41.2: विराट कोहली को नासुम अहमद, एक बार फिर से विराट ने रन नहीं लिया यहाँ पर| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
41.1: विराट कोहली को नासुम अहमद, लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा नहीं आया|
40.6: विराट कोहली को हसन महमूद, सिंगल!! भारत को अब जीत के लिए 2 रन चाहिए जबकि विराट को शतक के लिए 3 रनों की दरकार!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
40.5: विराट कोहली को हसन महमूद, डीप में गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| शतक के लिए जाना चाहते हैं विराट| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
40.4: विराट कोहली को हसन महमूद, एक और दुग्गी!! विराट को शतक के लिए अब 4 रन चाहिए!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
40.3: विराट कोहली को हसन महमूद, इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
40.2: विराट कोहली को हसन महमूद, अच्छी यॉर्कर!! लेग साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|
40.2: विराट कोहली को हसन महमूद, वाइड! स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
40.1: विराट कोहली को हसन महमूद, डॉट गेंद!! इस बार मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला लेकिन विराट ने रन नहीं लिया|
39.6: विराट कोहली को नासुम अहमद, सिंगल!! स्ट्राइक विराट अपने पास रखेंगे!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
39.5: विराट कोहली को नासुम अहमद, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
39.4: विराट कोहली को नासुम अहमद, सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप शॉट कोहली ने लगाया और अब अपने शतक से बस 9 रन दूर वही विराट| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
39.3: विराट कोहली को नासुम अहमद, ऑफ साइड की ओर गेंद को गैप में खेला लेकिन सिंगल नहीं लिया|
39.2: विराट कोहली को नासुम अहमद, कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
39.1: विराट कोहली को नासुम अहमद, चौका!! विराट कोहली के बल्ले से निकला स्वीप शॉट| घुटना टिकाते हुए स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
49.6: शरीफुल इस्लाम को जसप्रीत बुमराह, छक्का! मैक्सिमम के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ बांग्लादेश की पारी 256 रनों पर हुई समाप्त| भारत के सामने अब 257 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया| स्लाइस हुआ और कवर्स बाउंड्री के पार जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए| एक अच्छा फिनिश बांग्लादेश द्वारा किया गया|
49.5: शरीफुल इस्लाम को जसप्रीत बुमराह, डॉट गेंद!! मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
49.4: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! इसी के साथ बांग्लादेश की टीम का 250 रन पूरा हुआ| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
49.3: शरीफुल इस्लाम को जसप्रीत बुमराह, एक बार फिर से यॉर्कर लाइन की गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
49.2: महमूदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह, आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह यु ब्यूटी!! अपने शानदार यॉर्कर से एक सेट बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| महमूदुल्लाह 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब ही नहीं था| सटीक यॉर्कर, अंदर आई, बल्लेबाज़ उसपर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प उखाड़ गई और बूम| 248/8 बांग्लादेश|
49.1: महमूदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह, नॉट आउट!! भारतीय टीम ने अपना पहला रिव्यु यहाँ पर गंवा दिए हैं| इन साइड एज ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| जिस समय खेला था शॉट उसी वक़्त दो आवाज़ आई थी लेकिन फील्डिंग कप्तान ने रिव्यु लेकर जोखिम उठाया जो उनके पक्ष में नहीं गया| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| मिडिल स्टम्प की गेंद को खेलने गए थे जहाँ एज लगने के बाद पैड्स से टकराई थी गेंद|
48.6: मुस्तफिजुर रहमान को मोहम्मद सिराज, डॉट बॉल के साथ-साथ सिराज के ओवर और बेहतरीन स्पेल की हुई समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| 248/7 बांग्लादेश|
48.5: मुस्तफिजुर रहमान को मोहम्मद सिराज, शॉर्ट कवर्स पर कुलदीप का एक बेहतरीन स्टॉप| बल्लेबाज़ को सिंगल लेने से रोक दिया| रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर शॉट लगना चाहा था लेकिन ताक़त नहीं झोंक पाए उसपर|
48.4: महमूदुल्लाह को मोहम्मद सिराज, वाइड यॉर्कर!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
48.4: महमूदुल्लाह को मोहम्मद सिराज, वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
48.3: महमूदुल्लाह को मोहम्मद सिराज, छक्का! खतरनाक दिख रहे हैं महमूदुल्लाह| स्टैंड एंड डेलिवर!! खड़े-खड़े शॉट लगाया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
48.2: महमूदुल्लाह को मोहम्मद सिराज, इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन सिराज ने जान बूझकर बाहर डाली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जिसे बोलर ने रोक दिया|
48.1: महमूदुल्लाह को मोहम्मद सिराज, चिप शॉट और दो रन हासिल हो गया| वाइड लॉन्ग ऑफ़ पर शार्दूल ने गेंद को फील्ड किया| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
47.6: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, बाउंसर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ इस गेंद पर कुच्व ख़ास नहीं कर पाए| बाक़ी का काम कीपर राहुल ने कर दिया| 238/7 बांग्लादेश| अब महज़ 12 गेंद शेष|
47.5: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, एक और बार टैप एंड रन का प्रयास था| इस बार मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला| सभी फील्डर सिंगल रोकने के लिए आगे खड़े हैं इस वजह से रन का मौका नहीं बन पाया|
47.4: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, टैप एंड रन का प्रयास था लेकिन जडेजा ने तेज़ी से गेंद पर आते हुए बल्लेबाज़ को रन लेने से रोक दिया|
47.3: महमूदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह, बेहतरीन यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे शॉर्ट कवर्स की तरफ खेला| फील्डर काफी पीछे थे, एक रन का मौका बन गया|
47.2: महमूदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह, चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
47.1: महमूदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह, धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
41.3: विराट कोहली को नासुम अहमद, छक्का और ये पूरा हुआ विराट कोहली का शतक!! इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में अपनी चौथी लगातार जीत हासिल कर ली है!! बांग्लादेश को भारतीय टीम ने 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इसी बीच विराट कोहली ने सिक्स लगाकर अपने वनडे करियर का 48वां शतक भी जड़ दिया| वहीँ रन चेज़ करते हुए विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया है| कमाल की बल्लेबाज़ी आज भी हमें विराट से देखने को मिली| आगे आकर फुलटॉस बनाया गेंद को और मिड विकेट की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान जीत का जश्न पूरी भारतीय टीम ने मनाया|