18.1: नितीश राणा को एनरिक नोकिया, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
17.6: टिम साउदी को आवेश खान, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! कोलकाता को लगा एक और झटका| आवेश खान के हाथ लगी तीसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ| गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| 126/7 कोलकाता, जीत से 2 रन दूर|
17.5: नितीश राणा को आवेश खान, ऊपर डाली गई गेंद को राणा ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया| कोलकाता जीत से 2 रन दूर|
17.4: टिम साउदी को आवेश खान, आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| कोलकाता को जीत के लिए 3 रन चाहिए|
17.3: टिम साउदी को आवेश खान, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| हवा में गई बॉल फील्डर लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भगाकर 2 रन लिया| जीत से 4 रन दूर कोलकाता|
17.2: टिम साउदी को आवेश खान, कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.1: टिम साउदी को आवेश खान, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
16.6: नितीश राणा को एनरिक नोकिया, कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
16.5: सुनील नरेन को एनरिक नोकिया, आउट!!! कैच आउट!! कोलकाता को लगा एक और झटका यहाँ पर| एनरिक नोकिया के हाथ लगी पहली विकेट| सुनील नारेन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट खेलना चाहते थे| बल्ले के ऊपर लगती हुई गेंद सीधे मिड ऑफ फील्डर के हाथ में गई| जहाँ से अक्षर पटेल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 122/6 कोलकाता| जीत से 6 रन दूर|
16.4: नितीश राणा को एनरिक नोकिया, बाई के रूप में आया एक रन| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| इसी बीच पंत के उँगलियों में भी चोट लग गई|
16.4: नितीश राणा को एनरिक नोकिया, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.3: सुनील नरेन को एनरिक नोकिया, फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला|
16.2: सुनील नरेन को एनरिक नोकिया, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए, बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|
16.1: सुनील नरेन को एनरिक नोकिया, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
19.6: कगिसो रबाडा को टिम साउदी, आउट! रन आउट!! कीपर कार्तिक द्वारा एक डायरेक्ट हिट और विकेट मिली| इसी के साथ 127 रनों पर दिल्ली को रोक दिया| 128 का लक्ष्य| रूम बनाकर मरने गए लेकिन बीट हुए| रन के लिए भागे और कीपर ने इसी दौरान थ्रो लगाकर आउट कर दिया| एक टफ पिच पर क्या ये स्कोर काफी होगा?
19.5: आवेश खान को टिम साउदी, एक और सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
19.4: आवेश खान को टिम साउदी, कैच ड्रॉप और चौका! सीधा फील्डर गिल के हाथों में आई थी गेंद लेकिन उसे टपका दिया और बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| ये रन कोलकाता को चुभेगा|
19.3: आवेश खान को टिम साउदी, बड़े शॉट के लिए गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ| बाई के रूप में भागना चाहते थे लेकिन चूके|
19.2: ऋषभ पंत को टिम साउदी, रन आउट!!! दिल्ली के कप्तान को लौटना होगा पवेलियन की ओर| दो रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया| रिषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर पहला रन तेज़ी से पूरा किया, जिसके बाद दूसरा रन भी लेने गए| इसी बीच वहां पर खड़े फील्डर करुण नायर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| जिसके बाद कीपर कार्तिक ने बॉल को स्टंप्स पर लगाया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगाई गई तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 122/8 दिल्ली|
19.2: ऋषभ पंत को टिम साउदी, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्क गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.1: रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी, आउट!! कैच आउट!! ओह जैसे ही साउदी ने अश्विन को आउट किया उसके तुरंत बाद दोनों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई| कप्तान मॉर्गन, पन्त और दिनेश कार्तिक इन दोनों को अलग करते हुए नज़र आये| अश्विन जाते-जाते कुछ बोलते हुए गए| ये अच्छा नहीं क्रिकेट के हिसाब से| गुड लेंथ पर डाली गई छोटी बॉल को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल तो किया लेकिन हवा में मार बैठे| ब्फीलदार ने नीचे आकर एक आसान सा कैच पकड़ लिया| लेकिन विकेट के बाद जो हुआ वो सही नहीं लगा|
18.6: ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर, सिंगल ओह नहीं ये तो डबल हो गया| फील्डर द्वारा ओवर थ्रो हुआ और एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़े|
18.5: ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर, मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से दो रन हासिल हुआ|
18.4: रविचंद्रन अश्विन को वेंकटेश अय्यर, सामने की तरफ बॉल को चिप करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.3: ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर, इस बार जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
18.2: ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
18.1: ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर, चौका! मिस्फील्ड कवर्स बाउंड्री पर बेन कटिंग द्वारा और दो अतिरिक्त रन अपनी टीम के लिए गंवाया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल बॉल को कवर्स की तरफ दे मारा था जहाँ फील्डर से चूक हुई|
17.6: ऋषभ पंत को टिम साउदी, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की दिशा में खेला| 110/6 दिल्ली| दो ओवर शेष|
17.5: ऋषभ पंत को टिम साउदी, चौका! आक्रामक शॉट पन्त द्वारा| जैसे ही ऑफ़ स्टम्प के बाहर द्केही गेंद उसे फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा और चार रन हासिल किया| इसी की ज़रुरत दिल्ली टीम को थी|
17.4: रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी, इस बार ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
17.3: ऋषभ पंत को टिम साउदी, सिंगल मिलेगा यहाँ पर, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
17.2: ऋषभ पंत को टिम साउदी, एक और डॉट बॉल, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|
17.1: रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी, एक रन मिल गया, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.2: नितीश राणा को एनरिक नोकिया, चौका!!! इसी के साथ कोलकाता ने 10 गेंद पहले ही 3 विकटों से जीत हासिल करते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| नितीश राणा के द्वारा लगाया गया बाउंड्री से मॉर्गन एंड कंपनी के हाथ जीत लगी| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| रबाडा ने अपने बाँए तरफ डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके पकड से दूर एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|