44.2: रवींद्र जडेजा को जो रूट, डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
44.2: रवींद्र जडेजा को जो रूट, वाइड!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
44.1: अक्षर पटेल को जो रूट, सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
43.6: अक्षर पटेल को गस एटकिंसन, सिंगल!! इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है| मिड ऑन फील्डर के थ्रो के आगे से रन चुरा लिया है|
43.5: अक्षर पटेल को गस एटकिंसन, डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
43.4: रवींद्र जडेजा को गस एटकिंसन, सिंगल!! छोटी गेंद, ऑन साइड पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
43.3: रवींद्र जडेजा को गस एटकिंसन, डॉट बॉल!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
43.2: रवींद्र जडेजा को गस एटकिंसन, चौका!!! शानदार ऑन ड्राइव! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ भारत का स्कोर 300 तक पहुँच गया है|
43.1: अक्षर पटेल को गस एटकिंसन, सिंगल!! इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया है|
42.6: अक्षर पटेल को जो रूट, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
42.5: अक्षर पटेल को जो रूट, चौका! काफी लेट कट शॉट खेला है| अक्षर ने कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई थी गेंद जहाँ से बाउंड्री बटोर ली है|
42.4: रवींद्र जडेजा को जो रूट, सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
42.3: अक्षर पटेल को जो रूट, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
42.2: रवींद्र जडेजा को जो रूट, सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
42.1: अक्षर पटेल को जो रूट, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
49.5: साकिब महमूद को मोहम्मद शमी, आउट!!! रन आउट!! मार्क वुड के रूप में गिरा आखिरी विकेट| एक और विकेट का हुआ पतन हो गया| 304 रनों पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम| लोकेश राहुल का डायरेक्ट हिट काम कर गया| अब भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा गया है| शॉर्ट बॉल बाउंसर थी उसपर कट शॉट लगाने गए और बीट हुए| कीपर के पास गई गेंद जिसको देखते हुए बल्लेबाजों ने बाई के रूप में रन भागना चाहा लेकिन उसी बीच राहुल ने अंडर आर्म थ्रो करते हुए डायरेक्ट हिट लगाई और वुड का काम तमाम कर दिया|
49.4: लियाम लिविंगस्टन को मोहम्मद शमी, आउट!! रन आउट!! लियाम लिविंगस्टन 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे लेकिन थ्रो के दौरान क्रीज़ से बाहर पाए गए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर पहला रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद दूसरे के लिए भी भागे| ऐसे में फील्डर श्रेयस अय्यर ने गेंद को पकड़कर कीपर की तरफ थ्रो किया| बल्लेबाज़ तेज़ी से भागे और डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुँचाने की कोशिश भी की लेकिन कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगा दिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि लियाम क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अमोयार का फ़ैसला| 304/9 इंग्लैंड|
49.3: लियाम लिविंगस्टन को मोहम्मद शमी, दुग्गी!! कैच ड्रॉप हुआ| लियाम को मिला जीवनदान| स्क्वायर लेग पर पीछे की तरफ भागते हुए गिल ने डाईव लगाकर कैच को पकड़ना चाहा लेकिन हाथों में आकर निकल गई गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद पर पुल शॉट लगाया था जहाँ टॉप एज लेकर हवा में गई थी गेंद| गिल ने साइड ऑन भागते हुए कैच पकड़ना चाहा लेकिन असफल रहे|
49.2: लियाम लिविंगस्टन को मोहम्मद शमी, डॉट गेंद!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को लियाम ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे और बल्लेबाजों ने रन लेना सही नहीं समझा| स्ट्राइक अपने पास रखेंगे लियाम|
49.1: लियाम लिविंगस्टन को मोहम्मद शमी, चौका!! इसी के साथ इंग्लैंड टीम का 300 रन पूरा हुआ!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए|
48.6: मार्क वुड को हर्षित राणा, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और टप्पा खाकर कीपर की ओर गई| रन नहीं आ सका|
48.5: लियाम लिविंगस्टन को हर्षित राणा, आउट!! रन आउट!! आदिल रशीद के विकेट का पतन हुआ| दूसरा रन लेना चाहते थे लेकिन लियाम ने मना कर दिया| वापिस भेजा लेकिन तब तक गेंदबाज़ का थ्रो कीपर के पास गया और बेल्स उड़ा दी गई| पैड्स की फुल गेंद को लियाम ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला था जहाँ जड्डू ने अपने दाहिने तरफ भागते हुए उसे फील्ड किया था और तेज़ थ्रो गेंदबाज़ की तरफ फ़ेंक दिया था| इस बीच दूसरे रन की मांग हुई और रन आउट का मौका बन गया| 297/8 इंग्लैंड|
48.4: आदिल रशीद को हर्षित राणा, सिंगल!! इस बार रूम बनाकर सामने की तरफ गेंद को खेला| मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया जहाँ से एक रन हासिल हो पायेगा|
48.3: लियाम लिविंगस्टन को हर्षित राणा, स्लोवर गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर थी| सामने की तरफ उसे खेला| गैप से एक रन हासिल हो गया|
48.2: लियाम लिविंगस्टन को हर्षित राणा, स्विंग एंड मिस!! बीट हुए लियाम! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
48.1: लियाम लिविंगस्टन को हर्षित राणा, छक्का!!! लॉन्ग हैंडल का इस्तेमाल लियाम लिविंगस्टन ने किया है यहाँ पर| लेग साइड पर हीव शॉट खेला| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से इसे घसीटा था और छह रनों के लिए निकल गई गेंद|
48.1: लियाम लिविंगस्टन को हर्षित राणा, वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| कट शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| अम्पायर का इशारा वाइड का आया है|
47.6: आदिल रशीद को मोहम्मद शमी, हैट्रिक चौका आदिल के बल्ले से निकलता हुआ! इस बार तो दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 287/7 इंग्लैंड|
47.5: आदिल रशीद को मोहम्मद शमी, चौका!!! एक और बाउंड्री आदिल के बल्ले से निकलती हुई| इस बार शॉर्ट गेंद पर रूम बनाकर मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| गैप फिर से ढून्ढ लिया और चार रन हासिल कर लिया है|
47.4: आदिल रशीद को मोहम्मद शमी, चौका!!! मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर इस गेंद पर शॉट लगा दिया है| कोई फील्डर डीप में नहीं था इस वजह से ये गेंद बाउंड्री के पार निकल गई|
47.3: लियाम लिविंगस्टन को मोहम्मद शमी, सिंगल!! कट शॉट कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ है|
47.2: आदिल रशीद को मोहम्मद शमी, सिंगल से काम चलाया है यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
47.2: आदिल रशीद को मोहम्मद शमी, वाइड! एक अतिरिक्त गेंद और रन यहाँ पर आता हुआ|
47.1: गस एटकिंसन को मोहम्मद शमी, आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड मोहम्मद शमी| एक और विकेट का पतन हुआ है| शमी के खाते में पहली सफलता दर्ज हुई है| गस एटकिंसन महज़ 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी का पहला शिकार बन गए हैं| शॉर्ट बॉल बाउंसर थी| शरीर की तरफ आई| रूम बनाकर सामने की तरफ पुल शॉट खेला जो हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ गया| कोहली उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच लपका| 272/7 इंग्लैंड|
44.3: रवींद्र जडेजा को जो रूट, चौका!! इसी के साथ सर जडेजा के बल्ले से निकला विनिंग शॉट!! मेज़बान टीम ने मेहमान टीम को 4 विकटों से हराया!! भारत ने अब तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है| आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी दौरान पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|