48.6: रवींद्रजडेजा को विलियम ओ रूर्की, चौका!! इसी के साथ भारत ने न्यू जीलैंड टीम को फ़ाइनल मैच में 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! सर जडेजा के बल्ले से आया विनिंग शॉट यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ दुबई के मैदान पर आतिशबाजी शुरू हो गई और पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
48.5: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, सिंगल!! इसी के साथ भारत का 250 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 2 रन चाहिए|
48.4: रवींद्रजडेजा को विलियम ओ रूर्की, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.3: रवींद्रजडेजा को विलियम ओ रूर्की, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद स्टंप्स के ऊपर से कीपर के पास गई| रन नहीं मिल पाया|
48.2: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत अब जीत से बस 4 रन दूर है|
48.1: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डीप पॉइंट की ओर पुश किया| ऐसे में गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर बस 5 रन चाहिए|
47.6: रवींद्रजडेजा को काइल जेमीसन, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 7 रन की दरकार है| इस गेंद पर मार्क चैपमैन द्वारा पॉइंट से डायरेक्ट हिट लगाई गई थी लेकिन जड्डू को सही समय पर राहुल ने वापिस भेजा था और वो सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गए थे|
47.5: रवींद्रजडेजा को काइल जेमीसन, दुग्गी!! जीत से अब महज़ 7 रन दूर भारत| छोटी डाली गई थी गेंद| लेग साइड पर उसे पुल कर दिया| फिर से एक बार गैप में गई गेंद| पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे और जड्डू अपने फ्रेश लेग्स की मदद से तेज़ी से क्रीज़ के अंदर आ गए|
47.4: रवींद्रजडेजा को काइल जेमीसन, 2 रन के साथ जड्डू ने खोला अपना खाता और टीम को जीत के और करीब ले गए| शरीर पर डाली गई लेंथ गेंद| ऑन साइड पर उसे मोड़ा, गैप में गई गेंद जहाँ से तेज़ी से भागते हुए दो रन पूरा कर लिया|
47.3: हार्दिक पंड्या को काइल जेमीसन, आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड काइल जेमीसन| हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल को परख नहीं पाए| तभी बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद हवा में गई और कैच पकड़ने खुद गेंदबाज़ आगे आए| ऐसे में उन्होंने दोनों हाथों से कैच पकड़ा और बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 241/6 भारत|
47.2: हार्दिक पंड्या को काइल जेमीसन, डॉट गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
47.1: लोकेश राहुल को काइल जेमीसन, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
46.6: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
46.5: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे| ऐसे में हार्दिक और राहुल के बीच हाँ ना हां ना हुई लेकिन बाद में राहुल ने तेज़ी भागकर दूसरा रन पूरा किया|
46.4: हार्दिक पंड्या को विलियम ओ रूर्की, सिंगल!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
46.3: हार्दिक पंड्या को विलियम ओ रूर्की, चौका!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 21 गेंदों पर अब 16 रनों की ज़रुरत है|
46.2: हार्दिक पंड्या को विलियम ओ रूर्की, लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं मिला|
46.1: लोकेश राहुल को विलियम ओ रूर्की, शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
49.6: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, दो रनों के साथ न्यू जीलैंड की पारी 251 रनों पर हुई है समाप्त| यानी ट्रॉफी उठाने के लिए भारत को बनाने होंगे 252 रन| वाइड यॉर्कर गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ शॉट खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे के दौरान अक्षर पटेल से मिसफील्ड हुई जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिल गया| कुल दो रन इस गेंद पर आये|
49.5: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, 2 रन के साथ माईकल ब्रेसवेल ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है| सही समय पर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और अपने पचास तक पहुंचे हैं| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की ओर खेला गया शॉट, गैप से दो रन मिल गए हैं|
49.4: नेथन स्मिथ को मोहम्मद शमी, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! सटीक यॉर्कर थी लेकिन लेग स्टम्प लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सके| जूतों को लगकर लेग साइड पर गई गेंद| इस बीच बल्लेबाज़ गिरे लेकिन गैप में गई थी गेंद इस वजह से रन्स मिल गए|
49.3: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| लॉन्ग ऑफ फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
49.2: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, दुग्गी!! लेग साइड की ओत गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से भागते हुए 2 रन ले लिया|
49.1: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, चौका!! माईकल ब्रेसवेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| ऐसे में फील्डर जडेजा ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके पैर में लगकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई चार रनों के लिए|
48.6: मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या, आउट!!! रन आउट!! पहला रन तो पूरा हुआ लेकिन दूसरे के दौरान रन आउट हो गए मिचेल सैंटनर| इस बार विकेट लाइन की गेंद पर मिड विकेट की तरफ शॉट खेला और रन भागे| गेंद फील्डर विराट से काफी दूर थी जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ दूसरे के लिए भागे| इस बीच विराट कोहली का थ्रो कीपर लोकेश राहुल के पास आया| इसे पकड़ते हुए उन्होंने बेल्स उड़ाई और उस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर पाए गए| 239/7 न्यू जीलैंड|
48.5: मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या, प्ले एंड मिस!! अपनी स्लोवर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया है| पुल लगाने गए और गति परिवर्तन से चकमा खा गए|
48.4: मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या, 2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| डीप मिड विकेट की तरफ शॉट को खेला| फील्डर ने उसे सीमा रेखा के ठीक आगे फील्ड किया जहाँ से दो ही रन मिला|
48.3: माईकल ब्रेसवेल को हार्दिक पंड्या, सिंगल!! बढ़िया फील्डिंग रोहित के द्वारा की गई घेरे एक अंदर| टीम के लिए कुछ रन्स बचाए हैं| कवर्स पर शॉट खेला था|
48.2: माईकल ब्रेसवेल को हार्दिक पंड्या, छक्का!!! धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे पढ़ लिया| पूरी ताक़त से लॉन्ग ऑन की तरफ पुल शॉट लगाया गया| बॉल सीधा स्टैंड में गई|
48.1: मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| हार्ड लेंथ गेंद थी| उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया है|
48.1: मिचेल सैंटनर को हार्दिक पंड्या, वाइड!! स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ से काफी दूर| अम्पायर द्वारा इसे वाइड करार दिया गया|
47.6: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, 2 रन के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
47.5: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, चौका!!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए फाइन लेग की तरफ लैप शॉट खेला| बल्ले के अंदरूनी भाग को लगकर विकटों के काफी पास से होते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
47.4: मिचेल सैंटनर को मोहम्मद शमी, सिंगल यहाँ भी मिलेगा| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हो गया है|
47.3: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, शानदार वाइड यॉर्कर डाली गई| इसे थर्ड मैन की तरफ खेला| जड्डू ने वहां पर उसे फील्ड किया और बल्लेबाज़ एक ही रन पर रुक गए|
47.2: मिचेल सैंटनर को मोहम्मद शमी, सिंगल! जड़ में डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की तरफ एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से सिंगल हासिल हुआ है|
47.1: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, चीकी सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेट कट करते हुए सिंगल बटोरा| डीप में जड्डू ने उसे फील्ड किया और अपना रॉकेट थ्रो कीपर के पास दिया| एक ही रन मिला|
47.1: माईकल ब्रेसवेल को मोहम्मद शमी, वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|