19.6: मिचेल सैंटनर को आवेश खान, डॉट गेंद!! इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से शिकस्त दे दी है!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर के पास गई गेंद जहाँ से रन हासिल नहीं हो सका| इसी दौरान लखनऊ की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5: हार्दिक पंड्या को आवेश खान, सिंगल!! ऐसे में अब ये बोलना ग़लत नहीं होगा कि लखनऊ की टीम जीत की देहलीज़ पर आ गई है!! लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 1 गेंद पर 13 रन चाहिए|
19.4: हार्दिक पंड्या को आवेश खान, एक और डॉट गेंद!! मैच अब लखनऊ की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! आगे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ| ऐसे में अब 2 गेंदों पर 14 रनों की ज़रुरत है|
19.3: हार्दिक पंड्या को आवेश खान, डॉट गेंद!! गेंदबाज़ यहाँ पर वापसी करते हुए!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| हार्दिक ने रन लेना सही नहीं समझा| 3 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
19.2: हार्दिक पंड्या को आवेश खान, दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया| 4 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार है|
19.1: हार्दिक पंड्या को आवेश खान, छक्का!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| 5 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|
18.6: मिचेल सैंटनर को शार्दूल ठाकुर, दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| 6 गेंदों पर अब 22 रनों की दरकार है|
18.5: हार्दिक पंड्या को शार्दूल ठाकुर, सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन पूरा किया| 7 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है|
18.4: तिलक वर्मा को शार्दूल ठाकुर, इस बार फिर से एक रन ही मिल पाएगा!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| 8 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
18.3: हार्दिक पंड्या को शार्दूल ठाकुर, फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया| 9 गेंदों पर 26 रनों की ज़रुरत है|
18.2: तिलक वर्मा को शार्दूल ठाकुर, ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| 10 गेंदों पर अब 27 रनों की ज़रुरत है|
18.1: हार्दिक पंड्या को शार्दूल ठाकुर, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 11 गेंदों पर अब 28 रनों की ज़रुरत है|
17.6: हार्दिक पंड्या को दिग्वेश सिंह, सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया| मुंबई इंडियंस को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है|
17.5: हार्दिक पंड्या को दिग्वेश सिंह, चौका!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस बार तो लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली बैठे| हार्दिक ने उसे स्वीप शॉट खेलना चाहा| तभी बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पर गई चार रनों के लिए|
17.4: हार्दिक पंड्या को दिग्वेश सिंह, दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर स्वीप शॉट लगाकर 2 रन लिया|
17.3: हार्दिक पंड्या को दिग्वेश सिंह, दुग्गी!!लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर शॉट खेला| इसी बीच आवेश खान से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
17.2: तिलक वर्मा को दिग्वेश सिंह, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
17.1: हार्दिक पंड्या को दिग्वेश सिंह, एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|
19.6: आवेश खान को हार्दिक पंड्या, 2 रन के साथ हुई ओवर और पारी की समाप्ति| 203 रन बोर्ड पर लखनऊ ने लगाए हैं यानी 204 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा गया है| इस बार बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.6: आवेश खान को हार्दिक पंड्या, वाइड!!! बाउंसर गेंद!! बलेल्बज़ से काफी दूर| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाकर उसे छेड़ा नहीं और जाने दिया कीपर की तरफ|
19.5: आकाश दीप को हार्दिक पंड्या, आउट!! कैच आउट!! बैक टू बैक दो विकेट लेकर हार्दिक पंड्या ने फाईफ़र पूरा कर लिया है!! हालाँकि अब वो हैट्रिक पर भी हैं!! आकाश दीप शून्य पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया में लगाया| ऐसे में बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद वहां मौजूद फील्डर मिचेल सैंटनर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 200/8 लखनऊ सुपर जायंट्स|
19.4: डेविड मिलर को हार्दिक पंड्या, आउट!! कैच आउट!!! कॉट नमन धीर बोल्ड हार्दिक पंड्या| किलर मिलर का विकेट मुंबई ने हासिल किया है यहाँ पर| 27 रन बनाकर डेविड मिलर बने हार्दिक पंड्या का चौथा शिकार| तेज़ गति से डाली गई शॉर्ट पिच गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले के उपरी भाग को लगकर मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर वहां पर तैनात| कैच को पूरा किया गया| 200/7 लखनऊ|
19.3: रडेविड मिल को हार्दिक पंड्या, चौका!! स्लोवर बाउंसर!! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई| फाइन लेग की दिशा में खेला पुल शॉट| गैप मिला और चार रनों के लिए चली गई गेंद|
19.2: रडेविड मिल को हार्दिक पंड्या, छक्का!!! बैक फुट से लगाया गया हीव शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा किया है|
19.1: रडेविड मिल को हार्दिक पंड्या, 2 रन मिल जाएगा यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद| लॉफ्ट किया, नो मेंस लैंड में गिरी गेंद| दो रन हासिल कर लिया गया|
18.6: शार्दूल ठाकुर को ट्रेंट बोल्ट, चौका!!! ठीक तरह से बल्ले पर नहीं लगी थी गेंद लेकिन गैप में निकल गई| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी है|
18.5: रडेविड मिल को ट्रेंट बोल्ट, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.4: शार्दूल ठाकुर को ट्रेंट बोल्ट, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.3: अब्दुल समद को ट्रेंट बोल्ट, आउट!! कैच आउट!! कॉट नमन धीर बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| एक और विकेट का पतन हो गया है| स्लोवर गेंद एक बार फिर से काम कर गई| बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी| गति परिवर्तन किया| अब्दुल समद उसपर ताक़त के साथ पुल शॉट लगाने गए लेकिन मिड विकेट की लम्बी बाउंड्री की तरफ शॉट खेल बैठे| हवा में गई गेंद| सीमा रेखा से आगे की तरफ आते हुए फील्डर ने कैच को पूरा किया| इस विकेट के साथ रन गति पर भी रोक लगेगी| 182/6 लखनऊ सुपर जायंट्स|
18.2: रडेविड मिल को ट्रेंट बोल्ट, सिंगल!! गुड लेंथ गेंद| सामने की तरफ इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| डीप में फील्डर के पास टप्पा खाकर गई है गेंद|
18.1: रडेविड मिल को ट्रेंट बोल्ट, चौका!! मिलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए|
17.6: अब्दुल समद को हार्दिक पंड्या, चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में पुल शॉट लगाया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.5: एडन मार्करम को हार्दिक पंड्या, आउट!! कैच आउट!! कॉट राज अंगद बावा बोल्ड हार्दिक पंड्या| एक और बड़े विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| गेंदबाजी में एक बार फिर से हार्दिक ने किया है कमाल| 53 रन बनाकर एडन मार्करम बने हार्दिक पंड्या का तीसरा शिकार| सही समय पर एक सेट बल्लेबाज़ का विकेट लेकर अपनी टीम को गेम में ऊपर लाया है| स्लोवर गेंद थी| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर| मार्करम ने उसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच किया| हवा में मार बैठे| सीमा रेखा से आगे भागते हुए फील्डर ने बेहतरीन जज कैच पकड़ा है| 173/5 लखनऊ|
17.4: रडेविड मिल को हार्दिक पंड्या, एक और अच्छी गेंद हार्दिक के द्वारा| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अभी तक बांधकर रखा है| इस बार लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
17.3: एडन मार्करम को हार्दिक पंड्या, कड़क शॉट लेकिन फील्डर द्वारा उसे रोका गया| हाफ स्टॉप हुआ जिसकी वजह से एक रन मिला| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
17.2: रडेविड मिल को हार्दिक पंड्या, सिंगल!! गुड लेंथ गेंद!! बल्लेबाज़ मिलर ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर मोड़ दिया और सिंगल हासिल किया है|
17.1: एडन मार्करम को हार्दिक पंड्या, सिंगल!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए| धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए थे मार्करम|
17.1: एडन मार्करम को हार्दिक पंड्या, वाइड!!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|