18.2: शिवम दुबे को अली ख़ान, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1: सूर्यकुमार यादव को अली ख़ान, सिंगल!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! शानदार अंदाज़ में अभी तक बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए हैं स्काई| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.6: सूर्यकुमार यादव को सौरभ नेत्रवालकर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 4 रन चाहिए|
17.5: सूर्यकुमार यादव को सौरभ नेत्रवालकर, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
17.4: सूर्यकुमार यादव को सौरभ नेत्रवालकर, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
17.3: शिवम दुबे को सौरभ नेत्रवालकर, सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.2: सूर्यकुमार यादव को सौरभ नेत्रवालकर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1: सूर्यकुमार यादव को सौरभ नेत्रवालकर, दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन निकाला|
16.6: सूर्यकुमार यादव को श्याडली वैन शॉकवीक, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.5: सूर्यकुमार यादव को श्याडली वैन शॉकवीक, दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया| इसी बीच भारत का 100 रन भी पूरा हुआ|
16.4: सूर्यकुमार यादव को श्याडली वैन शॉकवीक, चौका!! सूर्यकुमार यादव में अपना पसंदीदा स्कूप शॉट यहाँ पर लगाया है!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जानबूझकर कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट खेला| फाइन लेग की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
16.3: सूर्यकुमार यादव को श्याडली वैन शॉकवीक, छक्का!! स्काई के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को स्काई ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
16.2: शिवम दुबे को श्याडली वैन शॉकवीक, विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|
16.1: सूर्यकुमार यादव को श्याडली वैन शॉकवीक, आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|
19.6: जेसी सिंह को मोहम्मद सिराज, आउट!! रन आउट!! इसी के साथ यूएसए की पारी हुई समाप्त!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद कीपर की तरफ गई| ऐसे में बल्लेबाज़ रन लेने भागे और कीपर ने गेंद को सामने की तरफ थ्रो किया| जिसके बाद सिराज ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने आउट करार दिया| 110/8 यूएसए|
19.5: श्याडली वैन शॉकवीक को मोहम्मद सिराज, सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन पूरा किया|
19.4: श्याडली वैन शॉकवीक को मोहम्मद सिराज, दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन ले लिया|
19.3: श्याडली वैन शॉकवीक को मोहम्मद सिराज, शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|
19.2: श्याडली वैन शॉकवीक को मोहम्मद सिराज, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.1: श्याडली वैन शॉकवीक को मोहम्मद सिराज, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.6: जेसी सिंह को जसप्रीत बुमराह, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
18.5: जेसी सिंह को जसप्रीत बुमराह, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.4: श्याडली वैन शॉकवीक को जसप्रीत बुमराह, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.3: जेसी सिंह को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
18.2: जेसी सिंह को जसप्रीत बुमराह, डॉट गेंद!! बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.1: श्याडली वैन शॉकवीक को जसप्रीत बुमराह, सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.6: जेसी सिंह को अर्शदीप सिंह, इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
17.5: श्याडली वैन शॉकवीक को अर्शदीप सिंह, इस बार ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
17.4: जेसी सिंह को अर्शदीप सिंह, सिंगल से काम चलाया, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.3: हरमीत सिंह को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर यूएसइ टीम को लगता हुआ!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी चौथी विकेट!! हरमीत सिंह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की तरफ गई जहाँ से पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 98/7 यूएसए|
17.2: श्याडली वैन शॉकवीक को अर्शदीप सिंह, सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.1: हरमीत सिंह को अर्शदीप सिंह, कैच ड्रॉप!! मिड विकेट पर आगे की तरफ भागते हुए सिराज से हुई चूक| गेंद तक तो पहुँच गए थे लेकिन उसे जज नहीं कर सके और हाथों में आकर निकल गई गेंद| शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे| मिस टाइम हुआ| हवा में गई गेंद जिसके नीचे सिराज आये और उसे लपक लिया|
18.2: शिवम दुबे को अली ख़ान, दुग्गी!! इसी के साथ भारत ने यूएसए की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| ऐसे में लॉन्ग ऑन फील्डर ने आकर गेंद को पकड़ा लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया था| ऐसे में भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|