क्रिकेट फैन्स के लिए आने वाले महीने बेहद रोमांचक होने वाले हैं. उन्हें एक के बाद एक कई शानदार क्रिकेट सीरीज (Upcoming Cricket Series) देखने को मिलेंगी. टीम इंडिया भी कई महत्वपूर्ण सीरीज में खेलती नजर आएगी, वहीं दुनिया की कई अन्य दिग्गज टीमें भी इनमें शिरकत करेंगी. आईसीसी द्वारा जारी क्रिकेट के कैलेंडर को देखा जाए तो इनमें कुछ द्विपक्षीय होंगी तो कई मल्टीनेशन सीरीज (Cricket Series) भी रहेंगी. खास बात ये है कि जेंटलमैन गेम कहलाए जाने वाले इस खेल में फैन्स को गेम का हर फ्लेवर (Cricket Schedule) का मजा मिलेगा. यानी टी-20, वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट के एक से बढ़कर एक थ्रिलर मैच देखने को मिलेंगे. इन सीरीज में बड़े से बड़े उलटफेर भी देखने को मिल सकते हैं.