scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश

Mental tiredness photo

'पापा मुझे माफ करना, मेरी मौत की जिम्मेदार बीवी है'... मौत का FB Live, भोपाल में 'अतुल सुभाष' जैसा केस!

05 अप्रैल 2025

भोपाल में बेंगलुरु के अतुल सुभाष खुदकुशी जैसा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आत्महत्या से पहले फेसबुक लाइव करके अपनी बीवी और उसके परिजनों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक शख्स के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर

05 अप्रैल 2025

छतरपुर जिले के बीजावर में महिला के भेष में दुकान में चोरी करने वाले आरोपी शेख आजाद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है. चोरी की घटना CCTV में कैद हुई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है, जबकि उसका भाई अभी फरार है. अन्य चोरी मामलों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है.

सेक्स वर्कर्स को नहीं बनाया जाएगा आरोपी. (Photo: Getty Images)

अब सेक्स वर्कर महिला को नहीं बनाया जाएगा आरोपी... MP पुलिस मुख्यालय का आदेश!

05 अप्रैल 2025

मध्यप्रदेश में सेक्स वर्कर्स को लेकर एक बड़ा और संवेदनशील फैसला लिया गया है. राज्य के ढाबों और होटलों में चलने वाले कथित अनैतिक देह व्यापार के मामलों में अब सेक्स वर्कर्स को आरोपी नहीं बनाया जाएगा. यह आदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) की ओर से जारी हुआ है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुरूप है और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना. (Screengrab)

ग्वालियर में बहू का कहर..! सास को बाल पकड़कर पटका, बेरहमी से पीटा, पति को भी जमकर पिटवाया

05 अप्रैल 2025

ग्वालियर से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बहू ने पारिवारिक रिश्तों की सारी हदें पार करते हुए अपनी 70 वर्षीय सास को बेरहमी से पीट डाला. उसने अपने पिता और भाई को बुलाकर अपने पति की भी पिटाई करवाई. मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित मां-बेटे ने पुलिस से शिकायत की है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति और सास ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

04 अप्रैल 2025

ग्वालियर में एक महिला द्वारा जबरन वृद्धा आश्रम भेजने की जिद को लेकर पति और सास से मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित पति और उसकी बुजुर्ग मां ने इंदरगंज थाने की पुलिस को शिकायत दी है. मां और बेटे ने अब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

अनोखा प्रदर्शन, शिकायतों की पूंछ बनाकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा ग्रामीण

04 अप्रैल 2025

मध्यप्रदेश के भोपाल में पानी की समस्या को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन हुआ. इछावर तहसील के बिशनखेड़ी गांव के एक व्यक्ति ने सरकारी दफ्तरों में दी गई शिकायतों के पन्नों को जोड़कर शरीर पर पहन लिया और उन्हीं शिकायतों की पूंछ बनाकर जमीन पर लोटते हुए कमिश्नर के कार्यालय तक पहुंचे.

VIDEO: MP में रेंगते हुए शिकायत लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचा शख्स, जानें मामला

04 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. पानी की समस्या को लेकर प्रशासन की अनदेखी से परेशान इस शख्स ने सरकारी दफ्तरों में दी गई तमाम शिकायतों के पन्नों को जोड़कर शरीर पर पहन लिया. उन्हीं शिकायतों की पूंछ बनाई और जमीन पर लोटते हुए कमिश्नर के कार्यालय तक पहुंचा. देखें वीडियो.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जिस गांव में था पुलिस का था पहरा, वहां बंद कमरे में मिले पिता समेत बेटा-बेटी के शव

04 अप्रैल 2025

MP News: गांववालों का कहना है कि साकेत परिवार गड़रा कांड के बाद से ही सहमा हुआ था. पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का नतीजा हो सकता है.

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार. (फाइल फोटो)

'भारत की बात सुनाने वाली आवाज हो गई खामोश...' MP के नेताओं की मनोज कुमार को श्रद्धांजलि

04 अप्रैल 2025

मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए देशभक्ति, संस्कृति और जन चेतना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है. मध्य प्रदेश सरकार के शीर्ष नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रखी हिंदू गांव की आधारशिला.

बागेश्वर धाम में 'हिंदू गांव' पर छिड़ी रार, MP में अब 'मुस्लिम गांव' की मांग

04 अप्रैल 2025

India's First Hindu Village Story: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित गढ़ा में बनने वाला 'हिंदू गांव' अगले दो साल में तैयार होगा और इसमें 1000 परिवार बसाए जाएंगे. इस पहल को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन मिला है, जबकि कांग्रेस ने इसे देश की धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताकर विरोध जताया है.  

 इंदौर में साल 2023 की 30 मार्च हुआ था बड़ा हादसा. (फाइल फोटो)

इंदौर: 36 श्रद्धालुओं की मौत मामले में मंदिर ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारी बरी

04 अप्रैल 2025

2023 Indore temple tragedy: बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर को एक पुरानी बावड़ी पर अवैध रूप से बनाया गया था और 30 मार्च 2023 को जब यह रामनवमी मना रहे श्रद्धालुओं से भरा हुआ था, तब इसके ढहने से 21 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 36 लोगों की मौत हो गई थी. 

एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों की तादाद में ईसाई लोग.एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों की तादाद में ईसाई लोग.

जबलपुर: धर्मांतरण के आरोपों को लेकर धर्मगुरु के साथ मारपीट, सड़कों पर उतरा ईसाई समुदाय

04 अप्रैल 2025

MP News: धर्मांतरण के आरोपों को लेकर धर्मगुरु के साथ मारपीट से गुस्साया ईसाई समुदाय सड़कों पर उतर पड़ा. ईसाई समुदाय से जुड़े लोग सैकड़ों की तादाद में एसपी कार्यालय पहुंचे. रांझी थाने में ईसाई धर्मगुरु फादर डेविस जॉर्ज और अन्य के साथ हुई मारपीट पर आक्रोश जताया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवाज़ उठाई.

कथास्थल पर पसरा सन्नाटा.

'कभी भी बुलावा आ सकता है...', सच हो गई कथावाचक की भविष्यवाणी, साइलेंट अटैक से मौत

04 अप्रैल 2025

शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन पंडित राकेश व्यास ने श्रोताओं से भावपूर्ण अंदाज में कहा था, "भगवान के यहां से कभी भी बुलावा आ सकता है, एक दिन सभी को जाना ही है." उन्होंने शिवमहापुराण की कथा में उसी दिन भाव भरे प्रसंग में कहा था, "जिंदगी रंज-ओ-गम का मेला है. कल मैं रहूं या न रहूं, तुम रहो या न रहो, कथा का श्रवण कर लीजिए. राजा हो, रंक हो या फकीर, सभी को एक दिन जाना है."

Dhirendra Krishna Shastri laid Foundation of India's First Hindu Village in Bageshwar Dham Chhatarpur Madhya Pradesh

1000 परिवार रहेंगे, वैदिक संस्कृति पर जीवनशैली... बाबा बागेश्वर के हिंदू गांव में क्या-क्या होगा?

04 अप्रैल 2025

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और हर गांव में हिंदू धर्मावलंबी बनाने का काम शुरू होगा. यह अभियान इसी महीने शुरू होगा. इस अभियान के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो चुकी हैं.

सत्यम रजक

दिव्यांग कोटे से बने आबकारी सब-इंस्पेक्टर, अब बाइक चलाते फोटो वायरल

04 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सत्यम रजक पर उनके आबकारी सब इंस्पेक्टर के पद के लिए चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जब दिव्यांग कोटे से चयनित इस अधिकारी की बाइक चलाते हुए तस्वीरें वायरल हुईं. प्रिंस यादव ने सत्यम के चयन पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. सत्यम ने 'आजतक' को बताया कि उनकी दृष्टिबाधिता कोरोना काल के बाद शुरू हुई और उनका ड्राइविंग लाइसेंस 2017 में बना था. आरोप निजी स्वार्थ से प्रेरित हैं.

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो)

बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला हिंदू गांव, धीरेंद्र शास्त्री ने रखी आधारशिला

03 अप्रैल 2025

बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा. पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके अलावा करीब 50 लोग इस हिंदू ग्राम में घर बनाने के लिए आगे आए हैं.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

MP: खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग, जहरीली गैस से सभी की मौत

03 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश के खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस की वजह से इन लोगों का दम घुट गया जिसके बाद डूबने से उनकी जान चली गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 6 शवों को पहले ही बाहर निकाल लिया था लेकिन दो अन्य लोगों की बॉडी ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Satna: पति पर बैठकर पीटने वाली पत्नी की अजब कहानी

03 अप्रैल 2025

लोकेश और हर्षिता की शादी2023 में हुई थी. लोकेश का मानना था कि वह एक गरीब घर की लड़की से शादी करके खुशहाल जिंदगी जिएगा. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके रिश्ते में खटास आने लगी. रोज-रोज के झगड़े और मारपीट से बचने को लोकेश को एक अलग ही रास्ता अपनाना पड़ा. उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. फिर जो हुआ, उसने पत्नी की पोल भी खोल दी.

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव.

घरों से कबाड़ उठाने के लिए लॉन्च होगा स्पेशल ऐप, इंदौर नगर निगम की नई पहल

03 अप्रैल 2025

इस कबाड़ को उनके घरों से उठाने का शुल्क अगले कुछ दिनों में तय कर दिया जाएगा. भार्गव ने यह भी कहा कि नगर निगम इंदौर को 'सौर शहर' बनाने के लिए अभियान चला रहा है और अब तक शहर में इमारतों की छतों पर कुल 100 मेगावाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं. 

एक साथ हुआ 18 शवों का अंतिम संस्कार.

गुजरात पटाखा फैक्ट्री हादसा: MP में एक साथ हुआ 18 शवों का अंतिम संस्कार, बिलख पड़े परिजन

03 अप्रैल 2025

18 मजदूरों का अंतिम संस्कार एक साथ देवास जिले के नेमावर घाट पर नर्मदा नदी के किनारे किया गया. दो अन्य शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जिनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी.

भोपाल महापौर मालती राय ने बजट पेश किया.

MP: भोपाल नगर निगम का बजट पेश, प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर में बढ़ोतरी

03 अप्रैल 2025

Bhopal Nagar Nigam Budget: मेयर के मुताबिक इससे भोपाल के करीब साढ़े पांच लाख संपत्ति कर उपभोक्ता और ढाई लाख से ज्यादा नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर मामूली असर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement