34.6: विराट कोहली को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, चौका!!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 8 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! किंग कोहली के बल्ले से आया जीत का चौका!! आगे आकर गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
34.5: विराट कोहली को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, दुग्गी!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का एक और अर्धशतक पूरा कर लिया!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर करके दिखाई है किंग कोहली ने यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
34.4: श्रेयस अय्यर को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
34.3: विराट कोहली को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
34.2: विराट कोहली को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
34.1: विराट कोहली को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, चौका!!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! विराट अब अपने अर्धशतक से बस 2 रन दूर हैं!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.6: श्रेयस अय्यर को फजलहक फारूकी, एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद जिसको अय्यर ने मिड विकेट की ओर पुल किया| लेकिन फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| भारत को जीत के लिए 12 रनों की दरकार है|
33.5: श्रेयस अय्यर को फजलहक फारूकी, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.4: विराट कोहली को फजलहक फारूकी, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
33.3: विराट कोहली को फजलहक फारूकी, एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
33.2: विराट कोहली को फजलहक फारूकी, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
33.1: श्रेयस अय्यर को फजलहक फारूकी, गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
32.6: विराट कोहली को मुजीब उर रहमान, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कोहली ने डिफेंड कर दिया| भारत को अब जीत के लिए 18 रन चाहिए|
32.5: श्रेयस अय्यर को मुजीब उर रहमान, ओवरपिच गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप कवर की ओर खेला जहाँ से सिंगल मिल गया|
32.4: विराट कोहली को मुजीब उर रहमान, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
32.3: विराट कोहली को मुजीब उर रहमान, मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन ,लिया|
32.2: श्रेयस अय्यर को मुजीब उर रहमान, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
32.1: श्रेयस अय्यर को मुजीब उर रहमान, छक्का!!! सबसे लम्बा!! 101 मीटर दूर जाकर गिरी है ये गेंद| इसी के साथ भारत का 250 रन पूरा हुआ!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगाकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
49.6: मुजीब उर रहमान को मोहम्मद सिराज, एक और सिंगल बाई के रूप में आता हुआ| एक और छोटी गेंद पर शॉट नहीं लगा पाए बल्लेबाज़| कीपर के पास गई बॉल जिस दौरान बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया| इसी के साथ अफगानिस्तान की पारी का 272 रनों पर अंत हुआ यानी अब भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
49.5: नवीन-उल-हक़ को मोहम्मद सिराज, बाई के रूप में सिंगल आया| रैम शॉट खेलने गए| गेंद की उछाल से चकमा खाए| कीपर राहुल की तरफ गई गेंद जबतक बल्लेबाज़ ने एक रन भाग लिया|
49.4: नवीन-उल-हक़ को मोहम्मद सिराज, चौका! रूम बनाकर खेला गया शॉट| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
49.3: नवीन-उल-हक़ को मोहम्मद सिराज, इस बार नवीन ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| लॉन्ग ऑन से भागते हुए विराट ने गेंद को फील्ड किया और दो रनों पर रोका|
49.2: नवीन-उल-हक़ को मोहम्मद सिराज, एक और डॉट गेंद!! हार्ड लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन गति और लाइन से बीट हो गए|
49.1: नवीन-उल-हक़ को मोहम्मद सिराज, डॉट गेंद के साथ हुई है शुरुआत!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|
48.6: मुजीब उर रहमान को जसप्रीत बुमराह, एक और डॉट गेंद!! लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
48.5: मुजीब उर रहमान को जसप्रीत बुमराह, टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| नवीन ने रा नहीं लिया|
48.4: नवीन-उल-हक़ को जसप्रीत बुमराह, सिंगल मिल जाएगा इस बार| ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
48.3: नवीन-उल-हक़ को जसप्रीत बुमराह, इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
48.2: नवीन-उल-हक़ को जसप्रीत बुमराह, दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए दो रन लिया|
48.1: राशिद खान को जसप्रीत बुमराह, आउट!! कैच आउट!! कॉट कुलदीप यादव बोल्ड जसप्रीत बुमराह| कुलदीप यादव ने एक नहीं बल्कि दो बार में कैच को पूरा किया| खतरनाक राशिद 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई स्लोवर बाउंसर| राशिद ने उसे थर्ड मैन की तरफ कट किया| शॉट में ताक़त नहीं लगा पाए| हवा में खिल गई गेंद| बाउंड्री रेखा से आगे की तरफ भागते हुए कुलदीप ने कैच को लपकना चाहा लेकिन फम्बल हुआ फिर दूसरी बार में अपने बाएँ ओर गिरते हुए उसे लपक ही लिया| 261/8 अफगानिस्तान|
47.6: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, सिंगल!! मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
47.6: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, वाइड! इस बार शार्प बाउंसर!! राशिद के ऊपर से निकली| कीपर के पास गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
47.5: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, प्ले एंड मिस!! स्लोवर बाउंसर!! बीट हुए बल्लेबाज़! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.4: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, छक्का! बहुत खूब कट शॉट। अद्भुत शॉट। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और कवर्स की तरफ छह रन प्राप्त किये|
47.3: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, चौका! बढ़िया पंच शॉट राशिद के बल्ले से निकलता हुआ| इस तरह के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं राशिद| पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को और कड़क बाउंड्री हासिल की है|
47.2: मुजीब उर रहमान को मोहम्मद सिराज, सिंगल!! फुल गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| कोहली ने उसे फील्ड किया| एक ही रन का मौका बन पाया|
47.1: राशिद खान को मोहम्मद सिराज, हार्ड लेंथ गेंद| मिड ऑन की तरफ पुल किया| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|