18.6: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, छक्का!!! इसी के साथ मुंबई ने पंजाब को 6 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ख़राब फील्डिंग देखने को मिली| जो कैच होना चाहिए था उसे हुड्डा ने छक्का में तब्दील कर दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पूरे पॉवर के साथ उड़ाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद दीपक गुड्डा जिन्होंने गेंद को उछाल लगाकर पकड़ना चाहा लेकिन बॉल हाथ को लगाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई मिला सिक्स|
18.5: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, चौका!! मिसफील्ड करते हुए खिलाड़ी यहाँ पर| 7 गेंदों पर 5 रन चाहिए| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.4: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, लेंथ में छोटी इस बार भी डाली हुई गेंद| जिसको हार्दिक ने कवर्स की ओर खेला, 2 रन मिला|
18.3: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.2: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.1: कीरोन पोलार्ड को मोहम्मद शमी, ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
17.6: कीरोन पोलार्ड को अर्शदीप सिंह, ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से अम्पायर के ऊपर से खेला, लॉन्ग ऑफ की ओर गई गेंद एक रन मिल गया| मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.5: कीरोन पोलार्ड को अर्शदीप सिंह, छक्का! स्टैंड एंड डेलिवर!! कमाल लाजवाब पोलार्ड| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे काफी ताक़त के साथ शॉट लगाया| सामने की तरफ गई गेंद सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.4: कीरोन पोलार्ड को अर्शदीप सिंह, चौका!!! पोलार्ड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| फुलटॉस गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.4: कीरोन पोलार्ड को अर्शदीप सिंह, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, यॉर्क गेंद को हार्दिक ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.2: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, कोई रन नहीं| एक और वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ फिर से बीट हुए|
17.1: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, कोई रन नहीं, ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|
16.6: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए|
16.5: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
16.4: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
16.3: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, छक्का!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
16.2: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, चौका!! इसी के साथ मुंबई का 100 रन पूरा हुआ| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
16.1: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद शमी, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जोड़ने का फ़ैसला किया| लेकिन गेंद सीधे बदन को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
19.6: नाथन एलिस को नाथन कूल्टर-नाइल, दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर कली समाप्ति| 135 रन बोर्ड पर पंजाब ने लगाए यानी अब मुंबई के सामने 136 रनों का लक्ष्य| इस गेंद को गैप में खेलते हुए दो की मांग की थी और हासिल भी किया|
19.5: नाथन एलिस को नाथन कूल्टर-नाइल, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ खेला| हार्दिक द्वारा बेहतरीन फील्डिंग, दो रन मिले|
19.4: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, बड़े शॉट का भरसक प्रयास| कसी हुई गेंदबाजी, एक ही रन से बल्लेबाज़ हुए संतुष्ट|
19.3: नाथन एलिस को नाथन कूल्टर-नाइल, मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| सिंगल पर ही रोक दिया|
19.2: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
19.1: नाथन एलिस को नाथन कूल्टर-नाइल, जड़ में डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
18.6: हरप्रीत ब्रार को जसप्रीत बुमराह, दो रनों के साथ हुई ओवर समाप्त| मिड विकेट की तरफ जहाँ से दो रन हासिल हुए|
18.5: हरप्रीत ब्रार को जसप्रीत बुमराह, एक और बार हवा में गेंद लेकिन इस बार स्काई का एक भरसक प्रयास लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं पाए| लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने उठाकर मार दिया था| बुमराह ने बल्लेबाज़ को छका ही दिया था लगभग|
18.4: दीपक हूडा को जसप्रीत बुमराह, आउट!! कैच आउट!!! बुमराह को मिली विकेट| 28 रन बनाकर हूडा भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर फुलर लेंथ बॉल को उठाकर मारा कवर्स की तरफ जहाँ फील्डर तैनात जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| पंजाब पूरी तरह से मुकाबले में पीछे होती हुई| मुंबई हावी|
18.3: हरप्रीत ब्रार को जसप्रीत बुमराह, बाई के रूप में आया रन!! पुल मारने गए लेकिन बीट हुए|
18.2: हरप्रीत ब्रार को जसप्रीत बुमराह, एक और बार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|
18.1: हरप्रीत ब्रार को जसप्रीत बुमराह, छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए लेकिन बल्लेबाज़ चूक गए| रन नहीं हुआ|
17.6: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.5: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
17.4: दीपक हूडा को नाथन कूल्टर-नाइल, यॉर्कर लाइन की गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को लगकर यहाँ पर रही गेंद, जिसके बाद बल्लेबाज़ ने सिंगल भागकर पूरा किया|
17.3: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.2: हरप्रीत ब्रार को नाथन कूल्टर-नाइल, शॉर्ट मिड विकेट की ओर गेंद को पुल किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
17.1: दीपक हूडा को नाथन कूल्टर-नाइल, लेंथ छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|