बड़े शॉट के लिए बल्ला चलाया| गैप में गई गेंद और वहां से सिंगल का मौका बन गया|:
आउट!! कैच आउट!! एक शानदार कैच बिश्नोई द्वारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर| हर्शल की खतरनाक पारी का अंत एक बेमिसाल कैच द्वारा हुई| आगे की तरफ भागते हुए डाईव लगाई और कैच को लपक लिया| ऊपर डाली गई गेंद को हीव कर दिया था जहाँ फील्डर ने पकड़ा एक शानदार कैच| 144/8 बैंगलोर|:
चौका!! बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन के उपर से निकल गई गेंद और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| सामने की तरफ गेंद को मारने गए थे और बाहरी किनारा लग गया था|:
एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन सामने गेंदबाज़ की ओर मार बैठे| राइली ने उसे फील्ड तो किया लेकिन इस बीच उन्हें चोट भी लगी है| इस दौरान एक रन मिल गया|:
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा लेकिन अब कोई फायदा नहीं बहुत ज्यादा ही रन चहिये जो इन आगे आने वाली गेंदों में नहीं बन सकते हैं|:
छक्के के साथ इस ओवर को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के टोटल को भी आगे लेकर गए| लेंथ बॉल थी जिसे सामने की तरफ मारते हुए छह रन हासिल किये| अब 6 गेंदों पर 47 रनों की दरकार|:
मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|:
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ हिट करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ|:
लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|:
एक और चौका!! फुल लेंथ की गेंद इस बार उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| यहाँ भी गैप मिला और चार रनों के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|:
चौका!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को स्लाइस किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से और गैप हासिल करते हुए अपनी टीम के लिए चार रन बटोरे| जड़ में डाली गई गेंद को खोदकर निकाल किया|:
पॉइंट की दिशा में इस गेंद को कट किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 12 गेंदों पर 63 रनों की दरकार| मुकाबले पर पंजाब की पकड़|:
फुल टॉस गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| रवी द्वारा शानदार फील्डिंग, दो रन बचाए अपनी टीम के लिए डाईव लगाकर|:
नॉट आउट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफ़ल| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद जिसको कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने गए काइल जेमीसन| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को लगती हुई ऑफ साइड की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर सिंगल लिया| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| पंजाब के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लेग बाई में मिला एक रन|:
चौका!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|:
बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|:
सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|:
छक्का!! इसी के साथ अंतिम ओवर में दोनों पंजाब के बल्लेबाजों ने 22 रन जोड़कर टीम को स्कोर को 179 तक पहुंचा दिया| जिसके बाद पंजाब की पारी हुई समाप्त| हर्षल के द्वारा अंतिम ओवर में दिए गए चार बड़े बाउंड्री ने पंजाब के रन गति में किया इज़ाफा| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हरप्रीत ने खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|:
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|:
चौका!! इसी के साथ हर्षल के ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री| राहुल अपने शतक से बस 10 रन दूर और गेंद बची हुई 2 क्या शतक पूरा कर पाएंगे राहुल? फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर आकर लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद कीपर के ऊपर से एक टप्प खाती हुई गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|:
छक्का!! फुल टॉस!!! लैप शॉट लगाया| पहले ही परख लिया था कि यॉर्कर आएगी इसलिए लैप शॉट लगा दिया, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए|:
चौका!! रूम बनाकर मारने गए| पटेल ने उन्हें फ़ॉलो किया, लेग साइड पर शॉट लगा दिया राहुल ने, फॉर्म अच्छा है इसलिए गेंद गैप से निकल गई चार रनों के लिये|:
फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|:
चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई ओवर की अंतिम गेंद पर बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड मैन की दिशा में एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 19 ओवर के बाद 157/5 पंजाब|:
फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया जहाँ से एक रन हो गया|:
बाउंसर डाली गई गेंद को अपेर कट लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|:
आगे डाली गई गेंद को स्वीप लगाने गए| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई नही और एक टप्पा खाकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|:
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा|:
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|:
चौका!!! इसी के साथ 150 रन पंजाब का पूरा होता हुआ| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|:
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर राहुल ने पुल करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|:
ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|:
छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हरप्रीत के बल्ले से आती हुई| फुल लेंथ की डाली हुई धीमी गति की गेंद को हरप्रीत ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले पर सही तरह से आई गेंद और गई सीधे स्टैंड में जहाँ से मिला सिक्स|:
चौका!!! हरप्रीत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले पर सही तरह से आई गेंद और गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|:
फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|:
डॉट बॉल और इसी के साथ पंजाब ने इस मुकाबले को 34 रनों से जीत लिया है| साथ ही पॉइंट्स टेबल में उनके दो महत्वपूर्ण अंक भी हो गए हैं| एक बेहतर शुरुआत के बाद बैंगलोर की टीम पटरी पर से उतरती हुई नज़र आ रही है|: