67.6: लुंगी एनगिडी को रविचंद्रन अश्विन, आउट!!! कैच आउट!! अफ्रीका की टीम हुई ऑल आउट!!! इसी के साथ भारत ने रचा इतिहास यहाँ पर और अफ्रीका को 113 रनों से दिया शिकस्त, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से भारत ने बढ़त बना लिया| रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी दो बैक टू बैक विकेट| क्या लाजवाब मुकाबला देखने को मिला जहाँ पर हमें| लुंगी एनगिडी बिना खाता खोले हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए| पैड्स लाइन पर दी गई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से चेतेश्वर पुजारा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी जश्न बनाने लगे| 191/10 अफ्रीका|
67.5: कगिसो रबाडा को रविचंद्रन अश्विन, आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद शमी बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| जिस काम के लिए अश्विन को लाया गया वो पूरा करते हुए| पहली विकेट यहाँ पर हासिल करते हुए मुकाबले में अश्विन| लूज़ शॉट था रबाडा द्वारा और हवा में चली गई गेंद सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ| एक आसान सा कैच वहां पर लपका गया और अब भारत ऐतिहासिक जीत से महज़ एक विकेट दूर|
67.4: कगिसो रबाडा को रविचंद्रन अश्विन, फ्लाईटेड गेंद को ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
67.3: कगिसो रबाडा को रविचंद्रन अश्विन, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
67.2: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, सिंगल मिलेगा यहाँ पर!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
67.1: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
66.6: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
66.5: मार्को जेंसन को मोहम्मद शमी, आउट!!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड मोहम्मद शमी| भारत जीत से दो विकेट दूर| 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे जेंसन| कमाल की गेंदबाजी शमी द्वारा| ये एक ऐसी आउटस्विंगर गेंद थी जिसपर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ भी चकमा खा जाता ये तो लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ थे| एक शानदार आउटस्विंगर| पड़ने के बाद हल्का सा काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को खेलने पर मजबूर किया| बाहरी किनारा लगा और पन्त की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद जहाँ उन्होंने अपने दाएं ओर डाईव लगाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| 190/8 अफ्रीका|
66.4: मार्को जेंसन को मोहम्मद शमी, प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
66.3: मार्को जेंसन को मोहम्मद शमी, इस बार डॉट बॉल, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
66.2: मार्को जेंसन को मोहम्मद शमी, चौका! ये कड़क चौका था| टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ का शॉट था ऐसा लगा| पैर निकाला फुल बॉल पर और उसे ड्राइव कर दिया कवर्स की तरफ जहाँ से चार रन मिल गए| रन भी भारत के पास अधिक नहीं हैं ये भी ध्यान में रखना होगा|
66.1: मार्को जेंसन को मोहम्मद शमी, बाउंड्री के साथ हुई है शुरुआत!! बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
65.6: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, डॉट गेंद!!! इसी के साथ अम्पायर ने किया लंच का इशारा!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, रन नहीं मिल सका|
65.5: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
65.4: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
65.3: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
65.2: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
65.1: टेम्बा बवुमा को रविचंद्रन अश्विन, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
50.3: मोहम्मद सिराज को मार्को जेंसन, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! बोल्ड मार्को जेंसन| 174 रनों पर भारत हुई ऑल आउट यानी अब उनके पास 304 रनों की लीड| अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य| विकेट लाइन की गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गति से बीट हुए और गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| कमाल की गेंदबाजी यहाँ पर देखने को मिली है|
50.2: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|
50.1: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, चौका! बूम बूम के चौके के साथ भारत की लीड 300 के पार!!! शरीर के पास की गेंद को लेट खेला थर्ड मैन की तरफ जहाँ से गैप मिला और चौका हासिल हुआ|
49.6: मोहम्मद सिराज को कगिसो रबाडा, एक और प्ले एंड मिस!! आउट साइड ऑफ़ फुल बॉल, खेलना चाहा लेकिन बीट हो गए सिराज| रबाडा मुस्कुराए|
49.5: मोहम्मद सिराज को कगिसो रबाडा, कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
49.4: मोहम्मद सिराज को कगिसो रबाडा, रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन बीट हुए|
49.3: मोहम्मद सिराज को कगिसो रबाडा, कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
49.2: मोहम्मद शमी को कगिसो रबाडा, आउट!! कैच आउट!! कॉट वियान मुल्डर बोल्ड कगिसो रबाडा| एक और विकेट रबाडा के खाते में गई| 1 रन बनाकर शमी लौट गए पवेलियन| लीडिंग एज लेकर फली की दिशा में गई गेंद जहाँ खड़े फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| लेग साइड पर खेलने का मन था लेकिन आउटस्विंगर से खुल गए और अपना विकेट गंवा बैठे शमी| भारत अब ऑल आउट होने के कगार पर| 169/9 भारत| क्या इतने रन काफी होंगे? वक़्त बताएगा!!
49.1: मोहम्मद शमी को कगिसो रबाडा, आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
48.6: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, ऑफ़ साइड पर खेलना चाहा लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया| ओवर समाप्त|
48.5: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, पुल मारने गए लेकिन बीट हुए बुमराह|
48.4: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
48.3: मोहम्मद शमी को मार्को जेंसन, कैच ड्रॉप!!! शून्य के स्कोर पर शमी को मिला जीवनदान!! बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए थे, ग्लव्स से लगकर कीपर तक गई गेंद| डी कॉक ने छलांग लगाते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन हाथों में से आकर निकल गई गेंद|
48.2: मोहम्मद शमी को मार्को जेंसन, फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर तैनात, गैप नहीं हुआ|
48.1: मोहम्मद शमी को मार्को जेंसन, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
62.3: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम हुई ऑल आउट!!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| केशव महारा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट शॉट खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद अजिंक्य रहाणे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 197/10 अफ्रीका, भारत से 130 रन पीछे|
62.2: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
62.1: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
61.6: लुंगी एनगिडी को मोहम्मद शमी, कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
61.5: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर अफ्रीका की टीम का गिरता हुआ| मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर का 200वां शिकार पूरा कर लिया| इसी के साथ इस मुकाबले में उन्होंने अपना फाईफ़ार भी पूरा किया| कगिसो रबाडा 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई| कीपर रिषभ पंत ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| शमी पूरी तरह से हुए ख़ुश| तो वहीँ रबाडा हुए निराश| 193/9 अफ्रीका|
61.4: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
61.3: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
61.2: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|
61.1: कगिसो रबाडा को मोहम्मद शमी, ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं आया|
60.6: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
60.5: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
60.4: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर आई नहीं और सीधे शरीर को जा लगी|
60.3: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह, कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
60.2: कगिसो रबाडा को जसप्रीत बुमराह, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
60.1: कगिसो रबाडा को जसप्रीत बुमराह, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद बल्ले पर आई नही और सीधे थाई पैड्स को जा लगी|
105.3: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, आउट!! कैच आउट!! कॉट वियान मुल्डर बोल्ड मार्को जेंसन| 327 रनों पर भारत ऑल आउट हो गई| एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला है यहाँ पर| मार्को को मिला उनका पहला विकेट, जस्सी 14 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से खेलने गए और किनारा दे बैठे| स्लिप फील्डर द्वारा डाईव लगाकर एक बढ़िया कैच लपका गया|
105.2: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
105.1: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| रन नहीं हुआ|
104.6: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
104.5: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, इस बार भी काफी बाहर थी गेंद जिसे लीव करने में दिलचस्पी दिखाई|
104.4: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, आउटस्विंगर!!! बाहर थी गेंद जिसे सिराज ने जाने दिया कीपर की तरफ|
104.3: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
104.2: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, रूम बनाकर शॉट लगाने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
104.1: मोहम्मद सिराज को वियान मुल्डर, गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर पॉइंट की दिशा में खेला| रन की मांग लेकिन जस्सी ने मना कर दिया|
103.6: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, चौका! ओह शॉट!! स्टैंड एंड डेलिवर!! जस्सी जैसा कोई नहीं| जैसे ही ऊपर देखी गेंद उसपर जमकर प्रयास किया और मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया पूरे चार रनों के लिए| महत्वपूर्ण रन टीम इंडिया के खाते में जाते हुए| 327/9 भारत|
103.5: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, पुल लगाने गए लेकिन उछाल से बीट हुए बल्लेबाज़|
103.4: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, चौका! कमाल का पुल शॉट जस्सी द्वारा स्क्वायर लेग की दिशा में और टीम के लिए बोनस रन बनाते हुए| कोई फील्डर नहीं था लेग साइड पर जिस वजह से चार रन मिल गए|
103.3: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, बूम बूम बुम्राह का ड्राइव लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
103.2: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन,ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
103.1: जसप्रीत बुमराह को मार्को जेंसन, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|