मध्य प्रदेश के खरगोन में देशभर में प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सियाराम बाबा ने बुधवार सुबह करीब 5 बजे देहत्याग दी. बाबा के शरीर त्यागने की सूचना मिलने पर निमाड़ सहित देशभर के श्रद्धालुओं में शोक और निराशा छा गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के आश्रम अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर सियाराम बाबा के लाखों फॉलोअर्स हैं. बाबा के दर्शन करने के लिए दिल्ली, मुंबई सहित देश भर के श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं.
जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर कसरावद तहसील के तेली भट्यान आश्रम में निमाड़ के प्रसिद्ध और देशभर में ख्याति प्राप्त 110 वर्षीय सियाराम बाबा ने सुबह करीब 5 बजे देह त्याग दी. सोशल मीडिया पर जैसे ही बाबा के देह त्यागने की सूचना मिलने पर लाखों श्रद्धालुओं में शोक की लहर छा गई. सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए भट्यान आश्रम के लिए रवाना हो गए.
बाबा पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी.
इंदौर एमवायएच और खरगोन के डॉक्टरों की टीम आश्रम में ही बाबा के उपचार में लगी हुई थी. बाबा को निमोनिया होने से उनका इलाज किया जा रहा था. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस सिसौदिया ने बाबा के निधन की पुष्टि की है.