआ| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
39.5: रीस टॉपले को फजलहक फारूकी, चौका! बैक टू बैक चौका यहाँ पर रीस टॉपले के बल्ले से आता हुआ| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑन की दिशा में खेला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गयी चार रनो के लिए|
39.4: रीस टॉपले को फजलहक फारूकी, चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
39.3: मार्क वुड को फजलहक फारूकी, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा हवा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद नहीं थे| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
39.2: रीस टॉपले को फजलहक फारूकी, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
39.1: रीस टॉपले को फजलहक फारूकी, बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.6: मार्क वुड को राशिद खान, कैच ड्रॉप!! एक और विकेट हासिल करते-करते रह गए करामाती खान यहाँ पर!! मार्क वुड को जीवनदान मिला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने यहाँ पर कैच करने का प्रयास किया| बॉल उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़|
38.5: रीस टॉपले को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
38.4: आदिल रशीद को राशिद खान, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर राशिद खान के हाथ लगती हुई!! आदिल रशीद 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर हवा में गई| फील्डर मोहम्मद नबी ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 198/9 इंग्लैंड|
38.3: मार्क वुड को राशिद खान, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
38.2: मार्क वुड को राशिद खान, बल्लेबाज़ गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.1: आदिल रशीद को राशिद खान, फ्लिक किया और मिड ऑन से सिंगल हासिल गया|
49.5: फजलहक फारूकी को रीस टॉपले, आउट!! रन आउट!! इसी के साथ 284 रनों के स्कोर पर अफगानिस्तान की टीम हुई ऑल आउट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए बल्लेबाज़| इसी बीच नॉन स्ट्राइकर एंड से नवीन भागे| कीपर जोस बटलर ने गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर थ्रो किया| बॉल सीधा विकटों पर जा लगी और बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर रह गए| अम्पायर ने आउट करार दिया|
49.4: नवीन-उल-हक़ को रीस टॉपले, लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और सिंगल मिल गया यहाँ पर|
49.3: नवीन-उल-हक़ को रीस टॉपले, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
49.2: फजलहक फारूकी को रीस टॉपले, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला और सिंगल मिल गया|
49.1: फजलहक फारूकी को रीस टॉपले, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
48.6: नवीन-उल-हक़ को मार्क वुड, चौका! शानदार कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाने में कामयाब हुए|
48.5: नवीन-उल-हक़ को मार्क वुड, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
48.4: नवीन-उल-हक़ को मार्क वुड, इसबार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
48.3: नवीन-उल-हक़ को मार्क वुड, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
48.2: फजलहक फारूकी को मार्क वुड, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
48.1: मुजीब उर रहमान को मार्क वुड, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर अफगानी टीम ने गंवाया!! मार्क वुड के हाथ लगी दूसरी विकेट!! मुजीब उर रहमान 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लेग साइड की ओर खेलना चाहा| गेंद की गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर जो रूट ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 277/9 अफगानिस्तान|
47.6: इकराम अलीखिल को रीस टॉपले, आउट!! कैच आउट!! इकराम अलीखिल की 58 रनों की पारी यहाँ पर हुई समाप्त!! रीस टॉपले के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद सैम करन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 277/8 अफगानिस्तान|
47.5: मुजीब उर रहमान को रीस टॉपले, बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए| तीन रन मिलेंगे यहाँ पर|
47.5: इकराम अलीखिल को रीस टॉपले, नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन बल्लेबाजों ने भागकर लिया|
47.4: मुजीब उर रहमान को रीस टॉपले, बैक फुट से फ्लिक करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
47.3: इकराम अलीखिल को रीस टॉपले, इस बार बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला और सिंगल हासिल किया|
47.2: इकराम अलीखिल को रीस टॉपले, छक्का! हवाई फायर देखने मिल रहा है यहाँ इकराम अलीखिल के बल्ले से आता हुआ सिक्स| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
47.1: मुजीब उर रहमान को रीस टॉपले, यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन का मौका बन गया|
40.3: मार्क वुड को राशिद खान, आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ इस बार के वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उल्ट फ़ेर यहाँ पर होता हुआ!! राशिद खान के हाथ लगी तीसरी विकेट!! इसी के साथ अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी बीच अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|