19.3: इयोन मॉर्गन को सिद्धार्थ कौल, सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| जीत से कोलकाता अब एक रन दूर|
19.2: दिनेश कार्तिक को सिद्धार्थ कौल, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| जीत के लिए 4 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
19.1: दिनेश कार्तिक को सिद्धार्थ कौल, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
18.6: दिनेश कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार, सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन लिया| 6 गेंदों पर अब 3 रन चाहिए|
18.5: इयोन मॉर्गन को भुवनेश्वर कुमार, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, फील्डर पीछे मौजूद ,लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, एक रन मिल गया| कोलकाता को जीत के लिए 4 रन चाहिए|
18.4: दिनेश कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.3: दिनेश कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार, चौका!!! इसी के साथ कुछ दबाब यहाँ पर कोलकाता की टीम पर से कम होगा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को दीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल किया| अब जीत के लिए कोलकाता की टीम को 6 रन चाहिए|
18.2: दिनेश कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार, ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर कार्तिक ने कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
18.1: दिनेश कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार, कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.6: नितीश राणा को जेसन होल्डर, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट होल्डर के खाते में जाती हुई| 25 रन बनाकर राणा लौटे पवेलियन| पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद| साहा ने विकेट के आगे आते हुए कैच की कॉल किया और उसे अपने दस्तानों में लपका| क्या यहाँ कुछ उलटफेर बचा है? 106/4 कोलकाता, लक्ष्य से 10 रन दूर|
17.5: नितीश राणा को जेसन होल्डर, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
17.4: नितीश राणा को जेसन होल्डर, चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन|
17.3: दिनेश कार्तिक को जेसन होल्डर, फाइन लेग की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
17.2: नितीश राणा को जेसन होल्डर, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|
17.1: दिनेश कार्तिक को जेसन होल्डर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
19.6: सिद्धार्थ कौल को टिम साउदी, चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ हैदराबाद ने बोर्ड पर 115 रन लगाए| कवर्स के ऊपर से उठाकर मार दिया था, गैप मिला जहाँ से एक बाउंड्री हासिल हुई| अब कोलकाता के पास दो अंक हासिल करने के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5: भुवनेश्वर कुमार को टिम साउदी, लॉन्ग ऑफ पर खेला, फील्डर वहां तैनात, एक रन मिला|
19.4: सिद्धार्थ कौल को टिम साउदी, एक और सिंगल!! कवर्स पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
19.3: भुवनेश्वर कुमार को टिम साउदी, धीमी गेंद| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन यहाँ पर भी मिल पाया|
19.2: सिद्धार्थ कौल को टिम साउदी, बैकफुट से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक और सिंगल हासिल हुआ|
19.1: भुवनेश्वर कुमार को टिम साउदी, पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|
18.6: भुवनेश्वर कुमार को शिवम मावी, सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.5: सिद्धार्थ कौल को शिवम मावी, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
18.4: सिद्धार्थ कौल को शिवम मावी, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.3: भुवनेश्वर कुमार को शिवम मावी, लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
18.2: राशिद खान को शिवम मावी, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट मावी के खाते में जाती हुई| 8 रनब बनाकर राशिद भी लौटे पवेलियन| इस बार भी ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| ये भी हेलिकॉप्टर शॉट था लेकिन इस बार धीमी गति की गेंद के कारण एलिवेशन नहीं मिल पाया और हवा में खिल गई गेंद| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ठीक पहले अय्यर ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच| इस बीच सऊदी ने कैच पकड़ने के बाद अय्यर से काफी देर बात की और उन्हें कुछ समझाया| 103/8 हैदराबाद|
18.1: राशिद खान को शिवम मावी, चौका! पहली गेंद पर आई बाउंड्री और इसी के साथ 100 रन भी यहाँ पर पूरे हुए| कमाल का हेलिकॉप्टर शॉट राशिद द्वारा ऑफ़ साइड पर|
17.6: राशिद खान को टिम साउदी, सिंगल के साथ एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| 5 रन और एक बड़ी विकेट इस ओवर में आई| 99/7 हैदराबाद, दो ओवर शेष|
17.5: भुवनेश्वर कुमार को टिम साउदी, ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बना|
17.4: राशिद खान को टिम साउदी, एक और सिंगल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
17.3: भुवनेश्वर कुमार को टिम साउदी, 1 रन, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.2: अब्दुल समद को टिम साउदी, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट हैदराबाद की गिरती हुई| 25 रन बंबकर समद भी लौट गए पवेलियन| साउदी के खाते में दूसरी सफलता| लेंथ बॉल थी जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| मिस टाइम कर गए जहाँ फील्डर ने आगे की तरफ आते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| एक आखिरी उम्मीद हैदराबाद की जिसपर पानी फिर गया| 95/7 हैदराबाद|
17.1: राशिद खान को टिम साउदी, लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|
19.4: दिनेश कार्तिक को सिद्धार्थ कौल, चौका!!! इसी के साथ कोलकाता ने हैदराबाद को 2 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और 2 अहम अंक लेकर प्ले ऑफ की ओर एक क़दम और बढ़ाया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|