49.6: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, दुग्गी!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपना शतक पूरा किया!! शानदार बल्लेबाज़ी मिलर ने की यहाँ पर लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके| इसी दौरान न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 50 रनों से शिकस्त देते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा भी भागकर पूरा कर लिया| जिसके बाद मिलर ने अपने शतक का जश्न मनाया तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने जीत की ख़ुशी ज़ाहिर की|
49.5: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, छक्का!! डेविड मिलर अब अपने शतक से बस 2 रन दूर हैं और 1 गेंद ही पारी की बची हुई है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
49.4: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, चौका!! मिलर को अब शतक पूरा करने के लिए 2 गेंदों पर 8 रनों की दरकार है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में शॉट लगाया| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
49.3: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
49.2: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| ऐसे में गेंदबाज़ ने बॉल को रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर निकल गई और मिलर ने भागकर रन लेना सही नहीं समझा|
49.1: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
48.6: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
48.5: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, चौका!! एक और बाउंड्री मिलर के बल्ले से आती हुई!! छोटी गेंद फिर से डाली गई| इस बार बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर बाउंड्री हासिल किया|
48.4: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
48.3: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
48.2: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, चौका!! इस बार शॉर्टपिच गेंद का बल्लेबाज़ ने इंतज़ार किया और फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
48.1: डेविड मिलर को विलियम ओ रूर्की, चौका! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर कवर्स की ओर इनसाइड आउट शॉट लगाया| गेंद सीमा रेखा के पार चली गई|
47.6: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
47.5: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
47.4: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर, रन नहीं आ सका|
47.3: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, इस बार कैच का मौका बन गया था लेकिन फील्डर से दूर रह गई बॉल!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लेकर पॉइंट की ओर नो मेंस लैंड में गई जहाँ पर फील्डर ने आकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके आगे गिरी| रन नहीं मिला|
47.2: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, चौका!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई जहाँ से चार रन मिल गया|
47.1: डेविड मिलर को काइल जेमीसन, छक्का!! मिलर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे मिलर वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
49.6: मिचेल सैंटनर को लुंगी एनगिडी, दुग्गी!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने आए लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन पूरा कर लिया|
49.5: माईकल ब्रेसवेल को लुंगी एनगिडी, आउट!! कैच आउट!! कीवी टीम को लगता हुआ एक और झटका!! लुंगी एनगिडी के हाथ लगी तीसरी विकेट!! माईकल ब्रेसवेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद रायन रिकेलटन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 360/6 न्यूजीलैंड|
49.4: माईकल ब्रेसवेल को लुंगी एनगिडी, चौका!! माईकल ब्रेसवेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
49.3: ग्लेन फिलिप्स को लुंगी एनगिडी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
49.2: ग्लेन फिलिप्स को लुंगी एनगिडी, चौका!! ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई चार रनों के लिए|
49.1: ग्लेन फिलिप्स को लुंगी एनगिडी, दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
48.6: ग्लेन फिलिप्स को मार्को येन्सन, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.5: माईकल ब्रेसवेल को मार्को येन्सन, सिंगल!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर टप्पा खाती हुई गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
48.4: ग्लेन फिलिप्स को मार्को येन्सन, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
48.3: माईकल ब्रेसवेल को मार्को येन्सन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
48.2: माईकल ब्रेसवेल को मार्को येन्सन, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
48.1: माईकल ब्रेसवेल को मार्को येन्सन, शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
47.6: माईकल ब्रेसवेल को कगिसो रबाडा, सिंगल के साथ हुई ओकार की समाप्ति| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
47.5: माईकल ब्रेसवेल को कगिसो रबाडा, लेग बाईज के रूप में बाउंड्री आई है| लेंथ गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| उछाल से चकमा खाए| पैड्स को लग्कत कीपर को छोड़ते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार चली गई गेंद|
47.4: ग्लेन फिलिप्स को कगिसो रबाडा, सिंगल!! स्लोवर बाउंसर| लेग साइड पर पुल करने गए लेकिन टॉप एज लेकर हेलमेट से लगी और लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया है|
47.3: ग्लेन फिलिप्स को कगिसो रबाडा, चौका!!! क्रैकिंग शॉट कवर्स की तरफ| एक बड़ा गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद सीमा रेखा के पार|
47.2: ग्लेन फिलिप्स को कगिसो रबाडा, 2 रन मिल जाएगा| यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस डाली गई गेंद| लेग साइड पर खेला और गैप से दो रन भाग लिया है|
47.2: ग्लेन फिलिप्स को कगिसो रबाडा, वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
47.1: ग्लेन फिलिप्स को कगिसो रबाडा, छक्का! काफी शानदार शॉट सामने की तरफ खेला है| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|