30.2: लोकेश राहुल को मोहम्मद नवाज, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
30.1: श्रेयस अय्यर को मोहम्मद नवाज, सिंगल!! श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक से बस 1 रन दूर!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
29.6: लोकेश राहुल को हसन अली, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा| भारत को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
29.5: लोकेश राहुल को हसन अली, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
29.4: लोकेश राहुल को हसन अली, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
29.3: लोकेश राहुल को हसन अली, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
29.2: लोकेश राहुल को हसन अली, चौका!!! लोकेश राहुल ने लगाया एक और बाउंड्री!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| बल्ले के बीच में लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
29.1: लोकेश राहुल को हसन अली, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
28.6: श्रेयस अय्यर को मोहम्मद नवाज, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| भारत को जीत के लिए 10 रनों की दरकार है|
28.5: लोकेश राहुल को मोहम्मद नवाज, डीप कवर की ओर गेंद को राहुल ने खेलकर एक रन लिया|
28.4: लोकेश राहुल को मोहम्मद नवाज, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
28.3: लोकेश राहुल को मोहम्मद नवाज, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
28.2: लोकेश राहुल को मोहम्मद नवाज, चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां पर आए लेकिन गेंद को रोकने में कामयाब नहीं हो सके और बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
28.1: श्रेयस अय्यर को मोहम्मद नवाज, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
42.5: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, आउट!! एलबीडबल्यू! रवींद्र जडेजा ने आखिरी विकेट लेते हुए पाकिस्तान की पारी को महज़ 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया| भारत के सामने अब 192 रनों का लक्ष्य रखा गया है| हारिस रऊफ महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| जडेजा की विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक करना चाहा| टर्न होने के बाद गेंद ने बल्लेबाज़ को चकमा दिया और फ्रंट पैड्स पर जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| रोहित ने काफी देर बात करते हुए अंत में रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को जाकर हिट कर रही थी ये गेंद| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
42.4: शाहीन अफरीदी को रवींद्र जडेजा, सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
42.3: शाहीन अफरीदी को रवींद्र जडेजा, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|
42.2: शाहीन अफरीदी को रवींद्र जडेजा, एलबीडबल्यू की हुई हलकी सी अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील की| अम्पायर ने मना कर दिया| रन नहीं मिल सका|
42.1: शाहीन अफरीदी को रवींद्र जडेजा, डॉट गेंद!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
41.6: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, सिंगल के साथ हार्दिक के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| बाउंसर डाली गई गेंद पर शाहीन ने लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप से एक रन हासिल हो गया| 190/9 पाकिस्तान|
41.5: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं मिलेगा यहाँ पर|
41.4: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, एक और डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
41.3: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डक कर दिया| कोई रन नहीं हो पायेगा यहाँ पर|
41.2: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, लेंथ गेंद| काफी जोर से उसपर सामने की तरफ शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर उसे फील्ड कर लिया गया|
41.1: शाहीन अफरीदी को हार्दिक पंड्या, तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
40.6: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
40.5: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से 2 रन लिया|
40.4: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, इस बैर विकटों के बीच रखी गई गेंद| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
40.3: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, प्ले एंड मिस!! शार्प टर्न हुई गेंद| विकेट के पीछे से हल्का सा कैच की अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं हुए| राहुल मुस्कुराए और बताया कि शायद एज नहीं लगा हुआ है| ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़ जहाँ टर्न से बीट हुए थे|
40.2: हारिस रऊफ को रवींद्र जडेजा, आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
40.1: हसन अली को रवींद्र जडेजा, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर पाकिस्तान टीम ने गंवाया!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगी इस बार पहली विकेट!! हसन अली 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की टर्न होती गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ शॉट लगाने को देखा| इसी बीच बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद ऑन साइड की तरफ हवा में काफी ऊँची गई| फील्डर शुभमन गिल ने गेंद पर अपनी नज़रें बनाई रखी और आसान सा कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| 187/9 पाकिस्तान|
30.3: श्रेयस अय्यर को मोहम्मद नवाज, चौका!!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! श्रेयस अय्यर ने विनिंग शॉट लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आए बल्लेबाज़ और सीधे बल्ले से सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| गैप में तेज़ी से गई बॉल चार रनों के लिए| इसी दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|