19.2: लोकेश राहुल को वेंकटेश अय्यर,आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला अभी बाकी है| कोलकाता ने एक बार फिर से मैच को पलटा| केएल राहुल 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वेंकटेश अय्यर को मिली पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल बल्ले और गेंद का उतना अच्छा संपर्क नहीं हुआ| सीधे फील्डर के पास गई बॉल जहाँ से शिवम मावी कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 162/5 पंजाब|
19.1: शाहरुख खान को वेंकटेश अय्यर, ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला| 5 गेंदों पर 4 रन चाहिए|
18.6: लोकेश राहुल को शिवम मावी, चौका! 6 गेंदों पर अब 5 रनों की दरकार| एक बार फिर से पंजाब का मुकाबला आखिरी ओवर में चला गया है| पिछली बार 4 चाहिए थे जो वो हार गए थे और अब इस बार 5 चाहिए| ऊपर वाला जाने, अब क्या होगा!! ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर हाई फुल टॉस थी जिसे राहुल ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से स्लाइस कर दिया और एक आसान सी बाउंड्री हासिल की| मुकाबला अब भी रोमांचक होता हुआ|
18.5: शाहरुख खान को शिवम मावी, एक और बेहतरीन गेंद| बिलकुल जड़ में डाली हुई| खान साहब ने उसे सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला| 7 गेंद 9 रनों की दरकार|
18.4: लोकेश राहुल को शिवम मावी, सिंगल! 8 गेंदों पर 10 रनों की अब है दरकार| लॉन्ग ऑन पर पुश करते हुए फुल टॉस बॉल पर एक रन हासिल हुआ|
18.3: लोकेश राहुल को शिवम मावी, नॉट आउट!!! क्या कमाल का कैच यहाँ पर राहुल त्रिपाठी के द्वारा देखने को मिला था| लेकिन बाल बाल बचे केएल राहुल यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| जिसके बाद अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में काफी समय तक देखने के बाद अम्पायर ने ये फ़ैसला किया की गेंद फील्डर के हाथ में आने के बाद ज़मीन पर लगकर उठाई गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.2: लोकेश राहुल को शिवम मावी, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.1: लोकेश राहुल को शिवम मावी, चौका!!! फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, मिला चार रन| पंजाब को जीत के लिए 11 गेंदों पर 11 रन चाहिए|
17.6: लोकेश राहुल को टिम साउदी, ओह!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास टप्पा खाकर गई| लेकिन कार्तिक से हुई मिस फील्ड 1 रन मिल गया| पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
17.5: शाहरुख खान को टिम साउदी, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया, इसी के साथ पंजाब का 150 रन पूरा हुआ|
17.4: शाहरुख खान को टिम साउदी, चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर शाहरुख खान के द्वारा देखने को मिला| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
17.3: लोकेश राहुल को टिम साउदी, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2: शाहरुख खान को टिम साउदी, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1: लोकेश राहुल को टिम साउदी, ओह!!! ये क्या दिनेश कार्तिक गेंद तक पहुँचने के बाद उसे पकड़ने नहीं| पैड्स लाइन की गेंद को राहुल ने लैप शॉट खेला| कीपर ले बाँए ओर गेंद हवा में गई जहाँ से कीपर बॉल को पकड़ने गए लेकिन अंतिम समय पर उसे जाने दिया, जहाँ से एक रन मिला|
19.6: दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! अर्शदीप ने जाते-जाते कार्तिक को भी बोल्ड मार दिया| 165 रनों पर कोलकाता की पारी हुई समाप्त| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए रैम शॉट खेलना छाते थे, अर्श ने यॉर्कर मार दी जिसकी वजह से गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| ये कमाल की वापसी हुई है पंजाब द्वारा, एक बड़े स्कोर तक जाने से कोलकाता को रोक दिया| अब उनके सामने 166 रनों का लक्ष्य|
19.5: सुनील नरेन को अर्शदीप सिंह, बाई के रूप में आया सिंगल!! दो बार ही गेंद पर रन आउट होने से बचे नारेन| पहले कीपर राहुल चूके और फिर अर्षदीप| बड़ा शॉट लगाने गए थे और गेंद की लाइन से बीट हो गए|
19.4: दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह, छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| रवी वहां पर थे इसलिए एक ही रन मिल पाया|
19.3: दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को लैप शॉट खेलने गए| गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया जिसके बाद बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गेंद को स्वीप लगाकर 2 रन लिया|
19.2: सुनील नरेन को अर्शदीप सिंह, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट किया, 1 रन आया|
19.1: सुनील नरेन को अर्शदीप सिंह, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन पूरा किया|
18.6: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बड़ा शॉट लगाने गए और सीधा शमी की तरफ खेल बैठे|
18.5: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी, पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से दो रन मिल गये|
18.4: टिम सीफ़र्ट को मोहम्मद शमी, आउट!! रन आउट!! शमी ने किया सीफर्ट को रन आउट| पहल;इ एलबीडबल्यू की अपील हुई जसी अम्पायर ने नकारा| बल्लेबाज़ उसपर रन भागने गए| इसे देख शमी ने बॉल को जाकर लेग साइड से पिक किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हित लगाई| टिम ने डाईव तो लगाई लेकिन क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| विकेट के साथ साथ एक सिंगल भी बचाया| यॉर्कर बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
18.3: टिम सीफ़र्ट को मोहम्मद शमी, बाई के रूप में दो रन मिल गया| धीमी गति की गेंद से बलेल्बज़ को चकमा दे दिया था| पुल मारने गए थे और बीट हुए| कीपर के हाथ से रन भागने गए| थ्रो नहीं लगा, शमी ने गेंद को पकड़ा और एक ओवर थ्रो भी हुआ उनसे जिसकी वजह से रन हासिल हुआ|
18.3: टिम सीफ़र्ट को मोहम्मद शमी, वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
18.2: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी, यॉर्कर!! कार्तिक ने इसे स्क्वायार्ब लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
18.1: टिम सीफ़र्ट को मोहम्मद शमी, क़दमों का इस्तेमाल!! मिड ऑफ़ पर खेला जड़ की गेंद को जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
17.6: टिम सीफ़र्ट को अर्शदीप सिंह, सिंगल के साथ हुई कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.5: दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.4: नितीश राणा को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! 31 रनों की राणा की ताबड़तोड़ पारी का हुआ अंत| पंजाब खुश, चैन की सांस लेती हुई| अर्शदीप को एक और विकेट हासिल हुई| लगातार बड़े शॉट लगा रहे थे राणा इसलिए गेंद्बाज्स ने इस बार धीमी गति की गेंद से चकमा दे दिया| छोटी लेंथ की बॉल थी जिसे पुल तो किया लेकिन गति कम होने की वजह से एलिवेशन नहीं मिल पाया| मिड विकेट फील्डर की गोद में गई ये गेंद| 149/5 कोलकाता|
17.3: नितीश राणा को अर्शदीप सिंह, चौका!!! नितीश राणा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को लैप शॉट खेला, बल्ले पर गेंद पूरी तरह से ऐया और सीधे थर्ड मैन की दिशा में गई, फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.2: नितीश राणा को अर्शदीप सिंह, आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
17.1: नितीश राणा को अर्शदीप सिंह, सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
19.3: शाहरुख खान को वेंकटेश अय्यर, छक्का! कैच टपकाया मैच टपकाया!! शाहरुख खान के शॉट ने स्टार शाहरुख़ खान की टीम को मुकाबले में मात दे दी| ज़ारा ने वीर को हरा दिया!! पंजाब ने कोलकाता को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल किया| राहुल त्रिपाठी ये आपने क्या कर दिया| ये एक आसान सा कैच था जिसे आपने टपकाया और साथ में छक्का भी दे दिया| ओह!! ये तो बड़ा वाला ड्रामा था| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पूरे ताक़त के साथ खेला| हवा में गई गेंद फील्डर मिड विकेट की ओर भागते हुए आये और गेंद को हाथ में पकड़ना चाहा| हाथ तो आई बॉल लेकिन मुँह को नहीं लगी, सीधे सीमा रेखा के बाहर राहुल के हाथों से निकलकर गिर गई गेंद जिससे छक्का मिल गया|