केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सतना जिले के चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित किया. यह समारोह नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान में आयोजित किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में दायर याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया है. इस बीच, पीथमपुर में कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीथमपुर बचाव समिति ने ट्रायल रन रोकने की मांग की है और अनशन की चेतावनी दी है. प्रशासन ने तीन अलग-अलग तारीखों पर ट्रायल की योजना बनाई है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.
युनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया पीथमपुर में शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हस्तक्षेप से इनकार करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. प्रक्रिया में 17-18 घंटे लगेंगे. पहले चरण में 10 टन कचरा जलाया जाएगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम मौजूद है. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. कचरे को भस्मक में जलाने से पहले जांच की जाएगी. राख को लैंडफिल साइट में दबाया जाएगा. प्रशासन का दावा है कि प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.
विशेषज्ञों ने बताया कि जिस भट्टी में कचरे को जलाना है, उसका तापमान 850 डिग्री तक लाने के लिए 12 घंटे पहले चालू करना होता है. इसलिए भट्टी को आज रात ही चालू कर दिया जाएगा. 3 दिन तक भट्टी जलेगी और कचरे को जलाकर राख करेगी. राख को लैंडफिल साइट में दफनाया जाएगा.
भोपाल गैस त्रासदी के 39 साल बाद, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का केमिकल वेस्ट पीथमपुर में जलाने की तैयारी चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. साढ़े 300 मीट्रिक टन से अधिक कचरा लाया गया है. स्थानीय विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सरकार का दावा है कि कचरा अब जहरीला नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. देखें आज तक संवाददाता रविश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 28 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई.
MP 10th-12th Board Exam Paper Leak News: इंदौर में टेलीग्राम सोशल मैसेजिंग ऐप पर 10वीं और 12वीं के परीक्षा पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है.
IIT इंदौर के एक रिसर्च में कहा गया है कि खाद्य अपशिष्ट के साथ एक गैर रोगजनक बैक्टीरिया को मिलाकर इसे कंक्रीट में मिश्रित करने से निर्माण की ताकत दोगुनी हो सकती है और कार्बन उत्सर्जन में भी कटौती की जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में दायर याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. इस बीच, पीथमपुर में कचरा जलाने की प्रक्रिया की शुरुवात की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी सुनिश्चित किए हैं.
INITIATING WASTE DISPOSAL PROCESS: भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को कंटेनर से निकालने, उसकी जांच करने, उसे भस्मक तक ले जाने समेत भस्मक को गर्म करने और कचरे को भस्मक में जलाने के साथ ही लैंडफिल में उसे दबाने तक की प्रक्रिया की जाएगी.
MP News: आग से झुलसने वालों में पूजा करवाने आए 3 पंडित भी शामिल हैं. इनके अलावा, परिवार के 7 लोग और 1 हलवाई भी आगजनी में झुलसा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है. राजस्थान के रहने वाले अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी Liberty के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
छात्रों ने 7 मार्च को 150 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ 'होलकर का होली उत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें डीजे प्रदर्शन और 'रेन डांस' शामिल था. कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इससे भड़के छात्रों ने महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों समेत 150 लोगों को बंधक बना लिया.
Kuno के खुले जंगल में कुल 12 चीते विचरण कर रहे हैं. इनमें आग,वायु और धीरा अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं. ज्वाला के शावक जंगल में सक्रिय हैं, और मां के साथ उछल-कूद कर रहे हैं. मादा चीता आशा भी अपने शावकों से दूर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही है.
kumbh viral sadhvi harsha richariya news: प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी दी है. मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.
CM मोहन यादव ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले 51 हजार रुपए की राशि इन दंपतियों को भी दी जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को केंद्र, मध्य प्रदेश सरकार और उसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उस याचिका पर जवाब मांगा था, जिसमें निपटान स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों के निवासियों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए जोखिम का मुद्दा उठाया गया था.
भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर समिट में खाने की प्लेटों के लिए अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में दिख रहा है कि लंच के दौरान लोग प्लेटों को लूट रहे हैं, जिससे कई प्लेटें टूट गईं. इस अव्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा और X पर वीडियो पोस्ट कर तंज कसा.
सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए बागेश्वर धाम की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और अन्य जरूरी सामान दिए जा रहे हैं. मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे खुद को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयास करें. जब आप सफल होंगी, तो हमारा समाज और हमारा देश सफल होगा.
Bhopal Summit Food Mishap: एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गई थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेट लूटने लगे. इस दौरान हुई खींचतान में कई प्लेटें टूट भी गईं.
किसान का कहना है कि जिला प्रशासन से यह मांग इसलिए की गई, क्योंकि अगर दबंगों से रास्ता नहीं दिलवा सकते तो एक हेलिकॉप्टर ही दिलवा दो. ताकि खेत तक आना-जाना हो सके.