19.1: तिलक वर्मा को जेमी ओवर्टन, दुग्गी!! अब 5 गेंद 4 रन की दरकार है| गजब की फील्डिंग लियाम द्वारा स्क्वायर लेग बाउंड्री पर की गई है| टीम के लिए एक बाउंड्री बचाई| अपने दाहिने तरफ भागते हुए फुल स्ट्रेच डाईव लगाई और चौका रोका| इस बीच फ्लिक शॉट पर बल्लेबाज ने दो रन भाग लिया है|
18.6: रवि बिश्नोई को लियाम लिविंगस्टन, नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया! एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउट साइड लेग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिया गया| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ स्वीप शॉट लगाने गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल पैड्स को जा लगी| जिसके बाद ये एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया था जहाँ अंत में नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है|
18.5: रवि बिश्नोई को लियाम लिविंगस्टन, चौका!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर रवि बिश्नोई के द्वारा की जा रही है!! बाउंड्री लगाकर लक्ष्य के और करीब कर दिया है अपनी टीम को यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर इनसाइड आउट शॉट लगाया| डीप पॉइंट की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| भारत को अब 7 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है|
18.4: तिलक वर्मा को लियाम लिविंगस्टन, सिंगल!! लेग साइड की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया| 8 गेंदों पर अब 10 रनों की दरकार है|
18.3: तिलक वर्मा को लियाम लिविंगस्टन, दुग्गी!! शानदार रनिंग विकटों के बीच दोनों बल्लेबाजों ने की है!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से भागते हुए 2 रन पूरा किया|
18.2: तिलक वर्मा को लियाम लिविंगस्टन, एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
18.1: तिलक वर्मा को लियाम लिविंगस्टन, डॉट गेंद!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| डीप में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं लिया|
17.6: रवि बिश्नोई को ब्रायडन कार्स, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
17.5: रवि बिश्नोई को ब्रायडन कार्स, चौका!! रवि बिश्नोई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! शानदार फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ के द्वारा खेला गया यहाँ पर!! पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
17.4: तिलक वर्मा को ब्रायडन कार्स, सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3: रवि बिश्नोई को ब्रायडन कार्स, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
17.2: तिलक वर्मा को ब्रायडन कार्स, इस बार डीप में शॉट खेलकर रन ले लिया है| छोटी डाली गई थी गेंद| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.1: तिलक वर्मा को ब्रायडन कार्स, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नहीं हो सका|
19.6: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, दुग्गी के साथ हुई ओवर और पारी की समाप्ति!! 165 रन इंग्लैंड ने बोर्ड पर लगाए हैं यानी भारत के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस बार पैड्स पर रखी गई गेंद| फ्लिक शॉट का प्रयोग किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल कर गए बल्लेबाज़|
19.5: मार्क वुड को अर्शदीप सिंह, सिंगल से काम चलाया है इस बार| धीमी गति की गेंद को शॉर्ट कवर्स की तरफ पंच किया और एक रन हासिल कर लिया है|
19.4: मार्क वुड को अर्शदीप सिंह, प्ले एंड मिस हुआ है यहाँ पर! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| जोर से बल्ला चलाया और बीट हुए| कोई रन नहीं होगा|
19.3: मार्क वुड को अर्शदीप सिंह, चौका!!! फुलर लेंथ गेंद, इसपर हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
19.2: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, सिंगल!! शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के काफी आगे थी गेंद जहाँ से रन का मौका बन गया| पैड्स पर थी गेंद, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.1: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, स्लोवर बाउंसर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया है| इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.6: आदिल रशीद को हार्दिक पंड्या, आउट!!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड हार्दिक पंड्या| धीमी गति की गेंद ने यहाँ पर कर दिया कमाल| हार्दिक ने स्लोवर ऑफ़ कटर डाली और बल्लेबाज़ को चकमा देने में कामयाब हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से आदिल रशीद ने उसे सामने की तरफ पुल करना चाहा| उछाल और गति परिवर्तन से चकमा खाए| आउट साइड एज लेकर सीधा कीपर के दस्तानों में समा गई गेंद जहाँ से कैच को पूरा किया गया| 157/9 इंग्लैंड|
18.5: आदिल रशीद को हार्दिक पंड्या, स्विंग एंड मिस!! इस बार लेग साइड पर काफी जोर से बल्ला घुमाया लेकिन बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया है| कोई रन नहीं होगा|
18.4: जोफ्रा आर्चर को हार्दिक पंड्या, कड़क शॉट कवर्स की तरफ जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया| डीप में फील्डर के पास गोली की रफ़्तार से गई ये गेंद|
18.3: आदिल रशीद को हार्दिक पंड्या, सिंगल!! इन साइड आउट ओवर कवर्स खेला गया शॉट| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है|
18.2: जोफ्रा आर्चर को हार्दिक पंड्या, सिंगल! स्लोवर गेंद थी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ पंच किया एक रन के लिए|
18.1: आदिल रशीद को हार्दिक पंड्या, इन साइड एज, गली की तरफ गई गेंद, फील्डर जबतक उसपर आते तब तक बल्लेबाजों ने एक रन हासिल कर लिया है| फुलर बॉल पर जोर से बल्ला चलाने गए थे जहाँ अंदरूनी किनारा दे बैठे|
17.6: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति और इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार भी पहुँच गया है| इस बार आगे आकर इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| 153/8 इंग्लैंड|
17.5: आदिल रशीद को अर्शदीप सिंह, सिंगल से ही काम चलाया है यहाँ पर| हार्ड लेंथ गेंद थी, पुल शॉट लगाया और लेग साइड से एक रन हासिल कर लिया है|
17.4: आदिल रशीद को अर्शदीप सिंह, स्विंग एंड मिस!! गति परिवर्तन से चकमा खा गए रशीद| लेग साइड पर जोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो सका| बाकी का काम कीपर ने क्या है| कोई रन नहीं हुआ|
17.3: आदिल रशीद को अर्शदीप सिंह, 2 रन से संतुष्ट रहना पड़ेगा| फुलर लेंथ गेंद को रूम बनाकर चिप किया कवर्स की तरफ| गैप में गिरी, फील्डर तेज़ी से गेंद पर लेकिन दो रन से नहीं रोक सके|
17.2: आदिल रशीद को अर्शदीप सिंह, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
17.1: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन का मौका बन पायेगा|
17.1: जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप सिंह, वाइड!!! शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली कीपर की तरफ| लेग अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा आया है|
19.2: तिलक वर्मा को जेमी ओवर्टन, चौका!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 2 विकटों से शिकस्त दे दी है!! तिलक वर्मा के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में तेज़ी से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान तिलक वर्मा ने जीत का जश्न मनाया|