9.3: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.2: जोस बटलर को श्याडली वैन शॉकवीक, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
9.1: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
8.6: जोस बटलर को हरमीत सिंह, छक्का!! इस ओवर का पांचवां सिक्स जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ!! 32 रन इस ओवर में आए हैं!! इस बार गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद मैदान के बाहर गई छह रनों के लिए| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|
8.6: जोस बटलर को हरमीत सिंह, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.5: जोस बटलर को हरमीत सिंह, छक्का!! ये लीजिए चौथा सिक्स अब बटलर के बल्ले से आ गया है इस ओवर में यहाँ पर!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
8.4: जोस बटलर को हरमीत सिंह, छक्का!! हैट्रिक सिक्स जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छ रनों के लिए|
8.3: जोस बटलर को हरमीत सिंह, छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स बटलर के बल्ले से आता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
8.2: जोस बटलर को हरमीत सिंह, छक्का!! इसी के साथ कप्तान जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! आज ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू से ही नज़र आए हैं बटलर!! इस दफ़ा आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
8.1: फिलिप साल्ट को हरमीत सिंह, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
7.6: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
7.5: जोस बटलर को श्याडली वैन शॉकवीक, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.4: जोस बटलर को श्याडली वैन शॉकवीक, डॉट गेंद!! इसी बीच फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सके बटलर यहाँ पर!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
7.4: जोस बटलर को श्याडली वैन शॉकवीक, नो बॉल!! अगले गेंद अब फ्री हिट होगी!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई हाई फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| ऐसे में फील्ड अम्पायर ने नो बॉल दे दिया|
7.3: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
7.2: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, चौका!! फिलिप साल्ट के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.1: फिलिप साल्ट को श्याडली वैन शॉकवीक, आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
18.5: सौरभ नेत्रवालकर को क्रिस जॉर्डन, आउट!! क्लीन बोल्ड!! क्रिस जॉर्डन यु ब्यूटी!! पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है| पिछली पांच गेंदों में चार विकेट लेकर यूएसए को 115 रनों पर ऑल आउट कर दिया| अपने पांच विकेट बल्लेबाज़ी टीम ने इसी स्कोर पर गंवाया और अब 116 रन इंग्लैंड के सामने लक्ष्य रखा गया है| शार्प इन स्विंगर| पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन बीट हुए और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद और बूम|
18.4: नौस्टुश केन्ज़ीगे को क्रिस जॉर्डन, आउट!! एलबीडबल्यू!! यूएसए का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर क्रिस जॉर्डन अपने नाम करते हुए!! ऐसे में अब हैट्रिक पर होंगे क्रिस जॉर्डन| नौस्टुश केन्ज़ीगे बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 115/9 यूएसए|
18.3: अली ख़ान को क्रिस जॉर्डन, आउट!! क्लीन बोल्ड! यु मिस आई हिट!! क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बल्लेबाज़ी टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया है| इस बार अली ख़ान बिना खाता खोले वापिस लौट गए हैं| जॉर्डन ऑन फायर| इस बार ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ स्विंग होकर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर शॉट लगाना चाहा लेकिन बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद| 115/8 यूएसए|
18.2: अली ख़ान को क्रिस जॉर्डन, स्विंग एंड मिस!! इस गेंद पर हीव शॉट लगाने गए लेकिन गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|
18.1: कोरी एंडरसन को क्रिस जॉर्डन, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर गंवाती हुई आरोन की सेना!! इस दफ़ा सेट बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर हैरी ब्रूक के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 115/7 यूएसए|
17.6: हरमीत सिंह को सैम करन, आउट!! कैच आउट!! कॉट क्रिस जॉर्डन बोल्ड सैम करन| 27 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 21 रन बनाकर हरमीत सिंह वापिस लौट गए हैं| नकल गेंद ने यहाँ पर काम कर दिया| लॉन्ग ऑफ़ पर जॉर्डन ने एक बढ़िया जज कैच अपने दाहिने तरफ डाईव लगाकर लपका है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर धीमी गति से डाली गई लो फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज़ उसे लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए| एलिवेशन नहीं मिल सका| फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से कैच को पूरा किया गया है| इस विकेट से रनों में कटौती ज़रूर होगी| 115/6 यूएसए|
17.5: हरमीत सिंह को सैम करन, छक्का!!! लॉन्ग ऑन फील्डर ब्रूक ने फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को अंदर रखना चाहा लेकिन उँगलियों से लगकर सीमा रेखा के पार जा गिरी गेंद चाह रनों के लिए| धीमी गति की गेंद को पूरी तरह से पिक करते हुए शॉट लगा दिया था| ब्रूक का प्रयास काफी शानदार था लेकिन चूक गए|
17.4: हरमीत सिंह को सैम करन, चौका! आगे आकर लाजवाब ड्राइव किया है, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
17.3: हरमीत सिंह को सैम करन, दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गति की गेंद को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर थे वहां पर जिनके पास कैच का मौका लेकिन चूक गए| डीप में गई गेंद जहाँ से दो रन हासिल हुआ|
17.2: कोरी एंडरसन को सैम करन, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से एक रन मिला|
17.1: हरमीत सिंह को सैम करन, छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
16.6: हरमीत सिंह को क्रिस जॉर्डन, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार आगे आकर छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया और डीप से एक ही रन हासिल हो पाया| 101/5 यूएसए|
16.5: हरमीत सिंह को क्रिस जॉर्डन, प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
16.4: हरमीत सिंह को क्रिस जॉर्डन, आउट स्विंगर गेंद!! बल्लेबाज़ इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
16.3: कोरी एंडरसन को क्रिस जॉर्डन, सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया है| इसी के साथ बल्लेबाज़ी टीम का 100 रन बोर्ड पर लग गया है|
16.2: हरमीत सिंह को क्रिस जॉर्डन, शरीर पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
16.1: कोरी एंडरसन को क्रिस जॉर्डन, सिंगल!! हार्ड लेंथ गेंद!! इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
9.4: जोस बटलर को श्याडली वैन शॉकवीक, चौका!! इसी के साथ इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकटों से शिकस्त देते हुए सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!!! कप्तान जोस बटलर के बल्ले से आया विनिंग शॉट!! इसी बीच खूबसूरत शॉट बटलर द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी इंग्लैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|