34.3: फजलहक फारूकी को मिचेल सैंटनर, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
34.2: नवीन-उल-हक़ को मिचेल सैंटनर, आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्क चैपमैन बोल्ड मिचेल सैंटनर| एक और विकेट का पतन| 9वां झटका अफगानिस्तान को लगता हुआ| पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे नवीन| सैंटनर को मिली आज की उनकी दूसरी सफलता| विकेट लाइन पर डाली गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला| बल्ले से लगने के बाद सीधा पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच का मौका बन गया| 139/9 अफगानिस्तान, जीत से अब महज़ 1 विकेट न्यू जीलैंड|
34.1: इकराम अलीखिल को मिचेल सैंटनर, सिंगल!! इस बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
33.6: मुजीब उर रहमान को लॉकी फर्ग्यूसन, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर हासिल करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन!! मुजीब उर रहमान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद विल यंग जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 138/8 अफगानिस्तान|
33.5: मुजीब उर रहमान को लॉकी फर्ग्यूसन, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
33.4: मुजीब उर रहमान को लॉकी फर्ग्यूसन, चौका!!! इसी के साथ मुजीब उर रहमान ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
33.3: राशिद खान को लॉकी फर्ग्यूसन, आउट!! कैच आउट!!! अफगानी टीम को लगता हुआ सातवां झटका!! लॉकी फर्ग्यूसन के हाथ लगी दूसरी विकेट!! राशिद खान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति को परख नहीं सके राशिद| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल शॉर्ट कवर की ओर हवा में गई| फील्डर डैरेल मिचेल ने गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखी और उल्टा भागकर कैच पकड़ने में कामयाब हो गए134/7 अफगानिस्तान||
33.2: राशिद खान को लॉकी फर्ग्यूसन, बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
33.1: राशिद खान को लॉकी फर्ग्यूसन, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
32.6: राशिद खान को मिचेल सैंटनर, आगे एक बार फिर से निकलकर राशिद ने शॉट खेला| बॉल डीप कवर फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| एक रन ही मिल पाया|
32.5: राशिद खान को मिचेल सैंटनर, टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
32.4: राशिद खान को मिचेल सैंटनर, छक्का!!! राशिद खान के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को सामने की ओर पॉवर के साथ खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
32.3: इकराम अलीखिल को मिचेल सैंटनर, रिवर्स स्वीप खेलकर पॉइंट की ओर से एक रन लिया|
32.2: इकराम अलीखिल को मिचेल सैंटनर, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
32.1: इकराम अलीखिल को मिचेल सैंटनर, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
49.6: मिचेल सैंटनर को नवीन-उल-हक़, चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर और न्यू जीलैंड की पारी की समाप्ति| बोर्ड पर 288 रन लगाए| यानी अब अफगानिस्तान के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ मारा| गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
49.5: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड परब खेलने गए| यॉर्कर लेंथ की गेंद थी| फ्लिक मारने गए लेकिन पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई जहाँ से रन भाग लिया गया|
49.4: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, क़दमों का इस्तेमाल| छोटी लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| लेग साइड पर पुल शॉट लगाया| पहला रन तेज़ी से लिया| दूसरे की मांग और बढ़िया रनिंग के चलते दो भाग लिया|
49.3: मिचेल सैंटनर को नवीन-उल-हक़, इस बार मिचेल ने कवर्स की तरफ पुश करते हुए सिंगल लिया और स्ट्राइक पर चैपमैन को लाया|
49.2: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
49.1: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर राशिद द्वारा| अपने दाहिने तरफ जाते हुए डाईव लगाई और गेंद को दूसरे फील्डर की तरफ पुश किया| इस हीव शॉट पर दो रन हासिल हो गए|
48.6: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया और रन के लिए भागे| जब तक गेंद फील्ड होती, बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया|
48.5: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, फ्लैट सिक्स!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| अटैकिंग मूड से बल्लेबाज़ी करते हुए चैपमैन!! लेंथ गेंद पर बड़ी आसानी से हीव कर दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी छह रनों के लिए|
48.4: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, दुग्गी!! चिप किया इस गेंद को कवर्स की तरफ| लॉन्ग ऑफ़ से राशिद उसे रोकने के लिए भागे| टप्पा खाने के बाद गेंद तक पहुंचे| दो रन से नहीं रोक पाए|
48.3: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, चौका! सीधे बल्ले से सामने की तरफ| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
48.2: मिचेल सैंटनर को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
48.1: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, सिंगल!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए| अच्छी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को बड़ा शॉट नहीं खेलने दिया| ऑफ़ साइड पर बल्ले से लगने के बाद गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
48.1: मार्क चैपमैन को अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, नो बॉल और चौका! हाई फुल टॉस दाल बैठे गेंद| वेस्ट हाईट से ऊपर थी इस वजह से नो करार दी गई| बल्लेबाज़ ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
47.6: मिचेल सैंटनर को नवीन-उल-हक़, डॉट बॉल के साथ एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति जहाँ से महज़ 3 रन और 3 विकेट आये| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ चकमा खा गए थे| 257/6 न्यू जीलैंड|
47.5: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
47.4: मिचेल सैंटनर को नवीन-उल-हक़, सिंगल!! इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
47.3: टॉम लाथम को नवीन-उल-हक़, आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और सेट बल्लेबाज़ को नवीन-उल-हक़ ने वापिस भेज दिया| 68 रनों की पारी का हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प पर काफी ज्यादा शफल करते हुए फाइन लेग की तरफ लैप शॉट खेलना चाहते थे| गेंद पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ उसकी लाइन से आगे निकल गए इस वजह से बल्ले को बीट करते हुए मिडिल स्टम्प से जा टकराई गेंद और बूम| 255/6 न्यू जीलैंड|
47.2: मार्क चैपमैन को नवीन-उल-हक़, सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
47.1: ग्लेन फिलिप्स को नवीन-उल-हक़, आउट!! कैच आउट!! कॉट राशिद खान बोल्ड नवीन-उल-हक़| 144 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| ग्लेन फिलिप्स 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नवीन को मिली अज की उनकी पहली विकेट| जाने से पहले ग्लेन ने अपना काम कर दिया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई लो फुल टॉस गेंद| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उसे उठाकर मारा लेकिन टाइम नहीं कर पाए| पहले शॉट खेल गए इस वजह से ताक़त नहीं लगा पाए| लॉन्ग ऑफ़ पर एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 254/5 न्यू जीलैंड|
34.4: फजलहक फारूकी को मिचेल सैंटनर, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अफगानी टीम की पारी हुई समाप्त!! न्यू जीलैंड ने अफगानिस्तान की टीम को 149 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी है!! मिचेल सैंटनर के हाथ लगी तीसरी विकेट| फजलहक फारूकी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद डैरेल मिचेल जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| इसी दौरान पूरी न्यू जीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|