scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश

चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम.

भारत रत्न नानाजी देशमुख राष्ट्रसेवी थे, PM मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर किया सच्चा सम्मान: अमित शाह

27 फरवरी 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सतना जिले के चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित किया. यह समारोह नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान में आयोजित किया गया था. 

भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा जलाने की तैयारी, SC ने दखल से किया इनकार

27 फरवरी 2025

सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में दायर याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया है. इस बीच, पीथमपुर में कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीथमपुर बचाव समिति ने ट्रायल रन रोकने की मांग की है और अनशन की चेतावनी दी है. प्रशासन ने तीन अलग-अलग तारीखों पर ट्रायल की योजना बनाई है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.

यूनियन कार्बाइड वेस्ट निपटान से SC ने झाड़ा पल्ला, प्रशासन के अगले कदम पर टिकी नजरें

27 फरवरी 2025

युनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया पीथमपुर में शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हस्तक्षेप से इनकार करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. प्रक्रिया में 17-18 घंटे लगेंगे. पहले चरण में 10 टन कचरा जलाया जाएगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम मौजूद है. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. कचरे को भस्मक में जलाने से पहले जांच की जाएगी. राख को लैंडफिल साइट में दबाया जाएगा. प्रशासन का दावा है कि प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.

पीथमपुर की रामकी एनवायरो में जलेगा कचरा.

MP: शुक्रवार सुबह से जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, लैंडफिल साइट में दफन होगी राख

27 फरवरी 2025

विशेषज्ञों ने बताया कि जिस भट्टी में कचरे को जलाना है, उसका तापमान 850 डिग्री तक लाने के लिए 12 घंटे पहले चालू करना होता है. इसलिए भट्टी को आज रात ही चालू कर दिया जाएगा. 3 दिन तक भट्टी जलेगी और कचरे को जलाकर राख करेगी. राख को लैंडफिल साइट में दफनाया जाएगा.

यूनियन कार्बाइड का केमिकल वेस्ट जलाने की योजना, पीथमपुर में सुरक्षा कड़ी

27 फरवरी 2025

भोपाल गैस त्रासदी के 39 साल बाद, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का केमिकल वेस्ट पीथमपुर में जलाने की तैयारी चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. साढ़े 300 मीट्रिक टन से अधिक कचरा लाया गया है. स्थानीय विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सरकार का दावा है कि कचरा अब जहरीला नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. देखें आज तक संवाददाता रविश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान.

रेलवे की बंपर कमाई... भोपाल स्टेशन पर महज 8 घंटे में वसूला ₹1.21 लाख जुर्माना

27 फरवरी 2025

भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 28 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई.

mp board exam paper leak fake news.jpg

क्या टेलीग्राम पर लीक हो गया MP 10वीं-12वीं का पेपर? क्राइम ब्रांच ने दी ये जानकारी

27 फरवरी 2025

MP 10th-12th Board Exam Paper Leak News: इंदौर में टेलीग्राम सोशल मैसेजिंग ऐप पर 10वीं और 12वीं के परीक्षा पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है. 

निर्माण की मजबूती को लेकर IIT इंदौर का शोध. (फोटो:ग्रॉक)

कंक्रीट में फूड वेस्ट मिलाने से बढ़ सकती है कंस्ट्रक्शन की मजबूती, IIT की रिसर्च

27 फरवरी 2025

IIT इंदौर के एक रिसर्च में कहा गया है कि खाद्य अपशिष्ट के साथ एक गैर रोगजनक बैक्टीरिया को मिलाकर इसे कंक्रीट में मिश्रित करने से निर्माण की ताकत दोगुनी हो सकती है और कार्बन उत्सर्जन में भी कटौती की जा सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने पीथमपुर में कचरा जलाने पर दायर याचिका की खारिज

27 फरवरी 2025

सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में दायर याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. इस बीच, पीथमपुर में कचरा जलाने की प्रक्रिया की शुरुवात की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी सुनिश्चित किए हैं.

पीथमपुर में कचरा निपटान यूनिट. (फोटो:aajtak)

MP: पीथमपुर में भोपाल के कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू, फैक्ट्री के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

27 फरवरी 2025

INITIATING WASTE DISPOSAL PROCESS: भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को कंटेनर से निकालने, उसकी जांच करने, उसे भस्मक तक ले जाने समेत भस्मक को गर्म करने और कचरे को भस्मक में जलाने के साथ ही लैंडफिल में उसे दबाने तक की प्रक्रिया की जाएगी. 

सिलेंडर से लीक गैस ने दीया जलाते ही पकड़ी आग.

सिलेंडर से गैस हो रही थी लीक, पूजा का दीया जलाया तो भड़की आग, 11 झुलसे

27 फरवरी 2025

MP News: आग से झुलसने वालों में पूजा करवाने आए 3 पंडित भी शामिल हैं. इनके अलावा, परिवार के 7 लोग और 1 हलवाई भी आगजनी में झुलसा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल का प्री-वेडिंग शूट.

शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी, मंगेतर अमानत संग बनारस में कराया प्री-वेडिंग शूट

27 फरवरी 2025

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है. राजस्थान के रहने वाले अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी Liberty के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

होली फेस्ट की परमिशन न मिली तो प्रिंसिपल को बना लिया बंधक, 4 छात्र नेता दोषी

27 फरवरी 2025

छात्रों ने 7 मार्च को 150 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ 'होलकर का होली उत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमें डीजे प्रदर्शन और 'रेन डांस' शामिल था. कॉलेज प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इससे भड़के छात्रों ने महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों समेत 150 लोगों को बंधक बना लिया.

कूनो पार्क प्रबंधन ने शेयर की चीतों की फोटो.

कूनो नदी में मस्ती करते ज्वाला और शावकों की मनमोहक तस्वीर कैमरे में कैद

27 फरवरी 2025

Kuno के खुले जंगल में कुल 12 चीते विचरण कर रहे हैं. इनमें आग,वायु और धीरा अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं. ज्वाला के शावक जंगल में सक्रिय हैं, और मां के साथ उछल-कूद कर रहे हैं. मादा चीता आशा भी अपने शावकों से दूर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही है.

हर्षा रिछारिया- फाइल फोटो

महाकुंभ में वायरल होने वाली ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, ये है कारण

26 फरवरी 2025

kumbh viral sadhvi harsha richariya news: प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी दी है. मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.

राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री.

बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव.. CM ने किया ₹51-51 हजार देने का ऐलान

26 फरवरी 2025

CM मोहन यादव ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले 51 हजार रुपए की राशि इन दंपतियों को भी दी जाएगी.

कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने की योजना है. (फाइल)

MP: यूनियन कार्बाइड का कचरा नष्ट करने को लेकर अगला कदम SC के निर्देशों पर निर्भर

26 फरवरी 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को केंद्र, मध्य प्रदेश सरकार और उसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उस याचिका पर जवाब मांगा था, जिसमें निपटान स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों के निवासियों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए जोखिम का मुद्दा उठाया गया था. 

खाने की प्लेटों पर टूट पड़े लोग

MP Global Investment Meet में खाने के लिए लड़ते दिखे लोग, धक्कामुक्की में टूटी कई प्लेटें, Video

26 फरवरी 2025

भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर समिट में खाने की प्लेटों के लिए अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में दिख रहा है कि लंच के दौरान लोग प्लेटों को लूट रहे हैं, जिससे कई प्लेटें टूट गईं. इस अव्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा और X पर वीडियो पोस्ट कर तंज कसा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुईं शामिल.

बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति मुर्मू ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

26 फरवरी 2025

सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए बागेश्वर धाम की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और अन्य जरूरी सामान दिए जा रहे हैं. मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे खुद को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयास करें. जब आप सफल होंगी, तो हमारा समाज और हमारा देश सफल होगा.

खाने की प्लेट के लिए मची धक्कामुक्की.

MP: इन्वेस्टर्स समिट में खाने के लिए मची लूट, धक्का-मुक्की में टूट गईं प्लेटें

26 फरवरी 2025

Bhopal Summit Food Mishap: एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गई थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेट लूटने लगे. इस दौरान हुई खींचतान में कई प्लेटें टूट भी गईं. 

युवा किसान ने कलेक्टर से की हेलीकॉप्टर की मांग.

'साहब... एक हेलिकॉप्टर ही दिला दो', किसान ने जनसुनवाई में रखी अनोखी मांग

26 फरवरी 2025

किसान का कहना है कि जिला प्रशासन से यह मांग इसलिए की गई, क्योंकि अगर दबंगों से रास्ता नहीं दिलवा सकते तो एक हेलिकॉप्टर ही दिलवा दो. ताकि खेत तक आना-जाना हो सके.

Advertisement
Advertisement