48.1: दुशान हेमंथा को कॉलिन एकरमैन, क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
47.6: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं आ सका| श्रीलंका टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है|
47.5: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
47.4: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
47.3: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
47.2: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, नॉट आउट!! बल्लेबाज़ आसानी से क्रीज़ के अंदर पहुँच गए थे!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| हालाँकि फील्डर ने सीधा थ्रो स्टंप्स पर किया लेकिन बल्लेबाज़ डाईव लगाकर क्रीज़ में आ गए थे थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखकर बताया| दो रन यहाँ पर मिल गया|
47.1: सदीरा समारविक्रमा को लोगन वैन बीक, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
46.6: दुशान हेमंथा को कॉलिन एकरमैन, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| श्रीलंका को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
46.5: धनंजय डी सिल्वा को कॉलिन एकरमैन, आउट!! क्लीन बोल्ड!! कॉलिन एकरमैन के हाथ लगी पहली विकेट!! धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और टर्न से बीट हो गए और बॉल सीधा स्टंप्स और जा लगी| 257/5 श्रीलंका, जीत से 6 रन दूर|
46.4: धनंजय डी सिल्वा को कॉलिन एकरमैन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
46.3: सदीरा समारविक्रमा को कॉलिन एकरमैन, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
46.2: सदीरा समारविक्रमा को कॉलिन एकरमैन, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
46.1: सदीरा समारविक्रमा को कॉलिन एकरमैन, दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
49.5: पॉल वैन मीकेरेन को दिलशान मदुशंका, विकेट!! रन आउट!! इसी बीच अम्पायर ने बताया कि ऊपर में फील्डर बस तीन थे जिसके कारण नो बॉल हो गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ| बॉल सीधा कीपर की ओर गई| मेंडिस ने गेंद को गेंदबाज़ की ओर दिया| इसी बीच मदुशंका ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी दौरान नो बॉल के कारण एक रन और नीदरलैंड की टीम को मिल गया|
49.4: पॉल वैन मीकेरेन को दिलशान मदुशंका, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
49.3: पॉल वैन मीकेरेन को दिलशान मदुशंका, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| कोई रन नहीं हुआ|
49.2: आर्यन दत्त को दिलशान मदुशंका, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
49.1: पॉल वैन मीकेरेन को दिलशान मदुशंका, फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिला|
48.6: आर्यन दत्त को कसुन राजिता, चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
48.5: पॉल वैन मीकेरेन को कसुन राजिता, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
48.4: लोगन वैन बीक को कसुन राजिता, विकेट! कॉट चरिथ असलंका बोल्ड कसुन राजिता!! लोगन वैन बीक 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर चरिथ असलंका ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक किया और फिर बल्लेबाज़ को आउट करार दिया| 252/9 नीदरलैंड|
48.3: लोगन वैन बीक को कसुन राजिता, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
48.2: आर्यन दत्त को कसुन राजिता, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
48.1: आर्यन दत्त को कसुन राजिता, जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन लिया|
48.1: आर्यन दत्त को कसुन राजिता, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
48.1: लोगन वैन बीक को कसुन राजिता, वाइड!! एक बार फिर से अतिरिक्त रन देते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कीपर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में भी ले लिया|
47.6: लोगन वैन बीक को दिलशान मदुशंका, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
47.5: लोगन वैन बीक को दिलशान मदुशंका, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
47.4: आर्यन दत्त को दिलशान मदुशंका, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
47.3: आर्यन दत्त को दिलशान मदुशंका, यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
47.2: रॉयलफ वैन डर मर्व को दिलशान मदुशंका, विकेट! कॉट कुसल मेंडिस बोल्ड दिलशान मदुशंका!! रॉयलफ वैन डर मर्व 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्लेबाज़ के ग्लव्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कुसल मेंडिस ने गेंद को पकड़कर कैच की अपील किया| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 244/8 नीदरलैंड|
47.1: लोगन वैन बीक को दिलशान मदुशंका, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
48.2: दुशान हेमंथा को कॉलिन एकरमैन, चौका!! इसी के साथ श्रीलंका ने नीदरलैंड की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! दुशान हेमंथा के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| इसी दौरान श्रीलंकाई टीम ने जीत का जश्न मनाया|