17.3: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|
17.2: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, छक्का!! आरोन जोन्स के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ स्वीप शॉट खेला| इसी बीच वहां खड़े फील्डर ने एक हाथ से भागते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर सीमा रेखा के बाहर चली गई छह रनों के लिए|
17.1: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|
16.6: आरोन जोन्स को कलीम सना, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
16.6: आरोन जोन्स को कलीम सना, वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में दो और रन मिला!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ तो बीट हुए ही साथ में कीपर से भी गेंद नहीं पकड़ाई और फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन बाई के रूप में लिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
16.5: आरोन जोन्स को कलीम सना, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
16.4: कोरी एंडरसन को कलीम सना, सिंगल ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| इसी बीच फील्डर ने स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई मिड विकेट की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
16.3: आरोन जोन्स को कलीम सना, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.2: कोरी एंडरसन को कलीम सना, सिंगल!! इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को सीधे बल्ले से खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, एक ही रन मिला है|
16.1: कोरी एंडरसन को कलीम सना, हार्ड लेंथ गेंद| बल्लेबाज़ उसे परख नहीं सके और शरीर पर जाकर लग गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ है|
15.6: कोरी एंडरसन को निखिल दत्ता, सिंगल के साथ कोरी ने खोला अपना खाता| इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
15.5: कोरी एंडरसन को निखिल दत्ता, विकेट लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
15.4: एंड्रीज़ गुस्ताव स्टेफनस गूस को निखिल दत्ता, आउट!! कैच आउट!! एंड्रीज़ गुस्ताव 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! निखिल दत्ता के हाथ लगी सफ़लता| लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट खेला| बल्ले के नीचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां मौजूद फील्डर एरोन जॉनसन के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 173/3 यूएसए|
15.3: एंड्रीज़ गुस्ताव स्टेफनस गूस को निखिल दत्ता, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
15.2: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, सिंगल यहाँ पर आसानी से लेकर स्ट्राइक बदलते हुए बल्लेबाज़|
15.1: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, चौका!! आरोन जोन्स ने लगाया एक और बेहतरीन शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
19.6: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, दुग्गी!! इसी के साथ कनाडा की टीम का स्कोर 194 रनों तक चला गया| 195 का लक्ष्य अब यूएसए के सामने रखा गया है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को सामने की तरफ हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.5: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, छक्का!!! वाओ वाट अ शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला गया एक शानदार पंच शॉट| टाइमिंग शानदार थी जिसकी वजह से छह रन मिल गया|
19.4: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, चौका!!! सीधे बल्ले से खेला गया चिप शॉट!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.4: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, वाइड!! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ से काफी दूर| लीव कर दिया उसे, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|
19.3: डिलन हेइलिगर को अली ख़ान, सिंगल!! बैक फुट से मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
19.2: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, सिंगल!! इस बार शरीर पर डाली गई गेंद पर बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.1: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, छक्का!! श्रेयस मूववा के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
18.6: दिलप्रीत बाजवा को कोरी एंडरसन, आउट!!! रन आउट!! दिलप्रीत बाजवा की 11 रनों की तेज़ तर्रार पारी का हुआ अंत| मिड विकेट फील्डर का थ्रो सीधा कीपर के पास आया जहाँ डाईव लगाने के बाद भी बल्लेबाज़ कूद को नहीं बचा पाए| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला था| पहला रन लेने एक बाद दूसरे के लिए भागे थे| फील्डर स्टीवन टेलर का थ्रो कीपर मोनंक पटेल के पास आया जिन्होंने सही समय पर बेल्स उड़ाकर बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया है| 173/5 कनाडा|
18.5: दिलप्रीत बाजवा को कोरी एंडरसन, प्ले एंड मिस!! इस बार रिवर्स शॉट लगाने गए थे बाजवा लेकिन बॉल से संपर्क नहीं हो सका| बाकी का काम कीपर ने किया है|
18.4: दिलप्रीत बाजवा को कोरी एंडरसन, छक्का! कड़क पुल शॉट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को लपेटा| गेंद और बल्ले का शानदार सम्पर्क हुआ और बॉल मिड विकेट बाउंड्री के काफी दूर जाकर गिरी छह रनों के लिए|
18.3: दिलप्रीत बाजवा को कोरी एंडरसन, चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
18.2: श्रेयस मूववा को कोरी एंडरसन, सिंगल!! इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया है|
18.1: श्रेयस मूववा को कोरी एंडरसन, दुग्गी!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
17.6: दिलप्रीत बाजवा को अली ख़ान, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
17.5: निकोलस किरटन को अली ख़ान, आउट!! कैच आउट!! कॉट कोरी एंडरसन बोल्ड अली ख़ान| 51 रन बनाकर निकोलस किरटन वापिस लौट गए हैं| 31 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| अली ख़ान के नाम इस मैच की पहली सफलता दर्ज हुई है| शॉर्ट कवर्स पर कोरी एंडरसन ने एक आसान सा कैच पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल गेंद पर कवर्स पर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद जिसे लपक लिया गया है| 159/4 कनाडा|
17.4: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद सीधा जाकर पैड्स से टकराई और गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
17.4: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, वाइड!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| काफी दूर थी गेंद जिसकी वजह से अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया है|
17.3: निकोलस किरटन को अली ख़ान, सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर डीप पॉइंट की दिशा में खेला शॉट जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|
17.2: निकोलस किरटन को अली ख़ान, प्ले एंड मिस!! लैप शॉट के लिए काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.1: श्रेयस मूववा को अली ख़ान, सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.4: आरोन जोन्स को निखिल दत्ता, छक्का!! इसी के साथ आरोन जोन्स ने लगाया विनिंग सिक्स यहाँ पर!! जिसके कारण यूएसए ने कनाडा टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी आरोन ने की है यहाँ पर| इस बार पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| जिसके बाद पूरी यूएसए की टीम ने जीत का जश्न मनाया|