16.1: श्रेयस अय्यर को अब्दुल समद, डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
15.6: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
15.5: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, चौका!!! स्कोर बराबर हो गया है!! इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
15.4: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स!! क्या गजब की बल्लेबाज़ी नेहाल वधेरा के द्वारा की जा रही है| इस बार भी वही शॉट, एक दम कट कॉपी पेस्ट| ये भी दूसरे टियर में जाकर गिरी है| जीत से महज़ 5 रन दूर|
15.3: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, छक्का!!! ओहोहो!! ये साउंड सुनिए और गेंद को आउट ऑफ़ द ग्राउंड देखिये!! कड़क पुल शॉट और बॉल दूसरे टियर में जाकर गिरी| जीत से अब महज़ 11 रन दूर पंजाब|
15.2: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| कोई रन नहीं हो सका|
15.1: नेहाल वधेरा को शार्दूल ठाकुर, अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
14.6: श्रेयस अय्यर को आवेश खान, छक्का!!! श्रेयस अय्यर यू ब्यूटी!! कई बार कहा गया है कि अब अय्यर को छोटी गेंद से कोई तकलीफ नहीं होती लेकिन फिर भी गेंदबाज़ उन्हें वहीँ डाल देते हैं, नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| कड़क पुल शॉट, पीछे फील्डर था लेकिन उससे काफी दूर रहकर सीमा रेखा के पार निकल गई बॉल| तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में लेकर घूम गए थे बल्लेबाज़ और छक्का बटोरा|
14.5: श्रेयस अय्यर को आवेश खान, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| गति परिवर्तन से चकमा खाए| कोई रन नहीं हुआ है|
14.4: श्रेयस अय्यर को आवेश खान, चौका!!! वाओ, ये है श्रेयस अय्यर स्पेशल!! नज़ाकत भरा शॉट लगाया है!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
14.3: नेहाल वधेरा को आवेश खान, एक और बार बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप से एक रन मिला है|
14.2: श्रेयस अय्यर को आवेश खान, सिंगल!! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
14.1: श्रेयस अय्यर को आवेश खान, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
19.6: शार्दूल ठाकुर को अर्शदीप सिंह, दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेला| ऐसे में फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
19.5: शार्दूल ठाकुर को अर्शदीप सिंह, डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
19.5: आवेश खान को अर्शदीप सिंह, वाइड बचाने के लिए पंजाब किंग्स ने लिया था रिव्यु जो असफ़ल रहा है!! इसी बीच बल्लेबाज़ ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद काफी दूर से कीपर की ओर निकल गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर बाई के रूप में एक रन लिया| अम्पायर ने वाइड दे दिया| जिसके बाद पंजाब के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| तभी थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी| इसी वजह से वाइड आया थर्ड अम्पयार का फ़ैसला|
19.4: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट!! अब्दुल समद 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर मौजूद फील्डर प्रियांश आर्या के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 167/7 लखनऊ सुपर जायंट्स|
19.3: शार्दूल ठाकुर को अर्शदीप सिंह, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
19.2: आयुष बदोनी को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ 47 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! आयुष बदोनी 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद फील्डर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में गई| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 166/6 लखनऊ सुपर जायंट्स|
19.2: आयुष बदोनी को अर्शदीप सिंह, वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.1: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.6: अब्दुल समद को मार्को येन्सन, सिंगल!! इसी के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को समद ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|
18.5: आयुष बदोनी को मार्को येन्सन, शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
18.4: आयुष बदोनी को मार्को येन्सन, दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.3: अब्दुल समद को मार्को येन्सन, सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.2: आयुष बदोनी को मार्को येन्सन, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया|
18.2: आयुष बदोनी को मार्को येन्सन, वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| ऐसे में कीपर ने हवा में उछलकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा| लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1: अब्दुल समद को मार्को येन्सन, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
17.6: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, सिंगल!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फिर से स्कूप शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.5: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री अब्दुल समद के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप्स के बाहर फिर से डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट और एक्स्ट्रा कवर्स फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.4: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, चौका!! इस बार कुछ अलग अंदाज़ में शॉट लगाया है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पहले फाइन लेग की ओर लैप शॉट खेलने का मन बनाया था लेकिन गेंद की लाइन को देखकर उन्होंने स्कूप शॉट लगा दिया कीपर के ऊपर से चार रनों के लिए|
17.3: अब्दुल समद को अर्शदीप सिंह, छक्का!! अब्दुल समद ने लगाया सिक्स यहाँ पर!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
17.2: आयुष बदोनी को अर्शदीप सिंह, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
17.1: आयुष बदोनी को अर्शदीप सिंह, चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.2: श्रेयस अय्यर को अब्दुल समद, छक्का!!! इसी के साथ कप्तान अय्यर का बैक टू बैक अर्ध शतक यहाँ पर आता हुआ| पंजाब ने 8 विकटों से जीता ये अहम मुकाबला| पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन के लिए भेजा|