ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 1 रनों की ज़रुरत|:
कैच ड्रॉप!!! जॉनी बेयरस्टो को 60 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| हैदराबाद जीत से 2 रन दूर| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| फील्डर वहां मौजूद दीपक हुड्डा जिसके हाथ ने गेंद निकली और ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा किया|:
छक्का!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई एक बड़ी हिट| हैदराबाद इस सीज़न अपनी जीत से बस 4 रन दूर| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|:
डॉट बॉल के साथ शुरुआत!! धीमी गति की गेंद से चकमा दे दिया|:
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| टर्न हुई गेंद और पैड्स से जाकर टकरा गई| अब 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार|:
सिंगल किया इस बार| हलके हाथों से गेंद को गैप में चिप करते हुए रन पूरा किया|:
मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला और दो रन भाग लिए|:
रन आउट का मौका नॉन स्ट्राइकर एंड पर लेकिन चूक गए फील्डर| केन सही समय पर क्रीज़ में वापिस आये| लेग साइड पर खेला गया था शॉट जहाँ से केन रन भाग खड़े हुए थे|:
कट लगाने गए लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए|:
चौके के साथ जॉनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की हिया इस टफ पिच पर| स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को पुल करते हुए चार रन हासिल किया|:
फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों पर 17 रन चाहिए|:
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर 1 रन लिया|:
कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|:
छोटी लेंथ की बॉल को मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए सिंगल लिया|:
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हए सिंगल लिया|:
लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|:
आउट!! रन आउट!! इसी के साथ पंजाब की पारी 120 रनों पर ऑल आउट हो गई| रन आउट को थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा जहाँ पाया कि गेंद को कलेक्ट करते वक़्त कीपर के शरीर से एक बेल्स पहले ही गिर गई थी लेकिन दूसरी विकटों के ऊपर ही थी| इस दौरान जॉनी ने उस दूसरी बेल्स को उड़ाते हुए शमी को रन आउट किया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेलते हुए दूसरा रन लेना चाहा था|:
चिप किया मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को जहाँ से सिंगल मिल गया|:
ओह!! ये क्या!! बाई के रूप में आया चौका!! कीपर जॉनी से हुई एक बड़ी चूक और गेंद उनके पैरो के बीच सेनिक्लकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई| ये देखकर कौल साहब ने अपना सर पीटा|:
आउट!!! कैच आउट!!! अंतिम ओवर में सिद्धार्थ कौल के हाथ लगी पहली विकेट| एम् अश्विन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में जहाँ से जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 114/9 पंजाब|:
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद ओ थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|:
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|:
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|:
धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए|:
लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| अब कुछ इस तरह के सिंगल की सख्त दरकार|:
आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर पंजाब को लगता हुआ| शाहरुख खान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| खलील अहमद के हाथ लगी तीसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| हवा में गई गेंद मिड विकेट की ओर अभिषेक शर्मा ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 110/8 पंजाब|:
आगे डाली गई गेंद को गाइड किया थर्ड मैन की ओर| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन मिल जाएगा|:
पॉइंट की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|:
चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड मैन की ओर| डीप पॉइंट से भागकर केदार जाधव आये लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| अहम चार रन पंजाब के लिए|:
फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पकड़ से दूर| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में आई बॉल, एक रन मिल गया|:
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर 1 रन निकाला|:
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|:
वाइड!!! इसी के साथ हैदराबाद ने मुकाबले को 8 गेंद पहले 9 विकटों से जीत लिया और पॉइंट्स टेबल में 2 अहम अंक हासिल किया| कमाल का रहा आज का ये मैच जहाँ जॉनी बेयरस्टो ने दिखाया अपने बल्ले का दम और टीम को जीत दिलाकर ही माने| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|: