scorecardresearch
 

MP: गर्भवती को कंधे पर उठाकर 3KM पैदल चले एंबुलेंस कर्मचारी, ऐसे पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश के मंडला ले 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे हाई रिस्क प्रेगनेंसी पेशेंट को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों ने 3 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया.

Advertisement
X
एंबुलेंस कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल.
एंबुलेंस कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरीज को लेने 3Km पैदल चले एंबुलेंस कर्मचारी
  • मरीज को कंधे पर उठाकर पहुंचाया एंबुलेंस तक

मध्य प्रदेश के मंडला में 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. मामला घुघरी ब्लॉक के बेहरा टोला गांव का है.

Advertisement

108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया, उनकी टीम को एक केस मिला, जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पेशेंट को बेहरा टोला गांव से स्वास्थ्य केंद्र लाना था. जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रास्ता बेहद खराब था. वहां एंबुलेंस नहीं जा सकती थी. लेकिन मरीज को लाना भी काफी जरूरी था.

उन्होंने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए एंबुलेंस कर्मचारी गांव के लिए पैदल ही रवाना हो गए. वहां देखा कि स्ट्रेचर से महिला को लाना भी सही नहीं रहेगा. इसलिए कर्मकारियों ने महिला को खटिया को रस्सी से बांस के साथ बांधा. फिर उसे कंधे पर लटकाकर 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया. ग्रामीणों ने भी उनकी इस काम में काफी मदद की.फिर महिला को एंबुलेंस से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी और फिर जिला चिकित्सालय लाया गया. देखें Video: 

Advertisement

इस काम के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा के पायलट कोमल कार्तिकेय, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजेश छांटा और को-पायलट योगेंद्र राजपूत की खूब तारीफ हो रही है. 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस कंपनी अपने कर्मचारियों के इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करने की बात कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement