19.6: राहुल तेवतिया को ओडीयन स्मिथ, छक्का!!! इसी के साथ राहुल तेवतिया ने वो कर दिखाया जिसकी हम सब ने सोच भी नहीं किया था!! दो गेंदों पर दो सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया| इसी के साथ गुजरात की टीम ने पंजाब को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स हासिल किया और इस सीज़न की तीसरी लगातार जीत अपने नाम किया| स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
19.5: राहुल तेवतिया को ओडीयन स्मिथ, छक्का!!! राहुल तेवतिया के बल्ले से आती हुई सिक्स!!! 1 गेंदों पर अब 6 रन चाहिए|
19.4: डेविड मिलर को ओडीयन स्मिथ, सिंगल!!! रन आउट मिस कर बैठे गेंदबाज़!! गेंद को पकड़कर रन आउट नहीं कर पाए| अब 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|
19.3: डेविड मिलर को ओडीयन स्मिथ, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 3 गेंदों पर 14 रन चाहिए|
19.2: राहुल तेवतिया को ओडीयन स्मिथ, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
19.1: डेविड मिलर को ओडीयन स्मिथ, आउट!! रन आउट!!! पंजाब की टीम मैच में अपनी पकड़ बनती हुई!! बड़ा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को रन आउट के रूप में लगता हुआ!!! हार्दिक पंड्या 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 5 गेंदों पर 18 रन चाहिए| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| गेंद कीपर के हाथ में गई| बल्लेबाजों ने बाई के रूप में रन लेना चाहा| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर थ्रो किया और बल्लेबाज़ रन आउट हो गया| 172/4 गुजरात|
19.1: डेविड मिलर को ओडीयन स्मिथ, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए|
18.6: डेविड मिलर को कगिसो रबाडा, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला| अब 6 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
18.5: शुभमन गिल को कगिसो रबाडा, आउट!! कैच आउट!!! मुकाबला पूरी तरह से दिलचस्प होता हुआ यहाँ पर!!! शुभमन गिल 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अपने शतक से 4 रन दूर रह गए| कगिसो रबाडा के हाथ लगी दूसरी विकेट| वाइड यॉर्कर लाइन की फुलटॉस डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स ई ओर खेलना चाहते थे| बल्ले के निचले हिस्से को लगकर गेंद शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से मयंक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 170/3 गुजरात| 7 गेंदों पर अब 20 रन चाहिए|
18.4: हार्दिक पंड्या को कगिसो रबाडा, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 8 गेंदों पर 20 रन चाहिए|
18.3: हार्दिक पंड्या को कगिसो रबाडा, चौका!!! फुलटॉस डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 9 गेंदों पर 21 रन चाहिए|
18.2: हार्दिक पंड्या को कगिसो रबाडा, चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 10 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
18.1: शुभमन गिल को कगिसो रबाडा, फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके गिल, इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.1: हार्दिक पंड्या को कगिसो रबाडा, नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| जड़ की गेंद को हार्दिक ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 11 गेंदों पर 30 रन चाहिए|
17.6: शुभमन गिल को अर्शदीप सिंह, डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! यॉर्कर लाइन की गेंद को गिल लैप शॉट खेलना चाहते थे| गेंद बल्ले पर आई नहीं और पैड्स को जा लगी| 12 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|
17.5: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.4: शुभमन गिल को अर्शदीप सिंह, जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| हार्दिक ने तो उम्मीद छोर दिया था क्रीज़ तक पहुँच की यहाँ पर| लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| एक रन हो गया|
17.3: शुभमन गिल को अर्शदीप सिंह, आगे डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला, गैप में गई गेंद लेकिन दो रन ही मिल सका| 15 गेंदों पर 34 रन चाहिए|
17.2: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 16 गेंदों पर 36 रन चाहिए|
17.1: हार्दिक पंड्या को अर्शदीप सिंह, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की ओर|
19.6: अर्शदीप सिंह को हार्दिक पंड्या, नॉट आउट!! यानी पूरे तीन रन मिलेंगे इस आखिरी गेंद पर| 189 रनों पर पंजाब की पारी का हुआ अंत, गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद को लेग साइड पर पुल किया, मिड विकेट से दो रन भाग लिया, थ्रो कीपर की तरफ खराब आया जो थर्ड मैन की ओर गया| वहां से फील्डर ने गेंदबाज़ हार्दिक की ओर बॉल को फेंका, बल्लेबाज़ उस दौरान तीसरा रन ले रहे थे जिसे आउट करने के चक्कर में हार्दिक पहले ही विकेट से टकरा गए और दोनों बेल्स गिर गई इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए और तीसरा रन पूरा हो गया|
19.5: राहुल चाहर को हार्दिक पंड्या, नॉट आउट!! अंदरूनी किनारे ने बचा लिया| एक रन मिल जाएगा| फील्डिंग टीम का रिव्यु चला गया| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड पर मारने गए, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से लगी और लेग साइड पर गई गेंद| जहाँ से रन तो भागा गया लेकिन एलबीडबल्यू की भी अपील हुई थी| नॉट आउट आया इशारा थर्ड अम्पायर का यहाँ पर|
19.4: राहुल चाहर को हार्दिक पंड्या, चौका! यॉर्कर का प्रयास, ये भी गैप में गई ये भी चौका मिल गया| वाह जी वाह, क्या कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है| फाइन लेग फील्डर भी कुछ नहीं कर पायेंगे|
19.3: अर्शदीप सिंह को हार्दिक पंड्या, इस बार हलके हाथों से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
19.2: राहुल चाहर को हार्दिक पंड्या, सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
19.1: राहुल चाहर को हार्दिक पंड्या, छक्का! राहुल चाहर एक बहुत ज़बरदस्त पारी खेलते हुए| पटकी हुई गेंद पर कड़क पुल शॉट लगाया और फ्लैट गई गेंद जहाँ से छह रन हासिल कर लिया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए|
18.6: अर्शदीप सिंह को लॉकी फर्ग्यूसन, चौका! वन बाउंस फोर!! ज़रा सा और ताक़त लगती तो छह रन मिल जाता| पटकी हुई गेंद को रूम बनाकर लेग साइड पर पुल कर दिया| संपर्क बढ़िया हुआ, गैप में गिरी गेंद और एक टप्पा खाने के बाद सीमा रेखा पार कर गई| बोनस रन्स!! 173/9 पंजाब|
18.5: अर्शदीप सिंह को लॉकी फर्ग्यूसन, कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4: राहुल चाहर को लॉकी फर्ग्यूसन, छोटी गेंद, शरीर की तरफ, लेग साइड पर उसे पुल किया, डीप से सिंगल हासिल किया|
18.3: राहुल चाहर को लॉकी फर्ग्यूसन, कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
18.2: राहुल चाहर को लॉकी फर्ग्यूसन, चौका! बोनस रन!! राहुल चाहर अब भी लड़ते हुए| फुल आउट साइड ऑफ़ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, गैप मिला और गेंद बाउंड्री लाइन के पार निकल गई चार रनों के लिए|
18.1: राहुल चाहर को लॉकी फर्ग्यूसन, लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
17.6: अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी, दो रनों के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लॉफ्ट किया और दो रन हासिल कर लिया|
17.5: वैभव अरोड़ा को मोहम्मद शमी, आउट!! क्लीन बोल्ड!! मोहम्मद शमी ने अपनी पहली विकेट हासिल की| रफ़्तार से बल्लेबाज़ को गिरफ्तार कर लिया| 2 रन बनाकर वैभव लौटे पवेलियन| आगे डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश करने गए, गति और स्विंग से बीट हुए, गेंद बल्ले को मिस करते हुए ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| कमाल की वापसी की है यहाँ पर गुजरात के गेंदबाजों ने और विकेट्स हासिल किये| 162/9 पंजाब|
17.4: राहुल चाहर को मोहम्मद शमी, सिंगल, हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
17.3: वैभव अरोड़ा को मोहम्मद शमी, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला, एक रन भागे, फील्डर ने बॉल को फील्ड किया और डायरेक्ट हिट भी लगाई लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सुरक्षित|
17.2: वैभव अरोड़ा को मोहम्मद शमी, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
17.1: वैभव अरोड़ा को मोहम्मद शमी, आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|