47.4: तेजा निदामनुरु को रोहित शर्मा, छक्का!!! इसी के साथ तेजा निदामनुरु ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
47.3: तेजा निदामनुरु को रोहित शर्मा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.2: पॉल वैन मीकेरेन को रोहित शर्मा, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
47.1: पॉल वैन मीकेरेन को रोहित शर्मा, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
46.6: तेजा निदामनुरु को जसप्रीत बुमराह, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
46.5: तेजा निदामनुरु को जसप्रीत बुमराह, चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
46.4: पॉल वैन मीकेरेन को जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
46.3: तेजा निदामनुरु को जसप्रीत बुमराह, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
46.2: पॉल वैन मीकेरेन को जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
46.1: आर्यन दत्त को जसप्रीत बुमराह, आउट!! क्लीन बोल्ड!! आर्यन दत्त 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 236/9 नीदरलैंड|
45.6: तेजा निदामनुरु को रवींद्र जडेजा, ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हुआ|
45.5: तेजा निदामनुरु को रवींद्र जडेजा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
45.4: तेजा निदामनुरु को रवींद्र जडेजा, छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
45.3: आर्यन दत्त को रवींद्र जडेजा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
45.2: आर्यन दत्त को रवींद्र जडेजा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
45.1: आर्यन दत्त को रवींद्र जडेजा, गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में गैप में खेला और दो रन का मौका बन पाया|
49.6: सूर्यकुमार यादव को बास डी लीडे, दुग्गी!! इसी के साथ भारत की पारी हुई समाप्त!! अब नीदरलैंड टीम के सामने होगा 411 रनों का लक्ष्य!! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला| गैप से दो रन मिल गया|
49.5: लोकेश राहुल को बास डी लीडे, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ केएल राहुल की 102 रनों की पारी हुई समाप्त!! 208 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! बास डी लीडे के हाथ लगी सफ़लता| मिड विकेट की ओर हवा में बल्लेबाज़ ने शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर समपर्क नहीं हो सका और बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 408/4 भारत|
49.4: श्रेयस अय्यर को बास डी लीडे, छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
49.4: श्रेयस अय्यर को बास डी लीडे, वाइड! एक अतिरिक्त रन वाइड के रूप में आता हुआ यहाँ पर|
49.3: लोकेश राहुल को बास डी लीडे, इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
49.2: लोकेश राहुल को बास डी लीडे, छक्का!! केएल राहुल का भी यहाँ पर शतक पूरा होता हुआ| बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
49.1: लोकेश राहुल को बास डी लीडे, छक्का! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया और गेंद सीधा मिड विकेट बॉउंड्री के पार गिरी| मिला छह रन यहाँ पर|
48.6: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
48.5: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, छक्का! छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| मिला छह रन यहाँ पर|
48.5: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, वाइड! एक अतिरिक्त रन वाइड के रूप आता हुआ यहाँ पर|
48.4: लोकेश राहुल को लोगन वैन बीक, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
48.3: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका| एक रन मिला|
48.2: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, छक्का!!! एक और बेहतरीन शॉट श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ!!! शॉर्ट पिच डाली गई गेंद पर अय्यर ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद काफी दूर जा गिरी सीमा रेखा के पार| फील्डर बस गेंद को मैदान से बाहर जाता हुआ देखते ही रह गए| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|
48.1: श्रेयस अय्यर को लोगन वैन बीक, छक्का!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
47.6: लोकेश राहुल को पॉल वैन मीकेरेन, क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
47.5: श्रेयस अय्यर को पॉल वैन मीकेरेन, शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.4: लोकेश राहुल को पॉल वैन मीकेरेन, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
47.3: लोकेश राहुल को पॉल वैन मीकेरेन, चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
47.2: श्रेयस अय्यर को पॉल वैन मीकेरेन, एक बार फिर से पुल शॉट बल्लेबाज़ ने लगाया और एक रन लिया|
47.1: लोकेश राहुल को पॉल वैन मीकेरेन, लेग साइड की ओर अय्यर ने पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
47.5: तेजा निदामनुरु को रोहित शर्मा, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने नीदरलैंड की टीम को 160 रनों से शिकस्त दे दी है!! रोहित शर्मा के हाथ लगी पहली विकेट!! तेजा निदामनुरु 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर मोहम्मद शमी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|