17.3: क्विंटन डी कॉक को जोफ्रा आर्चर, वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3: क्विंटन डी कॉक को जोफ्रा आर्चर, वाइड!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.2: क्विंटन डी कॉक को जोफ्रा आर्चर, छक्का!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ इस बार सिक्स!! डी कॉक अपने शतक से बस 9 रन दूर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| जीत के लिए अब 7 रन चाहिए|
17.1: क्विंटन डी कॉक को जोफ्रा आर्चर, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| क्विंटन डी कॉक अपने शतक अब 15 रन दूर हैं जबकि जीत के लिए बस 13 रन चाहिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.6: क्विंटन डी कॉक को महीश थीक्षाना, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों पट 17 रनों की दरकार है|
16.6: क्विंटन डी कॉक को महीश थीक्षाना, वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बल्लेबाज़ और कीपर को चकमा देती हुई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर निकल गई चार रनों के लिए| इसी बीच अम्पायर ने वाइड दिया और बाई के रूप में बाउंड्री का भी इशारा किया|
16.5: अंगकृष रघुवंशी को महीश थीक्षाना, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.4: क्विंटन डी कॉक को महीश थीक्षाना, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
16.3: क्विंटन डी कॉक को महीश थीक्षाना, नॉट आउट!! राजस्थान रॉयल्स टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को लगी| इसी बीच गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| इसी बीच आरआर टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया और बताया कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| हालाँकि इसी गेंद पर रन आउट का भी मौका था जिसे गेंदबाज़ ने गंवा दिया|
16.2: अंगकृष रघुवंशी को महीश थीक्षाना, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.1: क्विंटन डी कॉक को महीश थीक्षाना, लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
15.6: क्विंटन डी कॉक को तुषार देशपांडे, सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| केकेआर टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|
15.5: अंगकृष रघुवंशी को तुषार देशपांडे, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
15.4: अंगकृष रघुवंशी को तुषार देशपांडे, गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर सामने की तरफ खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ|
15.3: क्विंटन डी कॉक को तुषार देशपांडे, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
15.2: क्विंटन डी कॉक को तुषार देशपांडे, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.1: क्विंटन डी कॉक को तुषार देशपांडे, चौका!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.6: तुषार देशपांडे को स्पेंसर जॉनसन, दुग्गी!! इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स का 150 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरे के लिए भागे| हालाँकि रन आउट हो सकता था लेकिन फील्डर के द्वारा किया गया थ्रो को गेंदबाज़ पकड़ नहीं सके और बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए|
19.5: जोफ्रा आर्चर को स्पेंसर जॉनसन, आउट!! क्लीन बोल्ड!! जोफ्रा आर्चर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! स्पेंसर जॉनसन के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा लेग स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| 149/9 राजस्थान रॉयल्स|
19.4: महीश थीक्षाना को स्पेंसर जॉनसन, इस बार रन आउट का मौका था लेकिन फील्डर के द्वारा किया गया थ्रो स्टंप्स को मिस कर गया!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाकर रन लेने भागे| ऐसे में फील्डर ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज़ एंड पर थ्रो किया लेकिन बॉल स्टंप्स पर नहीं लगी| इसी बीच एक रन हासिल हो गया|
19.3: जोफ्रा आर्चर को स्पेंसर जॉनसन, सिंगल! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाकर एक रन निकाला|
19.2: जोफ्रा आर्चर को स्पेंसर जॉनसन, दुग्गी!! छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
19.1: जोफ्रा आर्चर को स्पेंसर जॉनसन, छक्का!! आर्चर के बल्ले से आता हुआ दूसरा सिक्स!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में इस शॉट के पीछे ताकत इतनी ज़्यादा थी कि गेंद स्टैंड्स तक गई छह रनों के लिए|
19.1: जोफ्रा आर्चर को स्पेंसर जॉनसन, वाइड!! ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.6: शिमरन हेटमायर को हर्षित राणा, आउट!! कैच आउट!! इस बार शिमरन हेटमायर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हर्षित राणा के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर अंगकृष रघुवंशी के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ते हुए जश्न मनाया| 138/8 राजस्थान रॉयल्स|
18.5: शिमरन हेटमायर को हर्षित राणा, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4: जोफ्रा आर्चर को हर्षित राणा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
18.3: जोफ्रा आर्चर को हर्षित राणा, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| ऐसे में गेंदबाज़ अपने दाँए हाथ से गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर आगे की ओर गई| हालाँकि रन का मौका बल्लेबाजों को नहीं मिल पाया|
18.2: जोफ्रा आर्चर को हर्षित राणा, छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
18.1: ध्रुव जुरेल को हर्षित राणा, आउट!! प्ले डाउन!! ध्रुव जुरेल 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हर्षित राणा के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 131/7 राजस्थान रॉयल्स|
17.6: ध्रुव जुरेल को स्पेंसर जॉनसन, गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी गेंद और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.5: ध्रुव जुरेल को स्पेंसर जॉनसन, एक और डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.4: ध्रुव जुरेल को स्पेंसर जॉनसन, इस बार आगे डाली गई गेंद को कवर की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिला|
17.3: ध्रुव जुरेल को स्पेंसर जॉनसन, ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हुआ|
17.2: शिमरन हेटमायर को स्पेंसर जॉनसन, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
17.1: शिमरन हेटमायर को स्पेंसर जॉनसन, चौका!! शानदार फिटनेस का नमूना पेश करते हुए वेंकटेश अय्यर!! हालाँकि बाउंड्री बचाने में कामयाब नहीं हो सके और कैच भी ड्रॉप कर बैठे लेकिन इस तरह का प्रयास की तारीफ बनती है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में तेज़ शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर वेंकटेश अय्यर ने अपने बाँए ओर भागकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई और एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
17.1: शिमरन हेटमायर को स्पेंसर जॉनसन, वाइड!! बैक टू बैक अतिरिक्त रन यहाँ पर देते हुए गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन!! इस बार फिर से ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1: शिमरन हेटमायर को स्पेंसर जॉनसन, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.3: क्विंटन डी कॉक को जोफ्रा आर्चर, छक्का!! इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पूरी केकेआर टीम ने जीत का जश्न मनाया|