19.3: अभिनव मनोहर को आवेश खान, पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया| गुजरात की टीम को जीत के लिए 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
19.2: अभिनव मनोहर को आवेश खान, चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| गुजरात की टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए|
19.1: अभिनव मनोहर को आवेश खान, चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| गुजरात की टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 7 रन चाहिए|
18.6: राहुल तेवतिया को दुशमंथा चमीरा, कवर्स की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन मिल नहीं सका यहाँ पर| गुजरात की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
18.5: राहुल तेवतिया को दुशमंथा चमीरा, चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से मिला चार रन| गुजरात की टीम को जीत के लिए 7 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
18.4: राहुल तेवतिया को दुशमंथा चमीरा, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.3: अभिनव मनोहर को दुशमंथा चमीरा, धीमी गति की गेंद डाली गई| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
18.2: अभिनव मनोहर को दुशमंथा चमीरा, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.1: अभिनव मनोहर को दुशमंथा चमीरा, चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर एक हाथ से शॉट खेला, गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| गुजरात की टीम को जीत के लिए 11 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.6: राहुल तेवतिया को आवेश खान, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका| गुजरात की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए|
17.5: राहुल तेवतिया को आवेश खान, एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिला| कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|
17.4: अभिनव मनोहर को आवेश खान, सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाकर कीपर के ऊपर से गई थी गेंद जहाँ से सिंगल मिल गया|
17.3: डेविड मिलर को आवेश खान, आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला अभी समाप्त नहीं हुआ है मेरे भाई!!! मैच एक बार फिर से बदलता हुआ दिखाई दे सकता है क्या? आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड मिलर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| गेंद हवा में तो गई लेकिन सीधे शॉर्ट फील्डर के हाथ में जहाँ से राहुल ने तीन दफ़ा में कैच को पूरा किया| 138/5 गुजरात, जीत के लिए 15 गेंदों पर 21 रन चाहिए|
17.2: डेविड मिलर को आवेश खान, छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| गुजरात को जीत के लिए 16 गेंदों पर 21 रन चाहिए|
17.1: डेविड मिलर को आवेश खान, डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर 2 रन ले लिया|
19.6: क्रुणाल पंड्या को वरूण आरोन, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से एक ही रन हासिल किया| इसी के साथ लखनऊ की पारी 158 रनों पर हुई समाप्त यानी अब गुजरात के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5: दुशमंथा चमीरा को वरूण आरोन, पुल मारने गए, टॉप एज लगा, फाइन लेग फील्डर ने उसे रोक दिया, एक ही रन मिला|
19.4: आयुष बदोनी को वरूण आरोन, आउट!! कैच आउट!!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड वरूण आरोन| 54 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| शॉट खेलते वक़्त बल्ला हाथ से छूटा इस वजह से टाइमिंग नहीं हो पायी, लेंथ गेंद को सामने मारने के चक्कर में मिस टाइम कर बैठे| हवा में खिली गेंद, हार्दिक ने मिड ऑफ़ पर बॉल के नीचे आकर पकड़ा एक आसान सा कैच| कोई बात नहीं, अब तो बड़ा शॉट लगाना ही था आपको| 156/6 लखनऊ|
19.3: क्रुणाल पंड्या को वरूण आरोन, पुल मारने गए, किनारा लेकर शरीर पर जाकर लगी गेंद, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
19.2: क्रुणाल पंड्या को वरूण आरोन, चौका! लेंथ गेंद वो भी इस समय पर तो आप को बाउंड्री तो पड़ेगी ही| हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, फील्डर से काफी दूर रही गेंद जहाँ से चौका मिल गया|
19.2: क्रुणाल पंड्या को वरूण आरोन, वाइड! कोण से बाहर निकालने की कोशिश में वाइड डाल बैठे गेंदबाज़|
19.1: आयुष बदोनी को वरूण आरोन, सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
18.6: आयुष बदोनी को लॉकी फर्ग्यूसन, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला| 149/5 लखनऊ, अब महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
18.5: आयुष बदोनी को लॉकी फर्ग्यूसन, छक्का! डेब्यू पर अर्धशतक, स्टार इज बोर्न टूडे!! एक मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आये थे और अपनी टीम को वहां से निकाला| इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में कड़क पुल किया और पूरे छह रनों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया|
18.4: क्रुणाल पंड्या को लॉकी फर्ग्यूसन, छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक ही रन मिला|
18.3: आयुष बदोनी को लॉकी फर्ग्यूसन, इस बार भी रन आउट का मौका लेकिन थो यहाँ भी नहीं लगा| मिड ऑफ़ की ओर खेलकर रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़|
18.2: आयुष बदोनी को लॉकी फर्ग्यूसन, रन आउट का मौका लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ| बल्लेबाज़ बदोनी इस गेंद पर ड्राइव लगाने गये थे, अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई बॉल| वेद ने बोलर की तरफ थ्रो किया जिन्होंने बेल्स उड़ाई लेकिन तब तक क्रुनाल क्रीज़ में आ चुके थे|
18.1: क्रुणाल पंड्या को लॉकी फर्ग्यूसन, यॉर्कर गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
17.6: आयुष बदोनी को मोहम्मद शमी, चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| एक महंगा ओवर यहाँ पर हुआ समाप्त| 139/5 लखनऊ|
17.5: क्रुणाल पंड्या को मोहम्मद शमी, रन आउट का मौका शमी के पास लेकिन चूक गए| पैर से विकेट की तरफ गोल करने गए थे लेकिन गेंद विकटों के ऊपर से निकल गई| बल्लेबाजों ने इस बीच सिंगल चुरा लिया| यॉर्कर गेंद को ब्लॉक करते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| अगर बॉल स्टम्प्स को लगती तो बल्लेबाज़ आउट हो जाते|
17.4: क्रुणाल पंड्या को मोहम्मद शमी, चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| इस बार लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर खेला और बाउंड्री बटोर ली|
17.3: क्रुणाल पंड्या को मोहम्मद शमी, चौका! टॉप एज और गेंद कीपर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए| गति से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़ लेकिन किस्मत का चौका मिला|
17.2: आयुष बदोनी को मोहम्मद शमी, कैच ड्रॉप!!! फर्ग्युसन से एक और चूक, एक आसान सा कैच टपका दिया| बदोनी को 40 के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऊपर डाली गई गेंद को उठाकर कवर्स फील्डर की तरफ खेला था लेकिन फील्डर उसे लपक नहीं पाए| एक बड़ा नुक्सान फील्डिंग टीम को हो सकता है यहाँ पर|
17.1: क्रुणाल पंड्या को मोहम्मद शमी, गुड लेंथ लाइन की गेंद को सामने की तरफ दे मारा, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
19.4: राहुल तेवतिया को आवेश खान, चौका!!! इसी के साथ गुजरात ने लखनऊ की टीम को 2 गेंदों पहले ही 5 विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग में जीत के साथ आगाज़ किया है| ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|