9.6: माइकल जोन्स को आदिल रशीद, चौका!!! 90 के स्कोर पर स्कॉटलैंड की पारी हुई समाप्त| अब डकवर्थ लुईस स्कोर के हिसाब से इंग्लैंड के सामने कितना लक्ष्य रखा जाता है वो बाद में पता चल जाएगा| इस गेंद पर ऑफ़ स्टम्प के बाहर से स्वीप लगाया और मिड विकेट की तरफ से बाउंड्री हासिल की है|
9.5: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, क्विक सिंगल!! रिवर्स स्वीप खेलकर मिड ऑफ़ की ओर से एक रन लिया| फील्डर का खराब थ्रो आया लेकिन ओवर थ्रो नहीं हो पाया|
9.4: माइकल जोन्स को आदिल रशीद, यहाँ भी सिंगल ही आया| लॉन्ग ऑन की तरफ इस गेंद को खेला| फील्डर ने उसे फील्ड किया| एक ही रन मिल पाया|
9.3: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, सिंगल!! लेग स्पिन गेंद| लेंथ में छोटी| मिड विकेट की तरफ उसे पुल किया| डीप से एक ही रन मिल पाया|
9.2: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
9.1: माइकल जोन्स को आदिल रशीद, सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
8.6: जॉर्ज मुन्से को क्रिस जॉर्डन, नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| सही समय पर पैर क्रीज़ के अंदर आ गया था और उसके बाद बॉल से बेल्स उड़ी थी| बल्ला इस बल्लेबाज़ का क्रीज़ के बाहर ही फंस गया था लेकिन पैर अंदर आने की वजह से बच गए| लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला था जहाँ से एक की जगह दो ले लिया| डायरेक्ट हिट हुई लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|
8.5: माइकल जोन्स को क्रिस जॉर्डन, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! लेग साइड पर हीव शॉट लगाने गए| मिस किया और पैड्स को लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ है|
8.4: माइकल जोन्स को क्रिस जॉर्डन, एक डॉट गेंद यहाँ पर आई है| इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो पाया|
8.3: जॉर्ज मुन्से को क्रिस जॉर्डन, सिंगल!! इस बार फुल गेंद को हीव किया मिड विकेट की तरफ| ज़मीन से होती हुई सीमा रेखा पर खड़े फील्डर के पास गई गेंद| एक ही रन मिला|
8.2: जॉर्ज मुन्से को क्रिस जॉर्डन, छक्का!!! कड़क फ्लिक शॉट| पैड्स पर थी ये गेंद जिसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया| बल्ले से लगने के बाद सीधा स्टैंड्स में गई ये गेंद छह रनों के लिए| रन्स अब काफी तेज़ी से आने लगे हैं|
8.1: जॉर्ज मुन्से को क्रिस जॉर्डन, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कीपर के पास गई ये गेंद|
7.6: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया और एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
7.5: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, छक्का!!! एक और बार उल्टा फुलटा शॉट खेला| एक विचित्र शॉट देखने को मिला| स्विच हिट की मदद से बल्लेबाज़ के खाते में छह रन जुड़े|
7.4: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने फुल टॉस को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए कवर्स से चौका बटोरा|
7.3: जॉर्ज मुन्से को आदिल रशीद, नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| कीपर बटलर ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई है| स्वीप शॉट के दौरान पैड्स को लगी थी गेंद|
7.2: माइकल जोन्स को आदिल रशीद, लेग स्पिन गेंद पर सिंगल आया| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
7.1: माइकल जोन्स को आदिल रशीद, छक्का!!! बड़े शॉट की दरकार और वो पहली ही गेंद पर आ गया| सामने की तरफ इस फ्लाईटेड गेंद पर फ्लैट सिक्स लगाया और बॉल को साईट सकीं की तरफ भेज दिया|