46.2: आर्यन दत्त को मैट हेनरी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
46.1: आर्यन दत्त को मैट हेनरी, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
45.6: पॉल वैन मीकेरेन को लॉकी फर्ग्यूसन, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
45.5: पॉल वैन मीकेरेन को लॉकी फर्ग्यूसन, चौका!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेला| कीपर के ऊपर से होती हुई गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर एक टप्पा खाकर गई चार रनों के लिए|
45.4: पॉल वैन मीकेरेन को लॉकी फर्ग्यूसन, आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा| इसी बीच बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद मिड ऑफ फील्डर के पास एक टप्पे के साथ गई| रन नहीं मिल सका|
45.3: आर्यन दत्त को लॉकी फर्ग्यूसन, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
45.2: आर्यन दत्त को लॉकी फर्ग्यूसन, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.1: आर्यन दत्त को लॉकी फर्ग्यूसन, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
44.6: सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को मैट हेनरी, आउट!! कैच आउट!! सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मैट हेनरी के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर डेवोन कॉनवे ने अपने आगे की तरफ भागकर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 218/9 नीदरलैंड|
44.5: सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को मैट हेनरी, दुग्गी!! पटकी हुई गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
44.4: आर्यन दत्त को मैट हेनरी, इस बार बैक फुट से फाइन लेग की तरफ गेंद को पुल किया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
44.3: सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को मैट हेनरी, सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
44.2: सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को मैट हेनरी, प्ले एंड मिस!! पुल मारने गए थे लेकिन मिस जज कर बैठे और शरीर पर जाकर लगी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
44.1: सायब्रान्ड एनगेलब्रेचट को मैट हेनरी, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| बेल्स उड़ाई गई लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी अंदर घुस गए थे|
49.6: मिचेल सैंटनर को बास डी लीडे, छक्का! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और छह रन बटोर लिए| लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और स्टैंड्स में पहुंचा दिया| इसी के साथ 322 रनों पर न्यू जीलैंड की पारी का हुआ अंत|
49.6: मिचेल सैंटनर को बास डी लीडे, नो बॉल और छक्का! हाथों से निकल गई ये गेंद और वेस्ट हाईट की वजह से नो बॉल हो गई| बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट के ऊपर से मार दिया जहाँ से छह रनों के लिए निकल गई| अब फ्री हिट पर किया होगा?
49.5: मैट हेनरी को बास डी लीडे, एक और सिंगल यहाँ पर आया| पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अच्छी वापसी की है| स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया|
49.4: मिचेल सैंटनर को बास डी लीडे, सिंगल!! गुड लेंथ गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ उसे खेला और डीप से एक रन हासिल भी कर लिया|
49.3: मैट हेनरी को बास डी लीडे, सिंगल!! शॉर्ट बॉल बाउंसर| फाइन लेग की तरफ उसे पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
49.2: मिचेल सैंटनर को बास डी लीडे, सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
49.1: मिचेल सैंटनर को बास डी लीडे, चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
48.6: मैट हेनरी को आर्यन दत्त, दो रनों के साथ एक रोमांचक ओवर और स्पेल की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
48.5: मैट हेनरी को आर्यन दत्त, छक्का! आते के साथ पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाया और उसमें कामयाब भी हुए| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|
48.4: टॉम लाथम को आर्यन दत्त, आउट!! स्टंप स्कॉट एडवर्ड्स बोल्ड आर्यन दत्त| 53 रनों पर टॉम लाथम की पारी का हुआ अंत| आर्यन दत्तके नाम दूसरी सफलता दर्ज हुई| बल्लेबाज़ को अपनी टर्न से चकमा दे दिया और बीच मजधार में छोड़ दिया| आगे आकर शॉट लगाना चाहा लेकिन टर्न से बीट हुए बलेल्बज़| उनको चकमा देती हुई कीपर के पास गई जहाँ से स्कॉट ने बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| वापिस आने तक का मौका नहीं मिला| 293/7 न्यू जीलैंड|
48.3: टॉम लाथम को आर्यन दत्त, दुग्गी!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|
48.2: मिचेल सैंटनर को आर्यन दत्त, सिंगल!! रूम बनाकर इस गेंद को डीप कवर्स की तरफ खेल दिया| फील्डर ने उसे रोका, एक ही रन मिल पाया|
48.1: टॉम लाथम को आर्यन दत्त, सिंगल, ऑफ़ स्पिन गेंद!! हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
47.6: मिचेल सैंटनर को पॉल वैन मीकेरेन, चौका! एक महंगा ओवर पॉल वैन मीकेरेन का यहाँ पर समाप्त हुआ| इस बार बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| 17 रन इस ओवर से आये|
47.5: टॉम लाथम को पॉल वैन मीकेरेन, सिंगल और इसी के साथ ज़िम्मेदारी भरा अर्ध शतक कप्तान का पूरा हुआ| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती हुई|
47.4: टॉम लाथम को पॉल वैन मीकेरेन, चौका! चिप शॉट और एक और बाउंड्री इस ओवर में लाथम द्वारा| रूम बनाकर मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को मार दिया जहाँ से चार रनों का मौका बन पाया|
47.3: मिचेल सैंटनर को पॉल वैन मीकेरेन, सिंगल!! गुड लेंथ गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
47.2: टॉम लाथम को पॉल वैन मीकेरेन, सिंगल!! इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
47.1: टॉम लाथम को पॉल वैन मीकेरेन, छक्का! लेंथ गेंद| फास्ट हैंड्स बल्लेबाज़ का देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इसे घसीटा और छह रनों के लिए मैदान के बाहर भेज दिया|
46.3: आर्यन दत्त को मैट हेनरी, आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ न्यू जीलैंड ने नीदरलैंड की टीम को 99 रनों से शिकस्त दे दी है!! मैट हेनरी के हाथ लगी तीसरी विकेट| आर्यन दत्त 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बॉल सीधा लेग स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| इसी दौरान न्यू जीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|