19.3: एमएस धोनी को सिद्धार्थ कौल, एक और डॉट बॉल!! 3 गेंद 2 रनों की दरकार| छोटी गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन मिस टाइम कर गए| फील्डर की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|
19.2: अंबाति रायुडू को सिद्धार्थ कौल, लो फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 2 रन 4 गेंदों पर अब चाहिए|
19.1: अंबाति रायुडू को सिद्धार्थ कौल, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
18.6: एमएस धोनी को भुवनेश्वर कुमार, ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 6 गेंदों पर अब चाहिए|
18.5: एमएस धोनी को भुवनेश्वर कुमार, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 7 गेंदों पर अब चाहिए|
18.4: एमएस धोनी को भुवनेश्वर कुमार, चौका!!! माही के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 3 रन 8 गेंदों पर अब चाहिए|
18.4: एमएस धोनी को भुवनेश्वर कुमार, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3: अंबाति रायुडू को भुवनेश्वर कुमार, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
18.2: अंबाति रायुडू को भुवनेश्वर कुमार, छक्का! अम्बाती रायुडू क्या सही समय पर जड़ दिया सिक्स| 10 गेंद 9 रन, अब यहाँ से मुकाबला चेन्नई के लिए हल्का हो गया| स्लॉट में थी भुवि द्वारा गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में उठाकर मारा| संपर्क इतना बढिया कि ये गेंद सीधा जाकर स्टैंड्स में गिरी| धोनी ने दूसरे एंड पर चैन की सांस ली होगी|
18.1: एमएस धोनी को भुवनेश्वर कुमार, सिंगल!! 11 गेंद 15 रनों की दरकार| धोनी ने इसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
17.6: अंबाति रायुडू को सिद्धार्थ कौल, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|
17.5: अंबाति रायुडू को सिद्धार्थ कौल, चौका!!! बेहतरीन शॉट रायुडू के द्वारा देखने को मिला| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
17.4: एमएस धोनी को सिद्धार्थ कौल, ओह!!! शानदार प्रयास यहाँ पर जेसन रॉय के द्वारा देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को एक हाथ से पकड़ना चाहा| लेकिन हाथ को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर गई, एक रन मिला|
17.3: एमएस धोनी को सिद्धार्थ कौल, कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
17.2: एमएस धोनी को सिद्धार्थ कौल, ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
17.1: अंबाति रायुडू को सिद्धार्थ कौल, ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
19.6: राशिद खान को दीपक चाहर, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एलबीडबल्यू की अपील भी हुई थी जिसे अम्पायर ने नकार दिया| धोनी ने जाते जाते रिव्यु ले लिया औपचारिकता के तौर पर जहाँ रिप्ले में देखने को मिला कि बल्ला लगा हुआ था| नॉट आउट आया इशारा| 134 के स्कोर पर हुई हैदराबाद की पारी समाप्त| चेन्नई के सामने प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए 135 रनों का लक्ष्य|
19.5: राशिद खान को दीपक चाहर, स्विंग एंड मिस!! पुल मारने गए थे लेकिन धीमी गति की गेंद के कारण चकमा खा गए| अब क्या राशिद बड़ा शॉट लगा पायेंगे?
19.4: भुवनेश्वर कुमार को दीपक चाहर, चिप किया फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
19.3: राशिद खान को दीपक चाहर, सिंगल मिलेगा यहाँ पर|, मिड विकेट की दिशा में खेला, जडेजा गेंद पर आये| एक ही रन मिला|
19.2: राशिद खान को दीपक चाहर, चौका! लैप शॉट राशिद द्वारा| चप्पू चलाया| बल्ले पर आई गेंद और फाइन लेग फील्डर के ऊपर से निकल गई ये गेंद जहाँ से चार रन मिल गए|
19.1: भुवनेश्वर कुमार को दीपक चाहर, सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.6: राशिद खान को शार्दूल ठाकुर, दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए| 126/7 हैदराबाद|
18.5: राशिद खान को शार्दूल ठाकुर, कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4: राशिद खान को शार्दूल ठाकुर, दुग्गी!! फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
18.4: राशिद खान को शार्दूल ठाकुर, वाइड! बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
18.3: राशिद खान को शार्दूल ठाकुर, चौका! बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई ये गेंद और चार रनों के लिए निकल गई| दूर से ही इस गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए थे और किनारा दे बैठे|
18.2: जेसन होल्डर को शार्दूल ठाकुर, आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट ग़लत समय पर हैदराबाद के लिए| शार्दुल के खाते की पहली विकेट| होल्डर की पहुँच से दूर रखी ये गेंद| कवर्स पर मारने पर मजबूर किया| हवा में उठाकर मारा और चाहर ने पकड़ा सीमा रेखा के पहले एक अच्छा कैच पकड़ा| चेन्नई को इस विकेट की सख्त दरकार थी और वो मिलती हुई|
18.1: जेसन होल्डर को शार्दूल ठाकुर, कवर्स की दिशा में चिप किया जहाँ से दो रन हासिल हुआ|
17.6: राशिद खान को ड्वेन ब्रावो, अरे वाह!!! चैंपियन ब्रावो!! आप तो कमाल के डेथ गेंदबाज़ हो| इस तरह का स्पेल काफी कम देखने को मिलता है| योर्कर बॉल से बल्लेबाज़ को इस तरह से चकमा दिया कि समझ ही नहीं पाए| 115/6 हैदराबाद|
17.5: राशिद खान को ड्वेन ब्रावो, ओह!! ब्रावो यु ब्यूटी!! इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|
17.4: जेसन होल्डर को ड्वेन ब्रावो, सिंगल यहाँ पर भी हासिल होगा| ब्रावो के खिलाफ चांस नहीं ले रहे, सही सोच|
17.3: राशिद खान को ड्वेन ब्रावो, इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला एक रन मिला|
17.2: जेसन होल्डर को ड्वेन ब्रावो, एक और सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से सिंगल मिला|
17.1: राशिद खान को ड्वेन ब्रावो, पैड्स पर धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
19.4: एमएस धोनी को सिद्धार्थ कौल, छक्का!!! ये लीजिए जिस चीज़ का सभी दर्शक इंतज़ार कर रहे थे वो पूरा हो गया| जी हाँ माही एक बार भी से लौट आया है| दर्शक चाहते थे कि धोनी अपने पुराने अंदाज़ में मुकाबले को सिक्स लगाकर समाप्त करें तो देखिए धोनी ने अपने फैन्स का दिल रखते हुए गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया| इसी के साथ चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली और पहली टीम बनी जिसने इस इंडियन टी20 लीग में अपनी जगह प्ले ऑफ में बनाया है| फुल लेंथ की गेंद को माही ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टेडियम के पार और मिला सिक्स|